- Advertisement -

UPI क्या है ? What is UPI in Hindi?

इस पोस्ट में हम UPI क्या है? और हमें UPI की क्या जरुरत है. यह जाननेवाले है. UPI in Hindi

दोस्तों, आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग, ई-लर्निंग वेबसाइट्स के ऊपर या बड़े बड़े मॉल्स में और अब छोटे छोटे दुकानों भी आपको UPI से पेमेंट (Payments) का पर्याय उपलब्ध है. अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसो की लेन-देन करने को पसंद कर रहे है.

Google Pay, Phone Pay, Paytm, Amazon Pay जैसे ऍप्लिकेशन द्वारा लोग एक दूसरे पैसो को कुछ सेकंदो में Transfer करते है. सभी बैंको ने भी पैसों की ऑनलाइन लेन-देन करने लिए अपने खुद के ऍप्लिकेशन्स को भी develop किया है. और ये सब संभव है सिर्फ UPI के वजह से.

upi in hindi
What is UPI in Hindi

इस पोस्ट में हम इसी UPI ki jankari जाननेवाले है.

- Advertisement -

UPI क्या है ? [ What is UPI in Hindi ] :

UPI का फुलफॉर्म है, युनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (Unified Payment Interface). ये एक System है जो सभी बैंको के कई सारे खातों को एक ही मोबाईल ऍप्लिकेशन में कनेक्ट देती है. जिससे आपको आसानी से Cashless व्यवहार कर सकते हो.

Fullform Of UPI Unified Payment Interface

जैसे, आपके दूर रिश्तेदारों या दोस्तों को पैसो को कुछ सेकड़ो भेज सकते हो. ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो, घर बैठे ही बिजली का बिल सकते हो, रेल या विमान का टिकिट की भी बुकिंग (Booking) भी इस ऍप्लिकेशन के मदद से कर सकते हो.

साथ ही इसमें आपको Peer to Peer पैसों को भरने का फीचर (Feature) भी मिलता है. जिसमे आप मोबाईल रिचार्ज, आपके Electricity के बिल को ऑटोमैटिक pay कर सकते हो. आपके मोबाईल का रिचार्ज की वैलिडिटी (Validity) ख़त्म होने बाद तुरंत ही आपके खाते से फिर से रिचार्ज हो जाता है.

लोग UPI को क्यों ज्यादा पसंद कर रहे है. [ Why do people like UPI more.. ]

  • UPI (Unified Payment Interface) से पैसो को भेजने लिए लॉगिन की जरुरत नहीं होती.
  • बँक खाता क्रमांक (Account Number) और IFSC की भी जरुरत नहीं होती.
  • सिर्फ आपको एक यूजरनेम (Username) याद रखना है, जिसे UPI में Virtual Payment Address कहा जाता है. Virtual Payment Address को शॉर्ट में VPA भी जाता है. आपको जिसको पैसे भेजने है उसका VPA पता तो आप Unified Payment Interface की मदद से कुछ ही सेकंदो में पैसों को ट्रांसफर कर सकते है.

UPI की जरुरत क्या है ? [ What is the need of UPI in Hindi ]

पहले इंटरनेट के ऊपर कुछ भी सुरक्षित व्यवहार करने के लिए नेटबँकिंग ( Netbanking ) जैसी तकनीक को सादर किया गया. पर नेटबँकिंग से पैसों को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करने की प्रोसेस बहुत लम्बी थी. लोगो को पहले अपने बँक के ऑफिसियल वेबपोर्टल के उपर जाकर उनके अकाउंट को लॉगिन करना पड़ता था. उसके बाद जिसे पैसे भेजने है, उसके Bank Details को सही से भरना पडता था. उसके बाद आपको OTP को भरना पडता था.

इसमें बहुत ज्यादा समय चला जाता था. और तो कम पढ़े हुए लोगो को Netbanking को यूज करने में बहुत दिक्कते आती थी. इसी प्रोसेस को आसान बनाने के लिए Unified Payment Interface की शुरुवात की गयी है.

इसमें आप आपके स्मार्टफोन से यूज कर सकते है. और इसमें आपको जिसे पैसे भेजने है उसके बँक की information को भरना नहीं पड़ता. सिर्फ उसका Virtual Payment Address को भरना पड़ता है. और पहचान (Verification) के लिए UPI पिन को सही से डालना पडता है. और कुछ सेकण्ड्स में ही पैसो को उसके खाते में Credit किये जाते है.

इसीलिए हमें आनेवाले वक्त में दुनिया के साथ चलना हो तो UPI जैसे फ़ास्ट तकनीक को स्वीकार करने की जरुरत है.

अब कंप्यूटर सीखे सतीश सर के साथ.. वो भी घरबैठे,अपने टाइम के हिसाब से… और कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा।। अभी कोर्स को अभी जॉइन करने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करे. >> All Course Link <<

जरूर पढ़े –

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -