Home Blog Page 2

Ms Word क्या है? What is Ms Word in Hindi

0

दोस्तों, इस पोस्ट में Ms Word के बारे में जाननेवाले है. Ms Word का पूरा नाम Microsoft Word है.

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को हम नॉर्मल्ली word, Ms Word और Winword भी कहते है. Ms Word एक माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एप्लीकेशन प्रोग्राम है. Ms word को 1983 में Microsoft Office में रिलीज किया गया था. १९८३ में Ms Word को Richard Brodie और Charles Simonyi ने UNIX operating system के लिए डेवेलोप किया था. Ms Word in Hindi

what is ms word in hindi

Ms Word अभी Microsoft Windows, Apple macOS, Android और Apple iOS इन ऑपरेटिंग सिस्टम(operating system) में उपलब्ध है. वर्ड को हम WINE के की मदद से Linux ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) में भी यूज कर सकते है.

Microsoft Word का यूज क्या है? Use Of Microsoft Word in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की सहायता लेकर हम प्रोफेशनल डाक्यूमेंट्स, रिपोर्ट्स, लेटर्स और resume बना सकते है. साथ ही साथ वर्ड में हमें कई सारे एडिशनल फीचर्स मिलते है. जिसमे हम हमारे डाक्यूमेंट्स में कुछ स्पेलिंग या ग्रामर की गलतिया को ढूंढ़कर उसे सुधर सकते है.

हमारे document में मौजूद text पर हम formatting कर सकते है. जिसमे हम text का font, color, font size, text case चेंज कर सकते है. वर्ड डॉक्यूमेंट इमेजेस और HTML Programming languages को भी सपोर्ट करता है. Ms Word में हमें Advance Page Layout, Mailing जैसे और भी कई सारे ऑप्शन्स मिलते है जिससे हम हमारे डाक्यूमेंट्स को और भी प्रोफेशनल बना सकते है.

Ms Word को कैसे स्टार्ट करे | How to Start Ms Word (Know in Hindi)

अगर आपने आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में Microsoft Office के पॅकेज को इनस्टॉल किया हो तो आप Ms word को Start Menu से एक्सेस कर सकते है. आप Microsoft Word को बिना माउस का यूज किये भी ओपन कर सकते है. उसके लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे.

#Steps :

  • कीबोर्ड के ऊपर मौजूद Windows + R किज को प्रेस कीजिये।
  • उसके बाद स्क्रीनपर Run Cmd का डायलॉग बॉक्स ओपन होगा।
  • उस डायलॉग बॉक्स मे सर्च बॉक्स में winword टाइप करके कीबोर्ड के ऊपर की Enter किज को प्रेस कीजिये।
  • आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में Ms Word ओपन हो जायेगा।

Ms Word एडिटर कैसा दिखता है? | What does the Ms Word editor look like.

Ms Word की एडिटर की विंडोज कुछ इस तरह दिखती है.

Microsoft Word किस प्रकार की फ़ाइलें बना और उपयोग कर सकता है? What type of files can Microsoft Word create and use

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के पुराने वर्जन में वर्ड की डॉक्यूमेंट फ़ाइल .doc एक्सटेंशन में सेव होती थी. पर अब कई नए वर्जन में डॉक्यूमेंट फ़ाइल का एक्सटेंशन .docx से सेव होती है.

इससे अलावा हम वर्ड की डॉक्यूमेंट फ़ाइल को निचे दिए हुए एक्सटेंशन्स के साथ भी सेव्ह कर सकते है –

  • .doc, .docm, .docx
  • .dot, .dotm, .dotx
  • .htm, .html
  • .mht, .mhtml
  • .odt
  • .pdf
  • .rtf
  • .txt
  • .wps
  • .xps
  • .xml

Microsoft Word के कौन कौनसे वर्जन्स उपलब्ध है? What are the different versions of Microsoft Word.

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड लॉन्च होने के बाद उसमे लगातार कई सारे अपडेट्स आये. उन सारे अपडेट्स को निचे mention किया है.

  • Word 1.0, released in 1983
  • Word 1.1, released in 1990
  • Word 2.0, released in 1991
  • Word 6.0, released in 1993
  • Word 95, released in 1995
  • Word 97, released in 1997
  • Word 98, released in 1998
  • word 2000, released in 1999
  • Word 2002, released in 2001
  • word 2003, released in 2003
  • Word 2007, released in 2006
  • Word 2010, released in 2010
  • Word 2013, released in 2013
  • Word 2016 and Office 365, released in 2016
  • Word 2019, released in 2018

Que. What is Operating system in Hindi? ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

Operating System याने OS यूजर और कंप्यूटर के बिच में यूजरफ्रेंडली इंटरफ़ेस बनाकर देता है. ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बिच कनेक्शन रखता है.

Que. What is WINE in Hindi? (Wine क्या है ?)

WINE एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है, जिसकी मदद से Microsoft Windows के सभी प्रोग्राम्स को हम Linux ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज कर सकते है. Wine को 1993 में डेवेलोप किया गया था.

Complete Ms Word Tutorial For Beginners in Hindi by Learn More

Join Ms Word Certification Course at cheapest price – Join Now

आशा है की, आपको Ms Word की यह पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आप ऐसेही Ms Office की और पोस्ट पढ़ना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे.

Microsoft Office क्या है? What is Microsoft Office in Hindi?

0

दोस्तों, इस पोस्ट में Ms-Office याने Microsoft Office के बारे में जाननेवाले है. Ms-Office में क्या है? इसमें कौन-कौनसे ऍप्लिकेशन्स आते है.  माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के फायदे कौन-कौन से है?

कंप्यूटर से पहले ऑफिस के कई सारे कामों की टिपण्णी कागदो(पेपर्स) पर हुआ करती थी. कंप्यूटर डेवलप होने के बाद धीरे धीरे कई सारे काम आसान होने लगे. पर Microsoft Office लॉन्च होने के बाद ऑफिसेस के कामो में और भी ज्यादा बदलाव आये. Ms Office in Hindi

एम एस ऑफिस क्या है? – Trends Hindi

Microsoft Office क्या है? What is Microsoft Office in Hindi?

Ms-Office का पूरा नाम Microsoft Office है. Ms-Office ऑफिस में काम आनेवाले कई सारे ऍप्लिकेशन्स की सेटअप फ़ाइल है. एमएस ऑफिस को Microsoft Corporation द्वारा 1990 में लॉन्च किया गया था.

Ms Office एक ऐसा कम्प्लीट सॉफ्टवेयर पॅकेज है, जो हरएक कंप्यूटर यूजर की बेसिक जरूरतों से एडवांस जरूरतों को पूरा कर देता है. और उन्हें आसान बना देता है. Microsoft Office का यूज ऑफिसेस,  घर में, विद्यार्थियों कर सकते है.  जरुरत के अनुसार Ms Office के अलग अलग वर्जन्स भी आज के दिन में उपलब्ध है.

Ms Office कंप्यूटर यूजर्स में सबसे ज्यादा पसंद किये जानेवाला सॉफ्टवेयर है. नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेते वक्त ही अब उसमे एम एस ऑफिस को इनस्टॉल करके देते है.

Ms Office में हमें कौन कौनसे प्रोग्राम मिलते है ? Which Programs we get with Ms Office in Hindi

Ms Office के सॉफ्टवेयर पैकेज में हमें जो ऍप्लिकेशन्स मिलते है और जिनका हम ज्यादातर यूज करते है वो सॉफ्टवेयर्स है –

  • वर्ड (Microsoft Word)
  • एक्सेल (Microsoft Excel)
  • पॉवरपॉइंट (PowerPoint)
  • वननोट (OneNote)
  • आउटलुक (Outlook)
  • पब्लिशर (Publisher)
  • एक्सेस (Access)

तो चलिए, इन सभी ऍप्लिकेशन्स के बारे में अब हम शॉर्ट में जान लेते है.

Word :- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का यूज करके हम अलग अलग डॉक्युमेंट्स को बना सकते है, फ्लायर्स , Resumes, Certificates,  रिपोर्ट्स, ब्राउचर्स को भी बना सकते है.

Excel :- Ms Office में हम Excel को सबसे पावरफुल एप्लीकेशन भी कह सकते है.  Excel की मदद से हम statistical data को store करके उसे Organize और Manipulate भी कर सकते है. साथ ही साथ Excel Sheets में Daily Reports भी बना सकते हो.

PowerPoint :- पॉवरपॉइंट का यूज करके आप आपके स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या आपके किसी भी तरह के प्रोडक्ट के लिए अच्छा प्रेजेंटेशन(Presentation) बना सकते हो.  

OneNote :-  Pictures, स्क्रीनशॉट्स, ऑडियो क्लिप, नोट्स जैसे बहुत सारे डाटा का व्यवस्थापन हम वननोट की मदद से कर सकते है.

Outlook :-  Outlook की मदद से हम हमारे emails, calenders, To-do list और Contact list को मैनेज कर सकते है.

Publisher :- पब्लिशर का यूज करके हम Business card, Calendar, Book, Newsletters को  डिज़ाइन कर सकते है.

Access :-  एम एस एक्सेस एक डाटाबेस से संबधित ms office का ऍप्लिकेशन है. जिसमे हम Forms, Tables, Reports बनाने की सुविधाएं मिलती है.

अब तक हमने Microsoft Office क्या है? और उसमे कौन-कौनसे ऍप्लिकेशन्स होते है इसके बारे में जान लिया है. तो अब हम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के इतिहास के बारे में संक्षिप्त में जान लेते है.

Ms Office का इतिहास | History of Microsoft Office in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को सबसे पहले 1989 में Microsoft Corporation द्वारा लॉन्च किया गया. यह वर्ज़न MAC operating system के लिए था. उसके बाद 1990 में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows(विंडोज) के लिए नया वर्ज़न लाया. अभी Microsoft Office 2019 ये Ms Office का लेटेस्ट वर्जन है.

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को C और C++ Programming Language में डेवेलोप किया गया है. एम एस ऑफिस के सबसे पहले वर्जन में वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट इतने ही एप्पलीकेशन थे. अब Ms Office में कई सारे ऍप्लिकेशन्स ऐड हो चुके है. [history of ms office in hindi]

Microsoft Office के फायदे । Advantages of Microsoft Office in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सभी प्रोग्राम यूज करने के लिए आसान है. जिन्हें हम आसानी से सिख सकते है.

एम एस ऑफिस के हर प्रोग्राम का यूजर इंटरफेस बहुत अच्छा है. और इसके सभी प्रोग्राम के कई ऑप्शन्स सभी प्रोग्राम में सिमिलर है.

Ms Office में एक ही पैकेज में ऑफिस के लिए जरूरी कई सारे प्रोग्राम्स मिलते है.

Read Now : 11 Powerful Microsoft Word Tips And Tricks In Hindi 2022 | MS Word Tips In Hindi

Ms Office के सभी वर्जन की लिस्ट । Microsoft Office Version List

Ms office 1.0 लॉंच होने के बाद उसमें काफी सारे लगातार अपडेट्स आये. हर नए वर्जन में नए नए प्रोग्राम्स ऐड हुए. उसमे काफी सारे नए नए ऑप्शन्स भी ऐड हुये. नीचे ms-office के version और उनके लॉन्चिंग का साल दिया है.

  • 1990 – MS Office 1.0
  • 1992 – MS Office 3.0
  • 1995 – MS Office 95
  • 1997 – MS Office 97
  • 2000 – MS Office 2000
  • 2002 – MS Office 2002
  • 2003 – MS Office 2003
  • 2007 – MS Office 2007
  • 2010 – MS Office 2010
  • 2013 – MS Office 2013
  • 2016 – MS Office 2016
  • 2019 – MS Office 2019

उम्मीद करता हु, आज की ms office की यह पोस्ट पसंद आयी होगी.

Read More About :

कम्प्यूटर सीखना है, तो चलिए सतीश सर के साथ कम्प्यूटर सिखते है. यहाँ क्लिक करके अभी सतीश सर के कोर्स को जॉइन करे.

8 Best Blogging Tools for WordPress Website and Blogs (हिंदी में)

0

दोस्तों, जैसे हम अब आपके लिए ब्लॉगिंग के विषय पर अलग अलग पोस्ट लिख रहे है. उसमें से ही यह 8 Best Blogging Tools for Blogs टॉपिक पर यह पोस्ट Trends Hindi पर लेकर आये है.

अगर आप इन Blogging Tools का यूज आपके WordPress Blog में करते हो तो, आपकी ब्लॉग पोस्ट का SEO Score बढ़ेगा, कुछ Tools का यूज करके आप आपका टाइम को भी बचा सकते हो.

तो चलिए , उन 8 Blogging Tools पोस्ट के बारे में जान लेते है. [in Hindi]

8 Best Blogging Tools

8 Best Blogging Tools for WordPress Website and Blogs |

Canva

Canva ब्लॉग्गिंग करनेवालों के लिए एक बेस्ट टूल(वेबसाइट) है, जिसकी मदद से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कस्टम इमेजेस बना सकते हैं. इस Tools से ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए Attractive Thumbnails को डिज़ाइन कर सकते है.

Canva पर हमें काफी सारी फ्री टेम्पेलेट्स भी मिलती है, जिनका यूज करके हम अपना समय भी बचा सकते है. साथ ही साथ ब्लॉग्गिंग के साथ आप अपना कोई फिजिकल या डिजिटल प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कर रहे हो तो Canva पर आपको फ्री में ऑफर्स टेम्पलेट भी मिलती है.

Grammarly

Grammarly टूल ब्लॉग्गिंग करने वालो के लिए महत्वपूर्ण टूल है. इस टूल की सहायता से हमारी ब्लॉग पोस्ट की grammar को सुधार सकते है. यह टूल हमारे Article में spelling mistakes को identify करके उसे सुधारने में हमारी मदद करता है. | 8 Best Blogging Tools in Hindi |

Yoast SEO

हर ब्लॉगर ब्लॉग आर्टिकल लिखते वक्त उस आर्टिकल का SEO याने Search Engine Optimization कैसे बेस्ट हो सकता है. इसके ऊपर ध्यान देता है. इससे उसकी ब्लॉग पोस्ट किसी भी ब्राउज़र rank होने में काफी मदद मिलती है.

Yoast SEO टूल/प्लगइन हमें ब्लॉग लिखते समय हमारे आर्टिकल का Title कैसे होना चाहिए, आर्टिकल्स में सही से keywords का इस्तेमाल हुआ है या नहीं।। इसकी जानकारी देता है.

Yoast SEO यूज करने के लिए आसान टूल है. इस टूल्स द्वारा दिए हुए सभी टिप्स फॉलो करके आप आपकी ब्लॉग पोस्ट, पेज और वेबसाइट का SEO स्कोर बड़ा सकते हो. Yoast SEO के खरीदकर हम उसके pro फीचर्स का लाभ सकते है.

Rank Math

Rankmath यह टूल(Plugin) का यूज भी वेबसाइट, ब्लॉग पोस्ट, और ब्लॉग पेज का SEO improve करने के लिए किया जाता है. यह टूल लगभग Yoast SEO की तरह काम करता है.

Rankmath हमें SEO से रिलेटेड काफी टिप्स प्रदान करता है. WordPress वेबसाइट पर हम इसके फ्री वर्जन यूज कर सकते हो. इसका paid वर्जन भी है. उस pro वर्जन को यूज करने के लिए हमें उसे खरीदना पड़ता है.

Ahrefs

आपको आपकी ब्लॉग पोस्ट का SEO अच्छा करना हो तो आपको ब्लॉग आर्टिकल्स में सही Keywords को ऐड करना पड़ता है. Ahrefs यह वेबसाइट है. Ahrefs टूल्स का यूज करके आप इन्ही keywords को find कर सकते है. Ahrefs टूल्स हमें ज्यादा ट्रैफिकवाले और रैंकिंग के लिए कम difficulty वाले keywords को सर्च करके देता है.

यह टूल का यूज करने के लिए हमें उसका सब्सक्रिप्शन लेना होता है. पर स्टार्टिंग में हमें इस टूल की फ्री ट्रायल भी मिलती है.

My Stock Photos

My Stock Photos यह एक वेबसाइट है. जिसपर कई सारे इमेजेस को अपलोड किया गया है. अगर आप अपनी पोस्ट में कॉपीराइट फ्री इमेजेस को ऐड करना चाहते हो तो आप इस वेबसाइट से इमेजेस को फ्री डाउनलोड कर सकते हो और अपनी ब्लॉग पोस्ट में ऐड कर सकते हो. | 8 Best Blogging Tools in Hindi |

Design Hill

Design Hill यह भी एक वेबसाइट पर हमें काफी सारी इमेजेस फ्री मिलती है. इस टूल का और एक फायदा ये है की, इस वेबसाइट पर हमारे हिसाब से इमेजेस डिजाइन भी कर सकते है. जैसे thumbnails, Logo, etc.,

यह टूल यूज कर ने के लिए इतना आसान है की इसके लिए आपको कोई टेक्निकल नॉलेज जरुरत भी नहीं।

Live Chat

इस टूल का यूज ज्यादातर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लाइव टेक्निकल सपोर्ट के लिए किया जाता है. Live Chat टूल को आप आपकी वेबसाइट पर विजिट करनेवाले विज़िटर्स साथ live chat कर सकते है.

Live Chat एक wordpress plugin है.

5 Best Free Blogging Platforms in India | फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म्स की जानकारी [हिंदी में]

उम्मीद करता हु की आपको यह 8 Best Blogging Tools in Hindi ब्लॉग्गिंग टूल्स आपके ब्लॉग्गिंग करिअर में फायदेमंद होंगे। अगर आप ब्लॉग्गिंग के रिलेटेड कुछ भी नयी जानकारी जानना चाहते हो तो हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये। हम जल्द से जल्द उसके ऊपर ब्लॉग पोस्ट trends hindi वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।

Web Hosting Kya Hai? | What Is Web Hosting & Why It Is Important | Blog Guide 2022

Best Platform to Learn Online Computer courses with certificate

Top 10 Indian Bloggers & Their Earnings | इंडिया के टॉप 10 ब्लॉगर्स और उनकी ब्लॉग्गिंग से होनेवाली कमाई [in Hindi]

0

इस पोस्ट में हम इंडिया के top 10 indian bloggers के बारे में जानकारी देनेवाले है. साथ ही साथ उनकी ब्लॉगिंग से और अन्य माध्यमों से होनेवाली कमाई को बतानेवाले है. ऐसे कई सारे इंडियन ब्लॉगर्स है, जो blogging से पैसे कमा कर अपना जीवन बिता रहे है.

Top 10 Indian Bloggers
Top 10 Indian Bloggers | इंडिया के टॉप 10 ब्लॉगर्स और उनकी ब्लॉग्गिंग से होनेवाली कमाई [in Hindi]

मै 100% sure हु की, आपने कभी न कभी इन टॉप ब्लॉगर्स की साइट्स(top bloggers sites) को विजिट किया होगा। इनकी वेबसाइट पर लाखो लोग विजिट करते है. यह सभी top 10 indian bloggers अब नए ब्लॉगर्स लिए inspiration बन चुके है.

यह पोस्ट लिखने का मकसद यही है की, यह top bloggers सभी के लिए inspiration बने.

ब्लॉगिंग करने लिए कोई बंधन नहीं है, आप कौनसा भी टॉपिक को सिलेक्ट करके ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हो. टेक्नोलॉजी से लेकर टिप्स & ट्रिक्स, हेल्थ, शिक्षा, ट्रैवेलिंग और ब्लॉगिंग टिप्स पर भी ब्लॉगिंग कर सकते हो. अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे कुछ भी आयडिया नहीं है तो पहले यह पोस्ट जरूर पढ़े.

[ ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए |Earn Money from Blogging in 2021 ]

Top 10 Indian Bloggers and Their Earn from Blogging | इंडिया के टॉप 10 ब्लॉगर और ब्लॉगिंग से उनकी कमाई

यह जानकारी रिसर्चपर आधारित है, इसमें बदलाव हो सकते है. मैंने अपनी तरफ से आपके लिए बेस्ट information कलेक्ट करने की कोशिश की है. (निचे दी हुए सभी ब्लॉगर्स की कमाई का प्राथमिक सोर्स affilate marketing है.) top 10 indian bloggers information in hindi

ब्लॉगर ब्लॉग वेबसाइटकमाई/महीना
अमित अग्रवालlabnol.org $60,000
हर्ष अग्रवाल shoutmeloud.com $52,434
फैसल फारूकी mouthshut.com $50,000
श्रद्धा शर्मा yourstory.com $30,000
वरुण कृष्णन fonearena.com $22,000
श्रीनिवास तामड़ा 9lessons.info $20,000
आशीष सिन्हा nextbigwhat.com $18,000
अरुण प्रभुदेसाई trak.in $15,000
जसपाल सिंग savedelete.com $8,000
अमित भवानी amitbhawani.com $14,115

तो चलिए इन सभी ब्लॉगर्स के बारे में जान लेते है.

Amit Agrawal (अमित अग्रवाल)

अमित अग्रवाल इंडिया के नंबर 1 ब्लॉगर बन चुके है. वो 60 हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे उनके ब्लॉग साईट से कमाते है.

अमित अग्रवाल इंडिया के पहले ऐसे ब्लॉगर है जिन्होंने Professional Blogger बनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. उन्होंने Computer Science में डिग्री complete की है. और वो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग लिखते है.

ब्लॉग वेबसाइट : labnol.org

Earning Sources : Adsense, Affilate Income, Paid Adevertisement

[Affilate Income कैसे होती है ? – कम्पनियो प्रोडक्ट को प्रोमोट करके उनसे हर एक सेल पर कुछ कमीशन मिलता है ]

Harsh Agrawal (हर्ष अग्रवाल)

हर्ष अग्रवाल का नाम भी इंडिया के टॉप ब्लॉगर्स में से सबसे ऊपर लिया जाता है. इनके ब्लॉग का नाम Shoutmeloud.com है जिससे वो हरमहीने 52 हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे कमाते है.

हर्ष अग्रवाल सर ने शारदा यूनिवर्सिटी से information technology में B.Tech की डिग्री ली है. इन्होने भी अपने रेग्युलर जॉब और ब्लॉगिंग में से Blogging को चुना है. वो Shout Me Loud पर दिसंबर 2008 से काम कर रहे है.

ब्लॉग वेबसाइट : shoutmeloud.com

Earning Sources : Adsense, Affilate Income, Paid Adevertisement

[ Adsense क्या है ? – Google Adsense Google द्वारा चलाया जाने वाला एक प्रोग्राम है जो आपको अपने ब्लॉग, YouTube चैनल और वेबसाइट को monetise करता है. जिससे आप अपने वेबसाइट, ब्लॉग और Youtube चैनल से पैसे कमा सकते है। ]

Faisal Farooqui (फैसल फारूकी)

फैसल फारूकी इन्डिया के साधारण फैमिली से आते है। उन्होंने Binghamton University से BSc. की डिग्री complete की है.

सन 2000 में वो इण्डिया में वापस आये और Mouthshut को लांच किया। Mouthshut.com यह एक रिसर्च और सर्विस पोर्टल है.

वेबसाइट : Mouthshut.com

[ 5 Best Free Blogging Platforms in India | फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म्स की जानकारी [हिंदी में] ]

Shradha Sharma (श्रद्धा शर्मा )

श्रद्धा शर्मा एक महिला ब्लॉगर है. जिन्होंने 2008 में Yourstory.com को लॉन्च किया था. और उससे वो हरमहीने ३० हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे कमाते है.

श्रद्धा शर्मा ने दिल्ली युनिवर्सिटी से अपनी डिग्री और मास्टर डिग्री पूरी की है. वो 2006-2007 में The Times of India में Brand Advisor की नौकरी की है.

YourStory पर सक्सेसफुल Entrepreneurs, Leaders and Founders की स्टोरीज उपलब्ध है.

ब्लॉग वेबसाइट : YourStory.com

Varun Krishnan (वरुण कृष्णन)

वरुण कृष्णन का जन्म चेन्नई, तमिळनाडु में हुआ था. वो प्रोफेशन से इंजीनियर है. उन्होंने FoneArena को 2005 में लांच किया। FoneArena ब्लॉग वेबसाइट पर वो मोबाईल फोन्स लिखते है.

FoneArena ब्लॉग से वरुण कृष्णन हर महीने २२ हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे कमाते है.

ब्लॉग वेबसाइट : FoneArena.com

Srinivas Tamada (श्रीनिवास तामड़ा)

श्रीनिवास तामड़ा का जन्म हैदराबाद, तेलंगना में हुआ था. वो famous education ब्लॉग 9Lessons को चलाते है. 9lessons ब्लॉग पर प्रोग्रामिंग और वेब डिज़ाइनिंग से संबधित पोस्ट है.

9lessons.info से श्रीनिवास तामड़ा हरमहीने २० हजार डॉलर्स से भी अधिक पैसा कमाते है.

ब्लॉग वेबसाइट : 9lessons.info

top 10 indian bloggers information in hindi

Ashish Sinha (आशीष सिन्हा)

आशीष सिन्हा ने फिजिक्स में अपना ग्रॅज्युएशन पूरा किया है. और Forest Management में पोस्ट ग्रॅज्युएशन की डिग्री ली है.

आशीष सिन्हा ने Yahoo और IBM जैसी कंपनियों में भी काम किया है. २००७ में उन्होंने Pluggd नाम से खुद का ब्लॉग स्टार्ट किया। और 2012 में NextBigWhat.com से अपने ब्लॉग को rebrand किया।

NextBigwhat ब्लॉग पर tech, startups और Entrepreneurship से रिलेटेड पोस्ट उपलब्ध है. NextBigWhat से आशीष सिन्हा हरमहीने 18 हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे कमाते है.

ब्लॉग वेबसाइट : NextBigWhat.com

Arun Prabhudesai (अरुण प्रभुदेसाई)

अरुण प्रभुदेसाई Trak.in ब्लॉग वेबसाइट के founder है. Trak.in ब्लॉग पर Technology, telecom, Internet और Mobile से संबधित पोस्ट अपलोड किये जाते है.

अरुण प्रभुदेसाई ने 2007 में Trak.in ब्लॉग वेबसाइट को लॉच किया था. उससे वो हरमहीने 15 हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे कमाते है.

ब्लॉग वेबसाइट : Trak.in top 10 indian bloggers information in hindi

Amit Bhawani (अमित भवानी)

अमित भवानी ने 2007 में ब्लॉग्गिंग को अपना करिअर चुना। और amitbhawani.com नाम से ब्लॉग वेबसाइट बनाई। और उसपर टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ब्लॉगिंग, SEO, इंडिया, etc टॉपिक्स पर ब्लॉग लिखने स्टार्ट किये।

amitbhawani.com से अमित भवानी हर महीने १५ हजार डॉलर्स से भी अधिक पैसा कमाते है.

ब्लॉग वेबसाइट : amitbhawani.com

[SEO का फुलफॉर्म Search Engine Optimization ]

Jaspal Singh (जसपाल सिंग)

जसपाल सिंग प्रोफेशन से मैकेनिकल इंजीनियर है. वो savedelete.com ब्लॉग साईट के founder है. SaveDelete साइट पर वो internet tips, software, computer के संबधित पोस्ट उपलब्ध है.

SaveDelete.com से जसपाल सिंग हरमहीने ८ हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे कमाते है.

ब्लॉग वेबसाइट : SaveDelete.com

ऐसेही ब्लॉगिंग के संबधित हम Trends Hindi पर नयी नयी पोस्ट लेकर आनेवाले है. इसिलए निचे दिए हुए नोटिफिकेशन आइकॉन पर क्लिक करके फ्री में हमारे हर नयी पोस्ट की नोटिफिकेशन सबस्क्राइब करके अपने मोबाईल, डेस्कटॉप पर सबसे पहले हमारी पोस्ट को पढ़े…

कम्प्यूटर सीखना है, तो चलिए सतीश सर के साथ कम्प्यूटर सिखते है. यहाँ क्लिक करके अभी सतीश सर के कोर्स को जॉइन करे.

5 Best Free Blogging Platforms in India | फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म्स की जानकारी [हिंदी में]

0

आप Best Free Blogging Platforms in India को सर्च करके इस पोस्ट पर आये है. तो मै समज़ सकता हु की आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ न कुछ तो जानकारी है. और आप नए है तो आपको कुछ डरने के जरुरत नहीं है, आप हमारी ब्लॉग्गिंग बेसिक जानकारी वाली पोस्ट पढ़कर फिर से इस पोस्ट को कंटिन्यू कर सकते हो.

ब्लॉग्गिंग की जानकारी आपको लेनी है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हो. इस साइटपर हम blogging से रिलेटेड नयी नयी पोस्ट लेकर आते है.

5 Best Free Blogging Platforms in  India
Free Blogging Platforms in India

वैसे तो दुनिया में कई सारे free blogging platforms मौजूद है. और हम उनपर अपना अकाउंट बनाकर उसे किसी भी देश(Country) से एक्सेस कर सकते है. इसमें से हम आपको कुछ Top Free Blogging sites के बारे में बताएँगे।

इन साइट्स में से आप किसी भी एक प्लेटफार्म को चुनकर ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते हो. और सबसे अच्छी बात यह है की यह ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म्स का ऍप्लिकेशन भी है. जिसकी वजह से आप ब्लॉगिंग अपने मोबाईल (स्मार्टफोन) से भी कर सकते हो.

तो चलिए जान लेते है, उन free blogging platform in hindi के बारे में.

Best Free Blogging Platforms in India

अगर आपको पता नहीं है, की आप किस टॉपिक पर ब्लॉग लिखनेवाले है? या ट्रायल के लिए आपको ब्लॉग लिखने की प्रैक्टिस करनी है. इस वक्त आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने से पहले कुछ पैसे इन्वेस्ट नहीं करना चाहते, डोमेन के लिए या वेबहोस्टिंग लेने के लिए. उस वक्त आप इन ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म पर फ्री में ट्रायल ले सकते है.

इस पोस्ट में हम जिन Top 5 free Blogging sites in India के बारे में जाननेवाले है…

वह Free Blogging Platforms है –

1. Blogger.com

2. WordPress.com

3. Tumblr.com

4. Medium.com

5. Linkedin.com

तो चलिए इन सभी प्लेटफार्म की बेसिक जानकारी लेते है.

5 Best Blogging Sites in India [Free]

Blogger.com

सबसे पहले मैं आपको इन सभी Best Blogging Platforms in Hindi से आपको Blogger.com को ही Suggest करूँगा। इस free Blogging platform को गूगल ने लॉन्च किया है. इस प्लेटफार्म पर आप किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाकर उसपर पोस्ट लिख सकते हो.

Blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको सिर्फ इस साइट पर Sign up करना है. signup करने के बाद कुछ बेसिक स्टेप्स को पूरा करके उसी दिन से आप उस ब्लॉग पर पोस्ट को अपलोड कर सकते हो. और दोस्तों साथ शेअर भी कर सकते हो.

Blogger पर अपना ब्लॉग बनाने के बाद yourname.blogspot.com से आपकी ब्लॉगिंग वेबसाइट बन जाएगी। Blogger में हमे एक अच्छा फीचर मिलता है की हम अपने ब्लॉग साइट पर कस्टम डोमेननेम भी लगवा सकते है.

अगर आप ब्लॉगिंग के बारे मे अधिक जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें – ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए | Earn Money from Blogging in 2021

WordPress.com

यह प्लेटफॉर्म भी लगभग blogger.com जैसा है. इसमें भी आपको पहले Sign Up करना होता है. wordpress.com दूसरा ऐसा फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है. जिसे ज्यादातर लोग यूज करते है.

वर्डप्रेस को automatic company द्वारा लॉन्च किया गया है. WordPress का एक paid version भी है वो है wordpress.org. wordpress.org को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है. इसमें हमें कई सारे Customization भी मिलते है. आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर Free में ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते हो.

Tumblr.com

2007 में डेविड कार्प ने Tumblr.com को लांच किया। अभी यह प्लेटफार्म 18 भाषाओं में उपलब्ध है. Tumblr.com मायक्रोब्लॉग्गिंग के लिए परफेक्ट प्लेटफार्म है. आसान भाषा में कहा जाये तो, जो लोग Short Content को लिखना पसंद करते है.

इसपर हम फोटोज, शॉर्ट विडिओज, Poems, स्मॉल स्टोरीज जैसे short content को पब्लिश कर सकते हो. blogger.com जैसे Tumblr.com में भी हमें custom domain name की सेटिंग मिलती है.

Medium.com

Medium.com यह एक ब्लॉगर्स community है. पर कुछ ब्लॉगर्स इस प्लेटफार्म का यूज अपना secondary blog समझकर यूज करते है.

Medium प्लेटफार्म नए ब्लॉगर्स से के लिए बहुत ही यूजरफ्रेंडली है. इसमें आपको ज्यादा customization करने की जरुरत नहीं होती। इस प्लेटफार्म पर आप sign up करके blog post लिखना स्टार्ट कर सकते हो.

यह प्लेटफार्म सोशल मिडिया प्लेटफार्म की तरह काम करता है.

Linkedin.com

अगर आप जॉब सर्च कर रहे हो तो कई लोगों ने आपको Linkedin प्लेटफार्म के बारे में बताया होगा की Linkedin पर आपकी प्रोफ़ाइल बनाओ। आपको वहां से जॉब मिल जायेगा। पर मै यहाँ आपकी एक चीज Clear करना चाहूंगा, Linkedin जॉब पोर्टल नहीं है.

Linkedin एक ऐसा प्लेटफार्म है जो सभी व्यवसायों के लोगों को एक साथ रखता है. इसमें आप आपके व्यवसाय के संबधित लोगो से कनेक्ट हो सकते हो. तो चलिए हम हमारे विषय पर आते है.

Linkedin Blogging Platform के ऊपर आप fashion, cooking, lifestyle जैसे ब्लॉग नहीं लिख सकते क्योकि इस प्लेटफार्म पर सभी professional रहते है. इसीलिए अगर आप marketing, finance, business, investment पर ब्लॉग लिखना चाहते हो तो यह आपके लिए सही प्लेटफार्म है.

उम्मीद करता हु की, आपको हमारी 5 Best Free Blogging Platforms in India की पोस्ट पसंद आयी होगी। इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरूर शेअर करे. आप इस पोस्ट को भी जरूर पढ़े-

Read : Web Hosting Kya Hai? | What Is Web Hosting & Why It Is Important | Blog Guide 2021 आप ब्लॉग्गिंग के बारे में अधिक जानना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे – ब्लॉग्गिंग सीखनी है..

कम्प्यूटर सीखना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करें

ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए |Earn Money from Blogging in 2021

0

बहुत से लोग नहीं जानते कि ब्लॉगिंग(Blogging) क्या है, ब्लॉग कैसे बनाया जाता है?, इसकी तो बात ही छोड़िए. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि, इस ब्लॉग बनाना कितना आसान होता है. ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आप कुछ ही मिनटों में एक ब्लॉग बना सकते हैं और उसे Affiliate Marketing से Monetize कर सकते हैं. साथ ही साथ AdSense का या अन्य Ads Network की Ads लगाकर उससे भी अच्छा पैसा कमा सकते है.

तो चलिए Blog kya hota hai जान लेते है.

Earn Money from Blogging in 2021

ब्लॉग क्या है ? What is Blog in Hindi

Blog एक Website ही होती है. जिसपर Bloggers लोगों के लिए Knowledge, Information शेअर करते है. अपने विचार और ideas को लोगों के साथ शेयर करने के लिए ब्लॉग सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्मों में से एक है। ब्लॉग का उपयोग समाचार, व्यक्तिगत अनुभव, घटनाओं और बहुत कुछ प्रकाशित करने के लिए किया जाता है. ब्लॉग में हम वीडियो, फोटो को भी लोगो के साथ शेअर कर सकते है.

सेल्फ-होस्टेड प्लेटफॉर्म या अन्य प्लेटफार्म के साथ किसी भी विषय या कीवर्ड पर एक ब्लॉग बनाया जा सकता है. जिसके माध्यम से आप अपने विचार दुनिया के साथ शेअर कर सकते हैं. कुछ सबसे लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं WordPress, Blogger.com, Tumblr.com, LiveJournal.com और Wix.com.

अब तक आप को असल में ये ब्लॉग क्या होता है यह समज आया होगा। अब हम ब्लॉग्गिंग के प्रकार के बारे में भी जान लेते है.

ब्लॉगिंग के प्रकार

ब्लॉगिंग के दो मुख्य प्रकार है. जिसमे एक होती है Personal Blogging और दूसरी Professional Blogging.

Personal Blogging

Personal Blogging को हिंदी में व्यक्तिगत ब्लॉगिंग कहते है. कई ऐसे ब्लॉगर्स है की वो ब्लॉग के ऊपर अपने अनुभव को शेअर करते है. ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना उनका मकसद नहीं होता। वो सिर्फ अपने Hobby के लिए ब्लॉग्गिंग करते है. इस प्रकार के ब्लॉग्गिंग को हम Personal Blogging कहते है.

Professional Blogging

प्रोफेशनल ब्लॉगिंग वह ब्लॉगर्स करते जो अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है. यह ब्लॉगर्स ब्लॉगिंग को अपना करिअर बनाना चाहते है. यह ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग को एक Business के नजरिये से देखते है. और उससे पैसे कमा सकते है. अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की Blogging se paise kaise kamaye तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है.

Blogging से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग को सही ढंग से किया जाए तो ब्लॉग्गिंग भी आपके लिए करिअर बन सकती है. तो चलिए ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमा सकते है, ये जान लेते है. अपने ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक यानि की आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा लोग visits देंगे उतनी ज्यादा अपनी earning रहेंगी।

ब्लॉग्गिंग से हम कई तरह से पैसे कमा सकते है. उनमे से हम ज्यादातर ब्लॉगर्स ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए जिन तरीको का यूज करते है. उसके बारे में जानकारी लेंगे.

AdSense की Ads को ब्लॉग में लगाकर

इस तरीके को 95% से भी ज्यादा ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग को Monetise करने के लिए यूज करते है.

AdSense एक गूगल का Advertisement Platform है. अगर आप आपका खुद का ब्लॉग बनाते हो. और अपने ब्लॉगपर रेग्युलर पोस्ट अपलोड करते हो. और साथ ही साथ आपने लिखे हुए पोस्ट का content unique है, तो आप आपके ब्लॉग को AdSense से approval लेकर अच्छी Earning कर सकते हो.

अगर आपको Adsense का Approval नहीं मिलता है, तो आप Adsense जैसे अन्य Ads platform को यूज करके earning कर सकते हो. जैंसे Media.net, PropellerAds, etc.

Affiliate Marketing करके

आजकल सभी ब्लॉगर्स, Youtubers के साथ साथ कई लोग Affiliate Marketing को अपना करिअर बनाके हर महीने लाखो रुपये कमा रहे है. Affiliate Marketing में आपको ज्यादा काम करने की जरुरत नहीं होती। सिर्फ कुछ Product की links को अपने ब्लॉग में add करना होता है.

आपके ब्लॉग्स पर आनेवाले readers से अगर कोई भी reader उस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको कुछ कमीशन मिलता है. Affiliate Marketing के भी अलग अलग platforms है. जिसमे

  • आप Amazon Affiliate Program को जॉइन करके।
  • Hosting/Domain Service Provider का Affiliate प्रोग्राम जॉइन करके।
  • Clickbank, Digistore24 जैसे international affiliate program को जॉइन करके।
  • Blogging Tools, Plugins, Themes के Affiliate Program को जॉइन करके।

Affiliate Marketing के ऊपर पोस्ट जल्द ही आएगी। उस पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को जॉइन करे – Trends Hindi, Learn More

अपने खुद के प्रोडक्ट(Product) को promote करके

अपने ब्लॉग पर अपने खुद के Product को बेचकर आप earning कर सकते हो. आपका Physical Product हो या Digital Product आप इन दोनों को अपने ब्लॉग्स पर आनेवाले Readers को बेच सकते हो.

आप अपना खुद का Course बनाकर उसको Launch कर सकते हो. और उसको अपने ब्लॉग पर प्रोमोट कर सकते हो. वैसेही अपना खुद का यूट्यूब चॅनेल बनाकर उसपर विडिओ अपलोड करके उन्हें अपने ब्लॉगपर प्रोमोट कर सकते हो.

अगर आप YouTube चैनल को कैसे बनाते है? और उसे अपना सक्सेसफुल करिअर बनाना चाहते हो तो आपको सतीश सर का Complete YouTube Guide यह कोर्स बहुत मदद करेगा। कोर्स को अभी जॉइन करने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करे. >> Complete YouTube Guide Course Link <<

हमने ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीको भी जान लिया है. पर Earning बढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर लोग visit करना चाहिये और यह ट्रैफिक हम अपने ब्लॉग पर कैसे लाये? इसके बारे में हम अगले टॉपिक में जान लेते है.

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये

ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाना है, तो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती है- आपने आपके ब्लॉग पोस्ट का SEO किस तरह से किया है. SEO याने Search Engine Optimization. अगर आपके पोस्ट का SEO बेहतरीन है तो गूगल सर्च में आपकी पोस्ट रैंक करेगी। और वहांसे आपके ब्लॉग में अच्छा सा Organic ट्रैफिक आ जायेगा।

इसे भी पढ़े – SEO क्या होता है?

आप अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर अपने ब्लॉग पोस्ट की लिंक शेअर करके वहां से भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हो.

इस पोस्ट में हमने ब्लॉग की बेसिक जानकारी बारे में जान लिया है. हम हमारी वेबसाइट पर ऐसेही नए नए टॉपिक्स पर information लेकर आते है. अगर आप Computer, Technology, Stock Market से सम्भदित किसी भी टॉपिक पर जानकारी चाहिए। उसको कमेंट करके बता सकते हो. हम उस टॉपिक पर जल्द से जल्द पोस्ट अपलोड करेंगे। ब्लॉग्गिंग से related यह पोस्ट जरूर पढ़िए –

Top 5 Best Blogging Platforms In Hindi | Blogging Ke Liye 5 Best Blogging Platform

Groww App क्या है ? Groww App in Hindi | Best Platform To invest money in 2021

0

Groww App क्या है?, What is Groww App in Hindi? ऐसे सवालों ने आपके मन को अस्थिर दिया होगा, तभी तो आपने ब्राउज़र के सर्च इंजिन पर Groww App ki jankari के लिए सर्च किया है.

जैसा नाम वैसा ही Groww काम करता है. Grow का हिंदी में अर्थ किसी चीज़ का बढ़ाना होता है. वैसेही Groww – Direct Mutual Fund Platform को यूज करके आप म्युच्युअल फंड में पैसो को कुछ निश्चित समय के निवेश करके अच्छा रिटर्न्स प्राप्त कर सकते है. पैसों को बढ़ा सकते है.

Groww App in Hindi
Groww App क्या है ? Groww App Ki Jankari Hindi Mai

तो चलिए जान लेते है, Groww App Kya Hai?

Groww App क्या हैं? What is Groww App in Hindi

Groww यह एक एंड्राइड ऍप्लिकेशन और वेबसाइट है. यह Direct Mutual Fund Platform है. जिसकी मदद से हम

  • शेअर मार्केट (Share Market) में पैसे invest कर सकते है.
  • म्युच्युअल फंड (Mutual Fund) में पैसे निवेश कर सकते है.
  • Digital Gold में भी पैसे निवेश कर सकते है.

और एक इसका बहुत बड़ा फायदा यह है की, हमें ऊपर दिए हुए काम करने के लिए कही जाना नहीं पड़ता. हम Share Market, Mutual Fund और Digital Gold में Groww एप्लिकेशन से ऑनलाइन निवेश कर सकते है. साथ ही साथ ग्रो एप्लिकेशन के जरिये हमारे Groww Application से किये हुए हर एक investment पर आप हररोज ध्यान दे सकते है. Sensex कितना है, हमने जो shares ख़रीदे है वह share प्रॉफिट में है या loss, इन पर आप Groww ऍप से देख सकते हो.

तो आपको अब समज आया होगा की, Groww एक Android Application है. जिसके जरिये हम Share Bazar, Mutual Fund और Digital Gold में निवेश(invest) कर सकते है.

Groww App की शुरुवात

Groww app ki शुरुवात की बात करे तो यह ऍप अप्रैल २०१६ (April 2016) में लॉन्च किया गया. इस अप्प को Nextbillion Technology द्वारा डेवलप किया गया था. इनका हेड ऑफिस बंगलोर, कर्नाटक(India) में है. इसके CEO ललित केशरी और उनके साथी हर्ष जैन, नीरज सैनी, ईशान बंसल के द्वारा चलाया जाता है.

Groww App Download Link | ग्रो अप्प डाउनलोड लिंक

Groww अप्प आप प्ले-स्टोअर से डाउनलोड कर सकते है. पर अगर आप हमारे लिंक का यूज करके Groww App को इनस्टॉल करोगे तो आपको १०० रुपये बोनस में मिलेंगे जिसे आप invest भी कर सकते हो या अपने UPI से बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हो. अगर आप Groww App को सीधा प्ले-स्टोअर से इनस्टॉल करते हो तो आपको बोनस नहीं मिलेगा.

Download Link :Click Here

Groww App में अकाउंट बनाने से पहले आप Mutual Fund के बारे में अधिक जानना चाहते हो तो हमारी mutual fund ki jankari की यह पोस्ट जरूर पढ़े.

Groww App में अकाउंट बनाने के लिए जरुरी Documents | Documents required to create an account in Groww App

आप Groww app का यूज करके अगर Mutual Fund में पैसे invest करना चाहते हो, तो सबसे पहले आपको Groww mai Signup करना होगा. यानी ग्रो में अकाउंट बनाना पड़ेगा। ग्रो में demat account अकॉउंट बनाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी। वह डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए.

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • ईमेल आयडी
  • मोबाइल नंबर

Groww App में अकाउंट बनाते समय आपको इनमें से किसी भी डॉक्यूमेंट को अपलोड नहीं करना होता. सिर्फ इन डाक्यूमेंट्स पर आधारित कुछ Details अप्प के साथ शेअर करनी होती है. जैसे आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर पर कुछ verification के लिए आये हुए OTP को शेअर करना होता है.

नोट : आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक होना जरुरी है.

Groww App में अकाउंट बनाने की स्टेप्स | Steps to Create Account in Groww App (हिंदी में)

Step 1: Groww अप्प में अकाउंट ओपन करने के लिए Groww App को ओपन करे या Groww की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करे.

सबसे पहले आपको ग्रो ऍप में अपने ई-मेल से लॉगिन करना है.

Step 2: आगे बढ़ने के लिए ‘Open Stock Account‘ पर क्लिक करे.(Groww में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए किसी भी प्रकार नहीं लगते।)

Step 3: KYC Process पूरी करने के लिए आपको आपके व्यवसाय, income details और आपके माताजी और पिताजी का नाम ऐसी जानकारी को भरना है. और Verify करना है. और जानकारी को verify करने के बाद Next पर क्लिक करना है.

Step 4: आगे एक ड्रॉपडाउन लिस्ट आएगी उसमे से आपको ट्रेडिंग का कितना अनुभव है ये सिलेक्ट करना है. और Next पर क्लिक करना है.

Step 5: यह स्टेप E-sign पर आधारित है. इस स्टेप में आपको आपका आधार नंबर को fill करके Submit करना है. आपका जो मोबाईल नंबर आधार के साथ लिंक है, उसपर OTP भेजा जायेगा। और ‘E-SIGN AOF’ पर क्लिक कीजिये।

Step 6: आपका जो मोबाईल नंबर आधार के साथ लिंक है, उस मोबाईल पर भेजे गए OTP(One Time Password) को fill करना है. और Submit पर क्लिक कीजिये।

Step 7: डीमैट अकाउंट खोलने की पूरे फॉर्म को पढ़े, और Sign in पर क्लिक करे.

Step 8: अब आप NSDL के e-signature के सर्विस पर redirect होंगे। इसके बाद आपको आपका आधार नंबर या वर्च्युअल आयडी को fill करके Send OTP पर क्लिक करना है. और ई-साइन करने के लिए मोबाईल पर आये हुए OTP को fill करके Submit पर क्लिक करना है.

Step 9: लास्ट में आपको Successfully Signature Verified का मेसेज दिखेगा। इसके बाद आपको ‘Let’s start’ पर करना है. अब आपकी Groww में खाता खोलने की प्रोसेस पूरी हो चुकी है.

Groww की टीम द्वारा आपने Fill किये हुए जानकारी को 24 घंटे के अंदर verify किया जायेगा। और Groww app में निवेश करने के लिए आपका डीमैट अकाउंट को शुरू किया जायेगा।

ग्रो ऍप के रेफरल प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from Groww app referral program

आपका Groww में अकाउंट बन जाने के बाद आप Groww एप्प के रेफेरल प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते हो. आपको ग्रो ऍप को अपने दोस्तों के साथ शेअर करना होता है.

जैसे ये हमारी रेफेरल लिंक है – https://groww.app.link/refe/aniket14487547 इस लिंक से आप अपना अकाउंट बनाते हो तो मुझे कुछ रेफर कमीशन मिलेगा और ऑफर के अनुसार आपके लिंक से जिसने भी ग्रो ऍप में अकॉउंट बनवाया है. उसे भी बोनस मिलता है. जिसे वह इन्वेस्ट भी कर सकता है.

Conclusion

इस पोस्ट में हमने Introduction of Groww App in Hindi, What is Groww in Hindi, Groww in hindi, How to open Demat account in Groww App in Hindi, document required for open account in groww app in Hindi की जानकारी ली है.

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों के साथ जरूर शेअर कीजिये.

Google Dri­ve Wait­ing to Upload Error समस्या को कैसे ठीक करे | Better 7 way of Fix Google Dri­ve Wait­ing to Upload Error in Hindi

0

Google Drive के कई सारे यूजर्स को फाइल्स, इमेजेस अपलोड करने में दिक्कत आ रही है. ‘Google Dri­ve Wait­ing to Upload Error‘ दिख रहा है. इस पोस्ट में हम ‘Google Dri­ve Wait­ing to Upload Error’ को solve करने के तरीको के बारे में जानकारी लेते है.

how to fix waiting to upload on google drive in hindi

Google Dri­ve Wait­ing to Upload Error को कैसे ठीक करेंगे | How to Fix ‘Google Dri­ve Wait­ing to Upload Error’ Issue in Hindi

Google Drive फ़ोटो, विडिओ, म्यूजिक फाइल्स, डाक्यूमेंट्स और अलग अलग फाइल्स को स्टोअर करने के लिए यूज किये जाने वाला गूगल का एक प्रोडक्ट है. Google Drive हमें 15GB (15 गीगाबाइट) इतना स्टोरेज फ्री में यूज करने के लिए देता है.

दिनबदिन हमारे स्मार्टफोन्स के कैमरे की Resolution में होनेवाले बदलाव से फोटोज और वीडियोज की साइज भी बढ़ रही है. और इतने सारे फोटोज, फाइल्स के लिए हमारे smartphones का Storage कम पढ़ता है. इसिलए लोग उन सभी फाइल्स को सुरक्षित जगह अपलोड करना पसंद कर रहे है. इसीलिए लोगो ने Google के Google Drive को सबसे ज्यादा पसंद किया है.

पर कभी कभी गूगल ड्राइव में फोटोज तथा अन्य फाइल्स को अपलोड करते समय ‘google drive waiting to upload error’ ऐसा error हमें दिखाई देता है और हम फोटोज या फाइल्स को अपलोड नहीं कर पाते। यह एक यूजर के लिए समस्या हो सकती है, क्योकि उनके डिवाइस से गूगल ड्राइव में फोटो या फाइल लोड ही नहीं होती है. ‘google drive waiting to upload’ error आने का मुख्य कारन होता है, backup याने की upload की डिफ़ॉल्ट सेटिंग। मोबाइल फोन्स में Google Drive में सिर्फ Wi-Fi से ही फोटोज और Files को अपलोड करने की सेटिंग रहती है. उसे आपको Backup Using Mobile Data करना पड़ेगा।

पर जहा समस्या होती है, वहां उस समस्या का कुछ न कुछ समाधान भी रहता है. जब भी आपको ‘Google Dri­ve Wait­ing to Upload Error’ समस्या आएगी, आपको निचे दिए हुए सभी टॉपिक्स के ऊपर ध्यान देना है. और साथ ही साथ उन्हें फॉलो भी करना है. follow the following steps to fix ‘waiting to upload on google drive’ error in hindi.

अपने फ़ोन को रिस्टार्ट/रिबूट करे | Restart/reset your phone

हमारे फ़ोन में कुछ भी समस्या आये तो सबसे पहले हमें हमारे फ़ोन को एक बार Restart/Reboot करके देखना है. हम इसे फ़ोन की First-Aid भी कह सकते है. फ़ोन रिस्टार्ट होने के बाद Google Drive mai photos upload हो रहे है क्या यह चेक करना है. अगर आपके फ़ोन से ‘Google Dri­ve Wait­ing to Upload Error’ हट गया तो अच्छा है. यह error नहीं हटा तो आपको निचे की स्टेप्स को फॉलो करना है.

मोबाईल सेटिंग से ऍप को रोके | Force stop the app

अपने phone की Setting>>Applications में Google Drive को खोजना है. Google Drive पर क्लिक करने के बाद जो options मिलेंगे उसमे लास्ट में Force to Stop App पर क्लिक करना है. यह प्रोसेस करने के बाद फिरसे आपको गूगल ड्राइव को ओपन करके error आ रहा है या नहीं यह चेक करना है. फिर भी error नहीं हटा तो निचे की steps को फॉलो करना है.

कैश फाइल्स और डाटा को हटाए | Clear Cache and Data

इस स्टेप में आपको आपको गूगल ड्राइव एप्लीकेशन में जमा हुए unwanted files याने cache files को डिलिट करना है. साथ ही साथ app का डाटा भी clear करना है. इसीलिए आपको इन steps को फॉलो करके cache और data को clear करना है.

Go to Phone Settings> Applications> Drive> Storage and clear the app cache and data.

Cache और data को clear करने के बाद फिरसे Google Drive ऍप में लॉगिन करना है. और एरर चेक करना है.

अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक करे | Check Your Internet Connection

आपके मोबाइल में इंटरनेट सही से चल रहा है या नहीं यह चेक करे. Google Drive को छोड़कर अन्य किसी भी App में आप Internet ठीक से चल रहा है या नहीं यह चेक कर सकते हो.

मोबाईल डाटा से Files Uploading सेटिंग ऑन करे | Enable the setting Files Uploading using Mobile Data

मोबाइल फोन्स में Google Drive में सिर्फ Wi-Fi से ही फोटोज और Files को अपलोड करने की सेटिंग रहती है. उसे आपको Backup Using Mobile Data करना पड़ेगा। उसके लिए

  • सबसे पहले आपको Google Drive ऍप को ओपन करे.
  • ऍप को ओपन करने के बाद ऊपर left side में आपको menu दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करे.
  • Setting ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • Files Uploading using Wi-Fi को deactivate करे.

Google Drive (गूगल ड्राइव) स्टोरेज को चेक करे Check your Google Drive storage

गूगल हमें लिमिटेड स्टोरेज (15GB तक ही) ही यूज करने के लिए देता है. हम 15GB डाटा ही गूगल ड्राइव में अपलोड कर सकते है. एकबार हमने यह 15GB स्टोरेज का यूज कर दिया और यह पूरा भर गया तो भी हमें ‘Google Dri­ve Wait­ing to Upload Error’ यह error आ सकता है. इसीलिए एकबार आपके Google Drive में कितना Storage भरा है और कितना empty है यह चेक करे.

अपडेट, अनइनस्टॉल और रिइनस्टॉल | Update or uninstall and reinstall

यह ‘Google Dri­ve Wait­ing to Upload Error’ हटाने के लास्ट ऑप्शन है. जिसमे आप कोप ऍप का अपडेट आया है या नहीं चेक करना है. अगर अपडेट आया होगा तो उसे अपडेट करके फिरसे app में error को चेक करना है. या Google Drive App को Uninstall करके फिरसे Install करना है.

उम्मीद करता हु की, आपको ‘how to fix waiting to upload on google drive’ error in Hindi अच्छे से समज आया होगा। यह पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ भी जरूर शेअर करना ताकि भविष्य में उन्हें google drive me files ko upload करते समय दिक्कत नहीं आये.

आप इसे भी पढ़ना पसंद करोगे – Google Account में 2 Step Authentication को कैसे Enable करें.

Best 8 WhatsApp Tricks हर किसी को जानना चाहिए | Best WhatsApp Tricks in Hindi

0

इस पोस्ट में हम Best WhatsApp Tricks in Hindi के बारे में जाननेवाले है. आज के समय में चैटिंग, वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सअप्प का यूज किया जाता है. अब तो WhatsApp Payment का भी Feature व्हाट्सअप्प ने सभी यूजर्स के लिए Enable कर दिया है. इसकी वजह से WhatsApp अपने यूजर्स अपने ऍप के साथ जुड़े रहने की पूरी कोशिश कर रहा है.

पर इसके अलावा भी व्हाट्सअप्प में कुछ ऐसी ट्रिक्स है, जो हर व्हाट्सअप्प यूजर्स को पता नहीं है. तो इसीलिए हम इस पोस्ट में व्हाट्सअप्प की बेहतरीन ट्रिक्स (Best WhatsApp Tips and Tricks in Hindi) जाननेवाले है.

Best WhatsApp Tips and Tricks in Hindi | व्हाट्सअप्प की बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स

Best WhatsApp Tips and Tricks in  Hindi
Best WhatsApp Tips and Tricks in Hindi | व्हाट्सअप्प की बेहतरीन ट्रिक्स

व्हाट्सएप लिंक कैसे बनाएं | How to Create WhatsApp Link

दोस्तों, WhatsApp link बनाना बहुत ही आसान है. आप आपके नंबर की लिंक बनाकर दोस्तों के साथ लिंक शेअर कर सकते हो. अपना खुद का डिजिटल विजिटिंग कार्ड बनाकर आप WhatsApp Click to Chat लिंक को यूज कर सकते हो. तो चलिए जान लेते है (WhatsApp Link kaise banaye).

आप https://wa.me/91XXXXXXXXXX इस फॉरमेट का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप्प लिंक बना सकते हो. आपको 91 की जगह अपने देश के Dialing Code से बदलना है. 91 इण्डिया का Dialing Code है. और XXXXXXXXXX की जगह आपके Mobile Number से बदलना है.

बिना कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें | How to send WhatsApp message without saving contact number

इस WhatsApp Feature का उपयोग करके आप आपके मोबाइल में किसी का भी नंबर सेव्ह किये बिना मेसेज भेज सकते हो. एकबार आपने व्हाट्सअप्प की लिंक बना ली तो फिर आप जब चाहे तब उस लिंक पर क्लिक करके उस व्यक्ति के साथ चैट कर सकते हो.

इसमें मैं आपको दो तरीक़े बताऊंगा. इसमें से पहला तरीका आप ने ऊपर देखा है. और दूसरे तरीके में आप preformatted message के साथ लिंक बना सकते हो. आपने https://wa.me/91XXXXXXXXXX यह लिंक के फॉरमेट के बारे में तो जान लिया है. इसमें आपको जिसको मेसेज भेजना है, उसके Dialing Code और Mobile Number से बदलना है. आप इस लिंक को ब्राउज करके उस व्यक्ति के साथ चैट कर सकते हो.

और दूसरा तरीका है, आप https://wa.me/91XXXXXXXXXX?text=urlencodedtext लिंक का भी यूज कर सकते हो. आपको यहा Dialing Code और Mobile Number के साथ साथ urlencodedtext को आप जो मैसेज को भेजना चाहते हो उससे बदलना है.

Example: https://wa.me/1XXXXXXXXXX?text=I%20like%20your%20post

एक मोबाइल में दो व्हाट्सअप्प कैसे चलाये

हां, आप एक ही मोबाइल में दो व्हाट्सअप्प को यूज कर सकते हो. अगर आपका Business है, और आप आपका बहुत सारा काम आपके व्हाट्सअप्प से करते हो. तो आपका आपके personal chats के ऊपर ध्यान ही नहीं रहेगा. क्योकि आपके व्हाट्सअप्प के ऊपर कई सारे inquires, मेसेजेस आते होंगे। तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की हम एक मोबाइल में दो whatsapp का यूज कर सकते तो अच्छा होता|

आपके मोबाइल के सेटिंग में Dual Apps या Clone App का फीचर रहता है. आप उस ऑप्शन में जाकर जिस भी ऍप को dual करना है, उसे select करके डबल करा सकते हो. आपको WhatsApp हो डबल करना है. तो WhatsApp को select करके उसका Clone बना सकते हो. और दूसरे मोबाइल नंबर से उसमे लॉगिन कर सकते हो.

अगर आपके मोबाइल Apps dual या Clone का ऑप्शन नहीं मिलता तो आप प्ले-स्टोअर से WhatsApp Business को इनस्टॉल करके उसमे दूसरे मोबाइल नंबर से लॉगिन करके दुसरा व्हाट्सअप्प चला सकते हो.

व्हाट्सअप्प ग्रुप को कैसे Mute करे

अगर आप व्हाट्सअप्प चैट या व्हाट्सअप्प ग्रुप्स की चैटिंग के नोटिफिकेशन से परेशान हो तो आप उस नोटिफिकेशन बंद कर सकते हो. व्हाट्सअप्प ग्रुप को कैसे Mute करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.

सबसे पहले व्हाट्सअप्प को ओपन करे
आप जिस भी चैट या ग्रुप के नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हो उसे सिलेक्ट करो.
चैट ओपन होने के बाद ऊपर के साइड में आपको तीन डॉट्स के ऊपर करना है.
वहां पर आपको Mute नोटिफिकेशन (Mute Notification) ऑप्शन मिलेगा.
लास्ट में आपको कितने समय के लिए नोटिफिकेशन्स को म्यूट करना है. वह समय को सिलेक्ट करके Ok करना है.

इस तरह से आप ग्रुप्स या चैट्स को mute कर सकते हो.

Auto Download सेटिंग को कैसे बंद करे

हम जब भी व्हाट्सअप्प को इनस्टॉल करते है. और लॉगिन करते है तब मोबाइल डेटा पर Auto Download Photos (फोटोज) डिफ़ॉल्ट सेटिंग रहती है. और WiFi से कनेक्टिविटी होने के बाद Photos, Audio, Videos और Document भी मोबाईल के स्टोरेज में डाउनलोड होते है. इसके वजह से आपको internet plan भी बढ़ा लगता है. साथ ही साथ आपके मोबाईल का स्टोरेज भी बढ़ता है.

हम whatsapp ki auto-download setting को कैसे बंद करते है जान लेते है. व्हाट्सअप्प की autodownload setting को बंद करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.

Open WhatsApp > tap More options > Settings > Storage and data > Media auto-download

Media Auto-Download में आपको फिर ३ ऑप्शन्स मिलेंगे। उसमे

When Using Mobile Data – इसमें आप आपके मोबाईल इंटरनेट से Auto-download होनेवाले Media Files को नियंत्रित कर सकते हो.

When Connected WiFi – इसमें आप आपके Wi-Fi से Auto-download होनेवाले Media Files को नियंत्रित कर सकते हो.

When Roaming – जब आप रोमिंग में होंगे तब सिलेक्टेड मीडिया अपने आप डाउनलोड हो जाएगा।

मोबाइल होमस्क्रीन पर चैट कैसे जोड़ें | How to add chat to mobile Homescreen

WhatsApp के किसी भी Group या Chat को उसका शॉर्टकट बनाकर एक क्लिक में ही आपके मोबाइल से access कर सकते है. इस ट्रिक का यूज करके हम important चैट्स को homescreen पर add कर सकते है.

चैट्स का शॉर्टकट होमस्क्रीन पर add करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले व्हाट्सएप्प को ओपन करे.
  • उसके बाद आप जिस चैट या ग्रुप्स का शॉर्टकट बनाना चाहते हो उसे ओपन कीजिये।
  • चैट ओपन होने के बाद ऊपर के साइड में आपको तीन डॉट्स के ऊपर करना है.
  • उसके बाद एक डायलॉग बॉक्स स्क्रीनपर दिखेगा, उसमे से More ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
  • More ऑप्शन में आपको Add Shortcut के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • लास्ट में आपको Confirm के लिए पूछा जायेगा, वहा Confirm या Approve करना है.


आपके मोबाईल में उस चैट या ग्रुप्स शॉर्टकट आसानी से बन जायेगा।

WhatsApp Broadcast List में मेसेज कैसे भेजे. | How to send message in WhatsApp Broadcast List – Know in Hindi

 एक साथ कई कॉन्टेक्ट्स को एक साथ मेसेज भेजना चाहते हो तो WhatsApp द्वारा हमें ब्रॉडकास्टिंग (Broadcasting) का फीचर दिया गया है.

ब्रॉडकास्ट फीचर के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

Learn text formatting in WhatsApp | व्हाट्सएप में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग करना सीखो

दोस्तों, चैटिंग के समय जो भी हम Text को टाइप करते है. अगर उस Text को Bold, Italic जैसे कुछ Formatting करे तो वह मेसेज Attractive दिखता है. या हम उस मेसेज में जो important words है उन्हें Highlight भी कर सकते है. या अलग अलग प्रकार से formatting भी कर सकते है.

अगर आप whatsapp में Text Formatting के बारे पूरी जानकारी को लेनी है. तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े – व्हाट्सएप और टेलीग्राम में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग करना सीखो

More Topics For You-

शेअर मार्केट क्या है ? Share Market Information in Hindi

0

Share Market पर आधारित हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित Scam 1992 वेबसिरिज रिलीज हुई तबसे सभी को शेअर मार्केट के बारे में जानना है. कई लोगो ने तो अलग अलग ब्रोकर्स द्वारा अपने Demat Account खुलवा दिए. पर उनमे 80% प्रतिशत लोगो को Share Market kya hai इसकी जानकारी नहीं है.

Share Market information in hindi

Share Market को दूसरे नाम यानि Stock Market भी कहा जाता है. ये एक ऐसा मार्केट है, जहा पर कई सारी कंपनियों के share को ख़रीदा और बेचा जाता है. Stock Market के माध्यम से हम डायरेक्टली बड़ी बड़ी कंपनियों में अपने पैसे invest कर सकते है. और जैसेही वह shares की क़ीमत यानि value बढ़ जाती है, तब उस share को बेच कर अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है.

शेअर मार्केट में हम उन्ही कम्पनियो में अपने पैसे invest कर सकते है, जो शेअर मार्केट में रजिस्टर हो यानि शेअर मार्केट के लिस्ट में उस कम्पनी का नाम होना जरुरी है.

शेअर मार्केट एक ऐसी जगह है. जहा पर आदमी अपनी तकनीक और नॉलेज का इस्तेमाल करके एक दिन में अपने कुछ पैसे invest करके हजारों, लाखों रुपये कमा सकता है. पर आपको तो ये पता ही होगा की, “सिक्के के दो पहलू होते हैं”. एक का परिणाम अच्छा होता है तो दूसरे का बुरा. वैसेही share market में हम अच्छा मुनाफा कमा सकते है तो हम अपने पैसो को भी इस share market में डूबा सकते है.

अगर आप share market में अपने पैसो को डूबना नहीं चाहते हो तो आपको कम से कम share market ki jankari होनी चाहिए. इस पोस्ट में हम share market ki basic knowledge hindi me बताने वाले है. तो चलिए basic knowledge of share market in hindi के बारे में जानकारी लेना शुरू करते है.

शेअर मार्केट क्या है? What is Share Market in Hindi

Share Market एक ऐसी जगह यानि बाजार है जहा पर कम्पनियो के शेयर्स को ख़रीदा और बेचा जाता है. शेअर मार्केट को हिंदी में शेअर बाजार कहा जाता है. शेअर बाजार में लोग कम्पनियो के shares खरीदकर उन कम्पनियो के हिस्सेदार बन जाते है. और शेअर के value के बदलाव को समजकर शेयर्स को खरीदकर और बेचकर अच्छसा मुनाफा कमाते है.

Share Market में हमें कितना मुनाफा मिलेगा. वो हम कितने पैसो का और कौनसी कंपनी में निवेश करते है, उसके ऊपर निर्भर रहता है. अगर जिस कंपनी में आपने निवेश किया है. वह कंपनी प्रॉफिट में हो तो आपका प्रॉफिट होगा. अगर निवेश की हुई कंपनी loss में हो तो आपका भी loss हो सकता है. इसीलिए आपको शेअर मार्केट की पूरी जानकारी होनी चाहिए share market in hindi.

शेअर मार्केट में पैसे लगाने के लिए कुछ जरूरते | Some requirements for investing money in the stock market

Share Market में पैसे लगाने से पहले कुछ Prerequisites की जरुरत होती है. जिसमे आपके पास demat account होना चाहिए. जिसकी मदत से आप trading कर सकते है. शेअर बाजार में अपने में अपने पैसो को निवेश कर सकते है. अब आप के मन में कुछ सवाल पैदा होने लगे होंगे. जिसमे से सबसे पहले demat account kaise banaye ये सवाल होगा.

डीमैट अकाउंट बनाना आजकल बहुत ही आसान हो गया है. Upstox, 5 Paisa, Angel One, Zerodha, OctaFX Trading App, IIFL जैसे ऍप्लिकेशन द्वारा कुछ ही स्टेप्स में अपना demat account बनवा सकते है. इन सारे Trading Applications में से आपको Upstox को रेफेर करना चाहूंगा. क्योकि मै कई दिनों से upstox को यूज कर रहा हु. मुझे upstox के साथ कोई भी दिक्कत नहीं आयी. और इनका सपोर्ट भी बहुत अच्छा है. अगर हमें कोई दिक्कत भी आती है तो हम सपोर्ट से हेल्प ले सकते है. आप upstox में demat account खुलवाना चाहते हो तो इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते है. यहाँ क्लिक करे या

Demat अकॉउंट बनाने के लिए आपके पास बैंक पासबुक और पैनकार्ड होना जरुरी है. साथ ही साथ आपके आधार से मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए.

यह सारी जरूरते पूरी करने के बाद आपका demat account खुल जायेगा. उसके बाद पहले आपको शेअर मार्केट को अच्छे से समजना है उसके बाद ही share market mai paise invest kare.

शेअर/स्टॉक बाजार को कैसे समजे ? How to understand share/stock market

Share Bazar में हरदिन उतारचढ़ाव होते रहते है. तो आपको शेअर मार्केट को एनालिसिस करना आना चाहिए. अगर आप share market analysis करना सिख गए तो आपके loss होने के chances भी घट जायेंगे.

यदि आप बिना नॉलेज के शेअर मार्केट में पैसे invest करते है, तो आपका नुकसान होने की संभावना ज्यादा रहती है. और आप नॉलेज के साथ ट्रेडिंग करते हो तो आपको अच्छा मुनाफा/रिटर्न मिल सकता है.

Stock Market समजने के लिए आपको शेअर बाजार में मौजूद कंपनियों के Performance Graph को समजना होगा. इससे आपको ये पता चलेगा की आपको शेअर को कब खरीदना है और कब बेचना है. share market graph kaise samajhe.

शेअर मार्केट में किसी भी स्टॉक का graph जिसे chart भी कहते है, वो uptrend हो रहा है या downtrend या Sideways Trend कर रहा है ये देख लीजिये.

Uptrend : इसका मतलब है Higher Top Higher Bottom. इससे हमें यह संकेत मिलता है, स्टॉक सीढ़ी की तरह ऊपर आता देखने को मिलेगा. ज्यादातर अपट्रेंड में स्टॉक खरीदने की सलाह दी जाती है.

Downtrend : इसका मतलब है Lower Top Lower Bottom. इससे हमें यह संकेत मिलता है की, स्टॉक सीढ़ी की तरह निचे आता देखने को मिलेगा. ज्यादातर डाउनट्रेंड में स्टॉक को बेचने की सलाह दी जाती है.

Sideways Trend : स्टॉक का यह ट्रेंड बहुत ही ख़तरनाक माना जाता है. इसमें ट्रेंड केवल कुछ फिक्स रेंज में ही रहता है. इसमें ट्रेंड की दिशा का पता ही नहीं लगता. जिसकी वजह से हमारे पैसे डूबने की संभावना ज्यादा होती है. इसीलिए sideways trends से बचकर ही रहना अच्छा है.

हर स्टॉक का uptrend, downtrend और Sideways Trend देखकर स्टॉक खरीदना चाहिए.

शेअर बाजार में ट्रेडिंग के तरीके | Trading methods in stock market in hindi

Share Market में दो तरीके से ट्रेडिंग की जाती है. Intraday और Delivery.

Intraday : ट्रेडिंग के इस तरीके में स्टॉक को बहुत ही समय के लिए रखा जाता है. इसमें हम स्टॉक को एक दिन में खरीदकर उसी दिन मार्केट बंद होने से पहले बेचना पड़ता है.

Delivery : ट्रेडिंग के इस तरीके में स्टॉक को हम लम्बे समय के लिए रखा सकते है. इसमें हम स्टॉक को खरीदकर उसे कभी भी बेच सकते है.

Intraday और Delivery से ट्रेडर कौन सा भी एक तरीके को चुनकर ट्रेडिंग कर सकता है.

क्या शेअर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना सही है ? Is it right to invest money in stock market

मैं इसके दो जवाब देना चाहूंगा.

  1. हां, अगर आपके पास शेअर मार्केट के बारे में अच्छा नॉलेज और जानकारी है. तो आपके लिए शेअर मार्केट पैसे invest करने का सही प्लेटफार्म है. शेअर बाजार में स्टॉक को खरीद और बेचकर आप मुनाफा कमा सकते हो.
  2. नहीं, यह दूसरा जवाब उन लोगो के लिए जिन्हे शेअर बाजार की बिलकुल भी जानकारी नहीं है. पहले वो लोग शेअर बाजार के बारे में जानकारी ले और बाद में ट्रेडिंग शुरू करे. अगर आप बिना नॉलेज के ट्रेडिंग करेंगे तो आपके पैसे डूबने की संभावना ज्यादा रहेंगी. पर इसका भी एक solution है. वो लोग Mutual Fund में पैसे invest कर सकते है.

इस पोस्ट में हमने Introduction of share market in Hindi, What is Share Market in Hindi, Share Bazar in hindi, How to understand share/stock market in Hindi, Some requirements for investing money in the stock market in Hindi की जानकारी ली है.

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों के साथ जरूर शेअर कीजिये.