दोस्तों, आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हो तो, आपको ब्लॉग के बारे में जरूर इंटरेस्ट होगा. इस पोस्ट में हम ब्लॉगर पर फ्री में वेबसाइट बनाने से रिलेटेड सभी जानकारी देनेवाले है. [ Free Blog Website on Blogger in Hindi ]
Blogger का पुराना नाम Blogspot था. इसीलिए जो ब्लॉगर का डिफ़ॉल्ट डोमेन नेम blogspot.com है. यह एक ऐसा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है. जहाँ पर आपको ब्लॉग वेबसाइट बनाने के पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं होती। साथ ही साथ आपके पास ज्यादा टेक्निकल नॉलेज भी नहीं होंगा तो भी आप आपकी खुद की ब्लॉग वेबसाइट Blogger पे free में बनवा सकते है.
ब्लॉगर एक अमेरिकन ऑनलाइन Content Management System है. जो लोगों को अपने प्लेटफार्म पर free में ब्लॉग वेबसाइट बनाने की अनुमति देती है. Evan Williams और Meg Hourihan ये दोनों ब्लॉगर के फाउंडर है. Blogger को 23 अगस्त 1999 में Pyra Labs द्वारा लॉन्च किया गया था. उसके बाद 2003 में गूगल ने Blogger को ख़रीदा।
इस पोस्ट में हम ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आवश्यक स्टेप्स को जाननेवाले है.
Steps To Create Blog Website on Blogger For Free [ in Hindi ]
- सबसे पहले आपको गूगल पर ब्लॉगर की ऑफिसियल वेबसाइट Blogger.com विजिट करना है.
- इस वेबसाइट होमपेज पर आपको Create Your Blog ऑप्शन मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको आप जिस Email पर ब्लॉग साइट बनाना चाहते हो उस ईमेल से Sign In करना है.
- अकाउंट Sign in होने के बाद स्क्रीनपर आपके ब्लॉग को कौनसा नाम देना है. यह पूछा जायेगा? वहापर आपको आपके ब्लॉग वेबसाइट का नाम लिखना है. (जैसे हमारे वेबसाइट का नाम ट्रैंड्स हिंदी है, वैसेही आप आपके ब्लॉगसाइट कुछ भी नाम सकते है.)
- अगले स्टेप में आपको आपके वेबसाइट को जो वेब एड्रेस देना है वो टाइप करना है. यह address unique होता है. अगर आपने टाइप किया हुआ address को पहलेसेही किसीने लिया होगा तो आपको address name को चेंज करना पढ़ेगा।
- लास्ट में आपको आपके ब्लॉग वेबसाइट का Display Name देना है. यह नाम आपके ब्लॉग वेबसाइट दिखाई देगा.
- अब आपकी ब्लॉग वेबसाइट बन जाएगी.
अब आप आपके सामने एक पैनल खुल जायेगा। जिसमे आपको Left Side में कुछ ऑप्शन मिलेंगे। जिसका यूज करके आप आपके ब्लॉग पर पोस्ट को पब्लिश कर सकते है. कमेंट्स को मैनेज कर सकते है. ब्लॉग वेबसाइट की डिजाइन को चेंज कर सकते है. याने की ब्लॉग वेबसाइट की हर सेटिंग को आप इस पैनल से मैनेज कर सकते हो. तो चलिए इन सभी ऑप्शन के बारे में एक एक करके जान लेते है.
{ Also Read : 5 Best Free Blogging Platforms in India | फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म्स की जानकारी [हिंदी में] }
Blogger Dashboard All Settings :
+ NEW POST – ब्लॉगर के डैशबोर्ड पैनल में पहला ऑप्शन आता है “+New Post” होता है. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप आपके ब्लॉग में नयी पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते है.
Posts – इस ऑप्शन हमने अपने ब्लॉग पर लिखी हुई सभी पोस्ट की लिस्ट यहाँ मिलेंगी. इस ऑप्शन का यूज करके हम पोस्ट किये हुए पोस्ट्स को अनपब्लिश कर सकते है. साथ साथ कौनसे पोस्ट को कितने व्यूज मिले है, यह भी हमें इस ऑप्शन से ही पता चलता है.
Stats – “Stats” ऑप्शन में हमारी ब्लॉग पोस्ट्स, पेजेस का analytics मिलता है. यह ऑप्शन Google Analytics की तरह ही काम करता है.
Comments – इस ऑप्शन का यूज करके हम हमारे सभी ब्लॉग पोस्ट पर आये हुए कमेंट्स को मैनेज कर सकते है.
Earnings – ब्लॉग वेबसाइट पर AdSense का अप्रूवल लेकर आप इस ऑप्शन का यूज करके Earnings के सभी डिटेल्स को देख सकते है.
Pages – इस ऑप्शन का यूज करके हम हमारे ब्लॉग वेबसाइट के सभी पेजेस मैनेज कर सकते है.
Layout – लेआउट ऑप्शन में हम हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर widget नयी ऐड कर सकते है. साथ ही साथ sidebar को एडिट कर सकते है.
Theme – थीम ऑप्शन में हम हमारे ब्लॉग वेबसाइट के थीम(डिज़ाइन) को चेंज कर सकते है.
Settings – सेटिंग्स में हमारे ब्लॉग वेबसाइट के सबंधित कुछ सेटिंग्स मिलती है. जैसे ब्लॉग वेबसाइट Basic Details, Privacy Settings, Custom Domain & HTTPS settings, Monetization जैसे आप यहाँ से चेंज कर सकते हो.
Reading List – Reading List में कई सारे ब्लॉग पोस्ट की लिंक्स मिलती है.
View Blog – इस ऑप्शन पर क्लिक करके हम हमारे ब्लॉग वेबसाइट को विजिट कर सकते हो.
{Read More : 8 Best Blogging Tools for WordPress Website and Blogs (हिंदी में) }
इस पोस्ट में हमने ब्लॉगर में फ्री में ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाना है. और ब्लॉग वेबसाइट तैयार होने के बाद जो डैशबोर्ड खुलेगा उसपर जो भी ऑप्शन्स है इनकी जानकारी दी है, ऐसेही ब्लॉग्गिंग और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड और भी इनफार्मेशन जानने के लिए Trends Hindi वेबसाइट को bookmark करके रखे.
{Also Read : Top 10 Indian Bloggers & Their Earnings | इंडिया के टॉप 10 ब्लॉगर्स और उनकी ब्लॉग्गिंग से होनेवाली कमाई [in Hindi] }