अपना टाइम बिताने के लिए कई लोग प्ले-स्टोअर से गेम्स को इनस्टॉल करके नए नए गेम्स का आनंद लेते है. पर कई लोगो के मोबाइल्स में कम स्टोरेज रहने के कारन गेम्स को इनस्टॉल नहीं कर सकते. पर आज हम आपको कुछ ऐसे गेम्स के बारे में बताएँगे जिन्हे आप बिना इनस्टॉल करे खेल सकते है. वो भी कुछ क्लिक से में. इन गेम्स को आप मोबाईल, लैपटॉप और कम्प्यूटर ये तीनो डिवाइसों पे खेल सकते हो. सिर्फ आपके पास इंटरनेट होना जरुरी है.
गूगल दुनिया का सबसे बढ़ा सर्च इंजन है. और गूगल अपने यूजर्स के लिए बेस्ट सर्विस देने का प्रयास करते है. गूगल ने अपने यूजर्स को कुछ ऐसे फ्री गेम्स अपने ब्राउज़र पे दिए है. जिन्हे आप बिना इनस्टॉल करे खेल सकते है.
तो चलिए सभी गेम्स के बारे में जानकारी लेते है.
Play these games with Google without installing । बिना इनस्टॉल करें गुगल के साथ ये गेम्स खेले
Snake Play
पुराने मोबाइल्स को जिन्होने यूज किया है, उन सभी ने इस गेम को खेला होगा या देखा होगा. पुराने सभी मोबाईल फ़ोन्स में ज्यादातर यह Snake की गेम आती थी.
आप यह गेम गूगल पर बिना इनस्टॉल करे खेल सकते है. सिर्फ आपको गूगल सर्च में Play Snake को सर्च करना है. आपको Snake गेम का रिजल्ट मिलेगा.और Play बटन पे क्लिक करके गेम का आनंद लेना है.
Pacman
Pacman के 30 anniversary पे गूगल ने इस गेम को गूगल के डूडल पे इस गेम को डाला था. इस गेम को खेलने के लिए आपको गूगल पे Pacman सर्च करना है. और ठीक Snake की गेम की तरह आपको यहाँ पे भी Play बटन पे क्लिक करके, Pacman गेम का आनंद उठाना है.
Tic Tac Toe
School में आपने Tic Tac Toe गेम को अपने दोस्तों के साथ कई बार इस गेम को खेला होगा. Playstore पे भी इस गेम कई सारे ऍप्लिकेशन्स उपलब्ध है. पर आप इस गेम को बिना इनस्टॉल किये खेलना चाहते हो, तो आप गूगल सर्च में Tic Tac Toe सर्च करके इस गेम को खेल सकते है.
Atari Breakout
गूगल सर्च में Atari Breakout सर्च करके गूगल पे जो पहली लिंक आएगी उस लिंक पर क्लिक करके आप Atari Breakout गेम का आनंद ले सकते है.
Doodle Cricket
क्रिकेट की इस गेम को खेलने के लिए आपको गूगल सर्च में Doodle Cricket सर्च करना हैं. रिजल्ट में जो सबसे पहले लिंक आएगी उस पर क्लिक करके क्रिकेट गेम का आनंद उठाये.
Solitaire
ये गेम कई कंप्यूटर के operating system के साथ आती थी. और कई लोगो ने इस गेम को खेला भी होगा. पर आप इस गेम को आपके मोबाईल या डेस्कटॉप पे बिना इनस्टॉल करे खेलना चाहते हो तो आप गूगल पे solitaire सर्च करके इस गेम को खेल सकते हो.
Minesweeper
गूगल पे Minesweeper सर्च करके आप Minesweeper गेम को खेल सकते है.
Earth day quiz
गूगल पे Earth quiz Day सर्च करके आप quiz खेल सकते है.
इसे भी पढ़े :
- Software Installation process in Computer or Laptop
- Windows 10 का नया वर्जन Windows 11 आ गया…
- Li-Fi क्या है ? What is Li-Fi in hindi, और Li-Fi कैसे काम करता है
- All information about Keyboard in hindi | कीबोर्ड के बारे में सभी जानकारी हिंदी में
- Google Account में 2 Step Authentication को कैसे Enable करें.
- अपने सोशल मिडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ‘६’ टिप्स