- Advertisement -

विडिओ गेम्स के बारे में कुछ फैक्ट्स और सच | Video Games Facts in Hindi

विडिओ गेम्स के बारे में कुछ फैक्ट्स और सच (ट्रेंड्स हिंदी)

आजकल Game (गेम) खेलना किसे पसंद नहीं? बच्चा हो या बड़ा हर कोई गेम खेलता है. कुछ लोग मनोरंजन के लिए गेम खेलते है. तो कुछ लोग अपना टाइम बिताने के लिए गेम खेलते है.

क्या आप जानना चाहते हो कि वीडियो गेम ( Video Game ) हमारे दिमाग पर क्या असर करते हैं. साथ ही साथ आप जानना चाहते हो क्या दुनिया का सबसे पहला वीडियो गेम कौन-सा है? दुनिया में कितने लोग वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं? और वीडियो गेम खेलने से हमारे शरीर पर उसका कुछ बुरा प्रभाव पड़ता है या नहीं?

तो चलिए इस पोस्ट में हम आपके इन सारे सवालों के जवाब जान लेते है.

सबसे पहला वीडियो गेम कब आया था ?

सबसे पहला वीडियो गेम 1958 में लॉन्च हुआ था. इस वीडियो गेम का नाम है टेनिस फॉर टू. इस गेम में बेसिक टेनिस गेम को Simulate किया गया था. इसमें एक बॉल एक साइड से दूसरे साइड में जम्प करता था. Tennis For Two (टेनिस फॉर टू) गेम के लॉन्चिंग के शुरुआती के दो-तीन दिन में ही ये गेम बहुत लोकप्रिय हो गया. लेकिन इसकी साइज सेटअप और सबसे महत्त्वपूर्ण चीज Cost की वजह से कोई इसे खरीदता नहीं था. इसके बाद कई लोगों ने नए-नए वीडियो गेम्स बनाने की कोशिश शुरू की. उसी वक्त “Ralf Bare” नामक एक साइंटिस्ट ने वीडियो गेम्स को टीवी के साथ कनेक्ट कर दिया. Ralf Bare को फादर ऑफ गेम्स (father of games) भी कहा जाता है. उन दिनों टीवी (television) बहुत ही फेमस था.

1972 में एक गेम आया था जिसका नाम था Pong. ये एक ऐसा गेम था जिसे टीवी के साथ कनेक्ट करके खेल सकते थे.उसके बाद 1980 में Pacman गेम बहुत ही लोकप्रिय हुआ था. 1984 में Duck Hunt और 1985 में Mario (मारियो) गेम लांच हुआ था. मारिओ गेम को आपमें से कई लोगो ने शायद खेला होगा.

दुनिया में कितने लोग गेम खेलते हैं ?

वीडियो गेम्स में दिन-ब-दिन बदलाव हो रहे हैं. टीवी से कंप्यूटर और कंप्यूटर के बाद आप मोबाइल फोन्स में भी गेम्स को खेला जाता है. वीडियो गेम्स में होने वाले बदलाव के साथ-साथ वीडियो गेम्स खेलने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है.

पूरी दुनिया में वीडियो गेम्स खेलने वालों की संख्या एक रिपोर्ट अनुसार 1.8 बिलियन थी. और यह संख्या बढ़कर 2018 में 2.3 बिलियन तक बढ़ गई. एक रिपोर्ट अनुसार 65% अमेरिकन गेम्स को खेला करते है. इंडिया में लगभग 2.2 करोड़ लोग गेम खेलने में अपना दिन का 42 मिनट गेम खेलने में बिताते है. PUBG (पब्जी) गेम को तो आप जानते ही होंगे, पब्जी गेम के लिए इंडिया सबसे बड़ा मार्केट बन चुका था. PUBG को इन्डिया में बॅन करने के एक साल बाद ही BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को लांच किया गया है. और अभी इस गेम के 10,000,000+ इनस्टॉल भी हो चुके है.

वीडियो गेम्स खेलना हमारे लिए अच्छा है या बुरा ?

कुछ रिसर्च के अनुसार अगर आप वीडियो गेम्स को लिमिट में खेलते हो तो वीडियो गेम खेलना आपके लिए अच्छा है. गेम खेलने से इंसान की Concentration Level बढ़ती है. यह हमारा Brain (दिमाग) कई हिस्सों से बना है.और हर एक हिस्से का अपना-अपना काम होता है (बिल्कुल कंप्यूटर के CPU पैनल की ही तरह). इसमें से एक हिस्सा हमारा ध्यान लगाने में मदद करता है. कई सारे गेम्स ने हमें पूरा Concentration करके खेलना पड़ता है. और हम उस गेम पर पूरा ध्यान लगाने की कोशिश भी करते है. साथ साथ गेम खेलने से हमारी निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ती है.

गेम खेलने से आंखें खराब हो सकती है क्या ?

रिसर्च के अनुसार, जो बच्चे Action Games (एक्शन गेम) खेला करते हैं, उनकी Eye Power अच्छी होती है. वह बच्चे छोटे-छोटे अक्षरों को पढ़ना, रात में ड्राइव करने जैसे काम बड़े आसानी से कर सकते हैं. साथ ही साथ एक्शन गेम खेलने वालों के हाथ और आँख का Co-ordination (कोआर्डिनेशन) होता है. लेकिन आप बिना Break लिए लगातार वीडियो गेम खेल रहे हो तो आपकी आंखें खराब हो सकती है.

वीडियो गेम्स का उपयोग Education और Medical में भी हो रहा है ?

कुछ यूनिवर्सिटी में कुछ ऐसे गेम्स बनाए गए हैं. ये गेम्स Level Based होती है. इन गेम्स के हर एक Level को अनलॉक करने के लिए क्लास में पढ़ाया गए नॉलेज (ज्ञान) का उपयोग करना पड़ता है. ऐसा कहा जाता है कि, किसी भी पेशेंट को Painful ट्रीटमेंट देना हो तो उसे गेम्स खेलने को दिए जाते हैं. Science का कहना है कि, अगर ट्रीटमेंट के दौरान पेशेंट को गेम्स खेलने के लिए दिया जाए तो उसका Brain गेम्स खेलने में इतना व्यस्त रहता है कि उसे उसके शरीर पर होने वाले किसी भी पेन की ज्यादा भनक नहीं लगती.

आप गेम एडिक्टेड हो या नहीं यह कैसे जान सकते हो.

आपको गेम की लत लगने के लक्षण :

  • अगर आप गेम नहीं खेल पाओगे तो आप बहुत चिड़चिड़ा महसूस करोगे।
  • अगर आप गेम नहीं खेल रहे हो तो भी आपके मन में गेम्स के बारे में अलग-अलग ख्याल आएंगे.
  • गेम खेलने के लिए दिन के आपके जरूरी काम भी आप टाल सकते हो.

अगर आप में ये लक्षण है तो आपको गेम की लत लग गई है. आप Game Addicted हो चुके हो.

उम्मीद है आपको वीडियो गेम्स की ये जानकारी बहुत ही पसंद आयी होगी।

Watch Now : Best Platform to Learn Online Computer courses with certificate

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -