दोस्तों, जैसे पिछली पोस्ट में मेमोरी क्या होती है? और उनके प्रकारों के बारे में जान लिया था. उस पोस्ट में Secondary Memory में SSD को लिस्ट किया था. इस पोस्ट में हम SSD क्या होती है और बाजार में हमें कौन-कौनसी टाइप्स की SSD मिलती है ये जाननेवाले है? [What is SSD and Its Types in Hindi ]
दोस्तों, आप जब नया कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने जाते हो तो सबसे पहले कंप्यूटर स्टोअर में होनेवाला सेल्समैन आपको कंप्यूटर के फीचर्स में SSD और HDD के बारे में बताता है. उनके डाटा ट्रांसफर करने के स्पीड के बारे में जानकारी देता है. आजकल SSD मार्केट में बहुत पॉपुलर हो रही है. इसका कारन है, SSD का डाटा प्रोसेसिंग स्पीड. पर क्या SSD की इतनी इनफार्मेशन आपके लिए क्या काफी है? नहीं ना! आपको SSD क्या है? उनके प्रकार इनकी भी जानकारी होना जरुरी है. तो चलिए बिना समय गवाए हम हमारे मेन टॉपिक के ऊपर आते है.
अनुक्रम
SSD क्या है ? What is SSD in Hindi
SSD का फुलफॉर्म होता है Solid State Disk. SSD को Solid State Drive भी कहा जाता है. यह मेमोरी Non-Volatile Memory है. यह मेमोरी हमारे कंप्यूटर की हार्डडिस्क के जैसेही डाटा स्टोअर करने का काम करती है. पर स्पीड की बात करे तो SSD का डाटा ट्रांसफर और Receive करने का स्पीड Harddisk के मुकाबले कई गुना ज्यादा है.
SSD मेमोरी सेमीकंडक्टर मटेरियल से बनी हुई है. याने के यह SSD मेमोरी को कई सारे चिप्स(IC – Integrated Circuits), flipflops से बनी होती है. SSD में डाटा को बाइनरी फॉरमेट में सेव्ह किया जाता है (Binary – 0 और 1 के रूप में ).
SSD के प्रकार | Types of SSD in Hindi
SSD के Structure के अनुसार अलग अलग प्रकार है. उनमे
- SATA SSD
- mSATA SSD
- M.2 SSD
- SSHD
अब हम एक एक करके इन सभी SSD के बारे में जान लेते है.
SATA SSD
इस टाइप की SSD ज्यादातर कंप्यूटर्स में या लैपटॉप्स में ज्यादातर यूज की जाती है. इस टाइप के सॉलिड स्टेट ड्राइव को SATA ssd इसीलिए कहा जाता है की, इस टाइप की ssd को SATA केबल्स (connectors) द्वारा कनेक्ट किया जाता है. ( SATA का फुलफॉर्म Serial Advanced Technology Attachment है.)
mSATA SSD
m SATA ssd दिखने में लगभग RAM मेमोरी के जैसेही होती है. m SATA का फुलफॉर्म होता है – Micro SATA. इस टाइप्स की SSD को ज्यादातर लैपटॉप्स में यूज किया जाता है. इस mSATA को यूज करने के लिए कंप्यूटर में mSATA पोर्ट होना जरुरी है.
M.2 SSD
M.2 SSD के नाम से ही पता चलता है की यह मेमोरी m SATA का अपग्रेडेड वर्जन है. और दिखने में भी m SATA की तरह दिखती है. इसे हम mSATA और SATA कनेक्टर दोनों में से किसी भी एक कनेक्टर को कनेक्टिविटी के लिए युज्ज कर सकते है. स्पीड की तुलना में M.2 SSD का स्पीड m SATA से ज्यादा है.
SSHD
SSHD का फुलफॉर्म Solid State Hybrid Drive है. ये एक फिजिकल और लॉजिकल डिवाइस है. याने की यह Harddisk और SSD के कॉम्बिनेशन से बनी होती है. इस टाइप के स्टोरेज डिवाइस को आजकल ज्यादातर लैपटॉप में यूज किया जाता है।
SSD के उपयोग | Use of SSD in Hindi
SSD का यूज भी हार्डडिस्क की तरह डाटा स्टोअर करने के लिए किया जाता है. SSD में हम वीडियो, म्यूजिक, डॉक्युमेंट्स, फोटोज, सॉफ्टवेयर स्टोअर करके रख सकते है. SSD का स्पीड Harddisk की तुलना में ज्यादा होने की वजह से SSD को नए कंप्यूटर्स यूजर्स द्वारा ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने SSD क्या होती है? SSD के प्रकार और उपयोग के बारे में जान लिया है. अगर आपको यह information हेल्पफुल लगी हो तो इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरूर शेअर करे. SSD kya hai in hindi
कम्प्यूटर सीखना है, तो चलिए सतीश सर के साथ कम्प्यूटर सिखते है. यहाँ क्लिक करके अभी सतीश सर के कोर्स को जॉइन करे.