- Advertisement -

10 Amazing and Useful Websites | 10 अद्भुत और उपयोगी वेबसाइट

10 Amazing and Useful Websites
10 Amazing and Useful Websites (www.trendshindi.com)

दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम १० ऐसे वेबसाइट्स के बारे में जाननेवाले है. जो आपके काम में अभी भी आ सकती है या शायद बाद में. इसीलिए आपको इन वेबसाइट्स के बारे में पता होना बहुत जरुरी है.

आजकल सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते है. और इंटरनेट पर लाखो-करोड़ो वेबसाइट्स होस्टेड है. इनमे से कुछ वेबसाइट्स सरकारी है, कुछ व्यवसायों के लिए, कुछ साइट्स पे पढाई की सामग्री है. तो कुछ वेबसाइट्स हमें मनोरंजन प्रदान करते है. कई वेबसाइट्स से हमें खबरों की अपडेट्स मिलती है. तो कई वेबसाइट्स पर हमें Simulators मिलते है.

इतने सारे वेबसाइट में से हम आपको १० वेबसाइट्स के बारे में जानकारी देनेवाले है.

इन १० वेबसाइटस के बारे में सभी को पता होनी चाहिए | These 10 Websites Everyone Should Know About

archive.org

यह एक ऐसी वेबसाइट है, जहाँपर हमें लाखों books, softwares, images, movies, music के साथ बहुत कुछ बिलकुल फ्री में मिलता है.

ये एक Non-profit Organization है. इस वेबसाइट पे लोगो को ज्यादा से ज्यादा Information Provide फ्री में किया जाता है.

screenshot.guru

ये वेबसाइट उन लोगों के लिए है. जिन्हे हमेशा किसी न किसी वेबसाइट की या वेबपेज का स्क्रीनशॉट लेना होता है. हमसे रेग्युलर स्क्रीनशॉट लेते वक्त स्क्रीनशॉट की Resolution कम हो जाती है.

इस वेबसाइट का यूज करके हम जिस भी वेबसाइट का या वेबपेज साथ ही साथ ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हो, तो उसका Url को paste करके High Resolution का Screenshot ले सकते है.

duolingo.com

ये Website उन लोगो के लिए बहुत ही काम की है. जो Foreign (विदेशी) भाषाओ को सीखना चाहते है. इस वेबसाइट की मदद से आप दुनिया के कई सारे languages (भाषाओं) को सिख सकते है. जैसे स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, जैपनीज़, इटालियन…

Duolingo का प्लेटफार्म Android और ios ऍप्लिकेशन भी available (मौजूद) जिसे आप Playstore, App Store से अपने मोबाईल में इनस्टॉल करके भी विदेशी भाषाओ सिख सकते है.

bugmenot.com

ये वेबसाइट specially इंटरनेट यूजर्स के लिए है. आजकल तो सभी लोग इंटरनेट का यूज करते है. इंटरनेट का युज करते समय कई वेबसाइट्स में लॉगिन करना होता है. इस वेबसाइट की मदद से आपको उस वेबसाइट को लॉगिन करते समय आपके ईमेल से लॉगिन करने की जरुरत नहीं होगी.

इस वेबसाइट पर आपको कई सारे वेबसाइट्स के लॉगिन डिटेल्स बिलकुल फ्री में मिलते है. जैसे Id, Password आदि.,

archive.is

यह वेबसाइट स्क्रीनशॉट गुरु वेबसाइट की तरह ही काम करती है. लेकिन इस वेबसाइट पे आप जो भी स्क्रीनशॉट लेते है. वह स्क्रीनशॉट इस वेबसाइट पे हमेशा के लिए सेव्ह होता है.

इसका Advatage ऐसा है की आप कई वेबसाइट्स के पुराने designs को देख सकते हो. इसकी मदद से developers को नयी website बनाते समय website design में काम यह screenshots काम आ सकते है.

vectr.com

ये वेबसाइट उन लोगो के लिये हैं जो ग्राफिक्स field में हैं और ग्राफिक्स designing करते हैं. इस वेबसाईट के मदत से आप फ्री मे Vector Graphics सॉफ्टवेअर का युज कर सकते हो.

साथ ही साथ इसकी मदत से आप फ्री मे vector create कर सकते हो और save करके vector इमेज को png और svg फॉरमेट में export भी कर सकते हैं.

duckduckgo.com

ये वेबसाईट ऊन लोगो के लिये बहुत ही युजफुल हैं. जो गूगल पे या किसीं भी browser मे बहुत ज्यादा सर्च करते हैं. दोस्तो, आपको पता ही होगा आप गूगल पे कुछ भी activity सर्च करे. तो वह गुगल मे History में save रहता हैं, या ट्रॅक होता हैं.

duckduckgo.com एक तरह की वेबसाईट हैं जिसे आप search engine भी कह सकते हैं अगर आप इस वेबसाईट से किसीं भी वेबसाईट को search करते हो या किसीं भी keyword को इसके search box मैं search करते हो तो इस वेबसाईट पे आपको किसीं तरह की information को ट्रॅक नही किया जाता.

camelcamelcamel.com

यह वेबसाईट ऑनलाईन शॉपिंग users के लिये हैं. जो ऑनलाईन काफी सारी हमेशा शॉपिंग करते हैं. आपको amazon के बारे में पता ही होगा. अमेज़ॉन एक e-commerce वेबसाइट है. जहा पर लाखो seller अपने products को बेचते है. उन products की price कभी बढती है तो कभी कम भी होती है.

तो ये वेबसाईट amazon के product orders , product price को ट्रॅक करता हैं. जब amazon पे products price कम होती हैं, तो यह वेबसाईट दिखाता हैं.

wetransfer.com

दोस्तो, आपको कई बार अपने दोस्तो के साथ बडी-बडी filies को भेजना हो तो, कई जगह आपको transfer size का लिमिट आता हैं. ई-मेल में आप 25mb तक files को share कर सकते हो.

दोस्तो, आपको आपके दोस्त के साथ कोई भी सॉफ्टवेअर या image जिसका size 1-2 GB हैं तो दोस्तो ये ऐसी वेबसाईट आपके बहुत काम आ सकती हैं इसकी मदत से आप 2 GB तक files को बिलकुल फ्री मे share कर सकते हैं.

onlineocr.net

कई बार आप PDF file को text मे convert करना चाहते हो, तो इस वेबसाईट के मदत से आप PDF file को text मे convert कर सकते हो.

साथ ही साथ PDF file मे जो भी लिखा हैं आप उसे इस वेबसाइट की मदद से किसीं भी language मे convert कर सकते हैं.

उम्मीद करता हु की आपको इन 10 Amazing and Useful Websites की जानकारी पसंद आयी होगी।

Watch Now : Best Platform to Learn Online Computer courses with certificate

आप आपके पसंदीदा टॉपिक के Select करके उस टॉपिक के बारे में और भी जानकारी ले सकते है.

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -