- Advertisement -

Top 10 Keyboard shortcut keys

आप कम्प्यूटर यूजर हो तो ये Top 10 Computer shortcut keys के बारे में जानकारी होनी ही चाहिये. नीचे ऐसी कुछ Shortcut Keys दी है जो आपके काम को फ़ास्ट भी और स्मार्ट भी बना देंगी. तो चलिए हम वो Top 10 shortcut keys के बारे में जान लेते है.

नीचे दी हुई 10 Shortcut keys को कंप्यूटर को यूज करते समय सबसे ज्यादा काम आती है.

- Advertisement -

Top 10 Keyboard Shortcut Keys everyone should know

1. CTRL + C और CTRL + Insert

ये दोनों ही shortcut keys सिलेक्ट किये हुए text या File को copy करने का काम करती है.

2. CTRL + V

इस Shortcut Key का यूज करके आप कॉपी किये हुए Text या File को Paste करने के लिए किया जाता है.

3. CTRL + X

इस Shortcut Key का आप यूज text को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह Paste करने के लिए करते है. और File को एक जगह से दूसरी जगह Move करने के लिये भी यही Shortcut का यूज किया जाता है.

4. CTRL + Z और CTRL + Y

ये Shortcut keys का यूज Last action को एक स्टेप्स से आगे या पीछे के लिए यूज किया जाता है.

   >> CTRL + Z – का यूज लास्ट Action को पूर्वरत करने के लिए किया जाता है.

   >> CTRL + Y – इस Shortcut keys का यूज करके फिर से पिछले Action पे जाने के लिए किया जाता है.

5. START + R (WINDOWS KEY + R)

इन दोनों Keys को एक साथ प्रेस करने से Run कमांड खुल जाती है.

6. CTRL + A

इस Shortcut Key की का यूज सभी Text File के अंदर के Content को या Files को एक साथ Select करने के लिए किया जाता है.

7. CTRL + S

इस Shortcut key का यूज किसी भी File या Operation को Save करने के लिए किया जाता है.

8. Alt + Tab

जब Computer में एक से ज्यादा Programs खुले होते है. और तब एक Program से दूसरे program में Switch करना हो तो यह Shortcut Key का यूज किया जाता है.

9. Shift + Delete

किसी भी File को Computer से Permanently हटाना हो तो इस Shortcut Key का यूज किया जाता है.

10. Alt + F4

कंप्यूटर को Shutdown करने के लिए इस Shortcut key का यूज किया जाता है.

Join Us On Telegram

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -