- Advertisement -

Groww App क्या है ? Groww App in Hindi | Best Platform To invest money in 2021

Groww App क्या है?, What is Groww App in Hindi? ऐसे सवालों ने आपके मन को अस्थिर दिया होगा, तभी तो आपने ब्राउज़र के सर्च इंजिन पर Groww App ki jankari के लिए सर्च किया है.

जैसा नाम वैसा ही Groww काम करता है. Grow का हिंदी में अर्थ किसी चीज़ का बढ़ाना होता है. वैसेही Groww – Direct Mutual Fund Platform को यूज करके आप म्युच्युअल फंड में पैसो को कुछ निश्चित समय के निवेश करके अच्छा रिटर्न्स प्राप्त कर सकते है. पैसों को बढ़ा सकते है.

Groww App in Hindi
Groww App क्या है ? Groww App Ki Jankari Hindi Mai

तो चलिए जान लेते है, Groww App Kya Hai?

Groww App क्या हैं? What is Groww App in Hindi

Groww यह एक एंड्राइड ऍप्लिकेशन और वेबसाइट है. यह Direct Mutual Fund Platform है. जिसकी मदद से हम

  • शेअर मार्केट (Share Market) में पैसे invest कर सकते है.
  • म्युच्युअल फंड (Mutual Fund) में पैसे निवेश कर सकते है.
  • Digital Gold में भी पैसे निवेश कर सकते है.

और एक इसका बहुत बड़ा फायदा यह है की, हमें ऊपर दिए हुए काम करने के लिए कही जाना नहीं पड़ता. हम Share Market, Mutual Fund और Digital Gold में Groww एप्लिकेशन से ऑनलाइन निवेश कर सकते है. साथ ही साथ ग्रो एप्लिकेशन के जरिये हमारे Groww Application से किये हुए हर एक investment पर आप हररोज ध्यान दे सकते है. Sensex कितना है, हमने जो shares ख़रीदे है वह share प्रॉफिट में है या loss, इन पर आप Groww ऍप से देख सकते हो.

तो आपको अब समज आया होगा की, Groww एक Android Application है. जिसके जरिये हम Share Bazar, Mutual Fund और Digital Gold में निवेश(invest) कर सकते है.

Groww App की शुरुवात

Groww app ki शुरुवात की बात करे तो यह ऍप अप्रैल २०१६ (April 2016) में लॉन्च किया गया. इस अप्प को Nextbillion Technology द्वारा डेवलप किया गया था. इनका हेड ऑफिस बंगलोर, कर्नाटक(India) में है. इसके CEO ललित केशरी और उनके साथी हर्ष जैन, नीरज सैनी, ईशान बंसल के द्वारा चलाया जाता है.

Groww App Download Link | ग्रो अप्प डाउनलोड लिंक

Groww अप्प आप प्ले-स्टोअर से डाउनलोड कर सकते है. पर अगर आप हमारे लिंक का यूज करके Groww App को इनस्टॉल करोगे तो आपको १०० रुपये बोनस में मिलेंगे जिसे आप invest भी कर सकते हो या अपने UPI से बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हो. अगर आप Groww App को सीधा प्ले-स्टोअर से इनस्टॉल करते हो तो आपको बोनस नहीं मिलेगा.

Download Link :Click Here

Groww App में अकाउंट बनाने से पहले आप Mutual Fund के बारे में अधिक जानना चाहते हो तो हमारी mutual fund ki jankari की यह पोस्ट जरूर पढ़े.

Groww App में अकाउंट बनाने के लिए जरुरी Documents | Documents required to create an account in Groww App

आप Groww app का यूज करके अगर Mutual Fund में पैसे invest करना चाहते हो, तो सबसे पहले आपको Groww mai Signup करना होगा. यानी ग्रो में अकाउंट बनाना पड़ेगा। ग्रो में demat account अकॉउंट बनाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी। वह डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए.

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • ईमेल आयडी
  • मोबाइल नंबर

Groww App में अकाउंट बनाते समय आपको इनमें से किसी भी डॉक्यूमेंट को अपलोड नहीं करना होता. सिर्फ इन डाक्यूमेंट्स पर आधारित कुछ Details अप्प के साथ शेअर करनी होती है. जैसे आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर पर कुछ verification के लिए आये हुए OTP को शेअर करना होता है.

नोट : आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक होना जरुरी है.

Groww App में अकाउंट बनाने की स्टेप्स | Steps to Create Account in Groww App (हिंदी में)

Step 1: Groww अप्प में अकाउंट ओपन करने के लिए Groww App को ओपन करे या Groww की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करे.

सबसे पहले आपको ग्रो ऍप में अपने ई-मेल से लॉगिन करना है.

Step 2: आगे बढ़ने के लिए ‘Open Stock Account‘ पर क्लिक करे.(Groww में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए किसी भी प्रकार नहीं लगते।)

Step 3: KYC Process पूरी करने के लिए आपको आपके व्यवसाय, income details और आपके माताजी और पिताजी का नाम ऐसी जानकारी को भरना है. और Verify करना है. और जानकारी को verify करने के बाद Next पर क्लिक करना है.

Step 4: आगे एक ड्रॉपडाउन लिस्ट आएगी उसमे से आपको ट्रेडिंग का कितना अनुभव है ये सिलेक्ट करना है. और Next पर क्लिक करना है.

Step 5: यह स्टेप E-sign पर आधारित है. इस स्टेप में आपको आपका आधार नंबर को fill करके Submit करना है. आपका जो मोबाईल नंबर आधार के साथ लिंक है, उसपर OTP भेजा जायेगा। और ‘E-SIGN AOF’ पर क्लिक कीजिये।

Step 6: आपका जो मोबाईल नंबर आधार के साथ लिंक है, उस मोबाईल पर भेजे गए OTP(One Time Password) को fill करना है. और Submit पर क्लिक कीजिये।

Step 7: डीमैट अकाउंट खोलने की पूरे फॉर्म को पढ़े, और Sign in पर क्लिक करे.

Step 8: अब आप NSDL के e-signature के सर्विस पर redirect होंगे। इसके बाद आपको आपका आधार नंबर या वर्च्युअल आयडी को fill करके Send OTP पर क्लिक करना है. और ई-साइन करने के लिए मोबाईल पर आये हुए OTP को fill करके Submit पर क्लिक करना है.

Step 9: लास्ट में आपको Successfully Signature Verified का मेसेज दिखेगा। इसके बाद आपको ‘Let’s start’ पर करना है. अब आपकी Groww में खाता खोलने की प्रोसेस पूरी हो चुकी है.

Groww की टीम द्वारा आपने Fill किये हुए जानकारी को 24 घंटे के अंदर verify किया जायेगा। और Groww app में निवेश करने के लिए आपका डीमैट अकाउंट को शुरू किया जायेगा।

ग्रो ऍप के रेफरल प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from Groww app referral program

आपका Groww में अकाउंट बन जाने के बाद आप Groww एप्प के रेफेरल प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते हो. आपको ग्रो ऍप को अपने दोस्तों के साथ शेअर करना होता है.

जैसे ये हमारी रेफेरल लिंक है – https://groww.app.link/refe/aniket14487547 इस लिंक से आप अपना अकाउंट बनाते हो तो मुझे कुछ रेफर कमीशन मिलेगा और ऑफर के अनुसार आपके लिंक से जिसने भी ग्रो ऍप में अकॉउंट बनवाया है. उसे भी बोनस मिलता है. जिसे वह इन्वेस्ट भी कर सकता है.

Conclusion

इस पोस्ट में हमने Introduction of Groww App in Hindi, What is Groww in Hindi, Groww in hindi, How to open Demat account in Groww App in Hindi, document required for open account in groww app in Hindi की जानकारी ली है.

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों के साथ जरूर शेअर कीजिये.

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -