- Advertisement -

Information of Youtube in Hindi | यूट्यूब के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

यूट्यूब के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में

Youtube दुनिया का सबसे बढ़ा वीडियो प्लॅटफॉर्म है.

आज के ज़माने में बच्चे से लेकर बूढ़ो तक हर कोई यूट्यूब को जानता है. हमें किसी भी टॉपिक की जानकारी चाहिए हो तो Youtube कर उसे सर्च किया तो हमें हजारों Result मिलते है. क्रीड़ा क्षेत्र, शिक्षण क्षेत्र, मनोरंजन, पर्यटन या recipies की जानकारी हो सभी की जानकारी यूट्यूब पे वीडियो के रूप में मिलती है.

इस पोस्ट में हम इसी Youtube के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स के बारे में जानने वाले है. (Youtube ki jankari in hindi)

अनुक्रम

- Advertisement -

यूट्यूब के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | Information about Youtube in Hindi

यूट्यूब की स्थापना कब हुई? When was YouTube founded?

यूट्यूब की स्थापना १४ फ़रवरी २००५ में हुआ था. (YouTube was founded on 14 February 2005.)

यूट्यूब के संस्थापक कौन है? Who is the founder of YouTube?

स्टीव चेन, जावेद करीम और चाड हर्ले ये तीनों यूट्यूब के संस्थापक है. (Steve Chen, Jawed Karim and Chad Hurley are the founders of YouTube.)

यूट्यूब का पहला ऑफिस कहा था? Where was the first office of YouTube?

यूट्यूब का पहला ऑफिस कैलिफोर्निया सैन मेटो में एक पिज़्ज़ेरिया और जापानी रेस्तरां के ऊपर स्थित था. (YouTube’s first office was located above a pizzeria and Japanese restaurant in San Mateo, California.)

यूट्यूब का नया और अभी का मुख्यालय कहा है? Where is the headquarters of YouTube?

२०१० में यूट्यूब ने अपना ऑफिस सैन ब्रूनो में स्थलांतरित किया. (In 2010, YouTube moved its office to San Bruno.)

यूट्यूब पे पहला वीडियो किसने अपलोड किया? Who uploaded the first video to YouTube?

यूट्यूब पे पहला वीडियो जावेद करीम ने अपलोड किया था. जावेद करीम यूट्यूब के सहसंस्थापक है. (Jawed Karim uploaded the first video on YouTube. Jawed Karim is the co-founder of YouTube.)

यूट्यूब पे पहला अपलोड हुआ वीडियो कौनसा है? Which is the first video uploaded on YouTube?

जावेद करीम एक चिड़ियाघर देखने गए थे. तब उन्होंने वहा यूट्यूब पे पहला वीडियो अपलोड किया. यूट्यूब पहला वीडियो २३ अप्रैल २००५ को रात में ८:२७ को अपलोड किया था. उन्होंने इस वीडियो का नाम “Me at the Zoo” दिया था. वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे.

(Javed Karim went to see a zoo. Then he uploaded the first video there on YouTube. The first video was uploaded to YouTube at 8:27 pm on 23 April 2005. He named this video “Me at the Zoo”. Click here to watch the video.)

मोबाईल वर्जन में यूट्यूब कब लॉन्च हुआ? When did youtube launch in mobile version?

यूट्यूब ने १५ जून २००७ में मोबाईल वर्जन में वेबसाइट लॉन्च की. (YouTube launched the website in mobile version on 15 June 2007.)

इंडिया में यूट्यूब कब लॉन्च हुआ? When was YouTube launched in India?

इंडिया में यूट्यूब २००८ में लॉन्च हुआ. (YouTube was launched in India in 2008.)

गूगल ने यूट्यूब को कब ख़रीदा? When did Google buy YouTube?

गूगल ने यूट्यूब को १३ नवम्बर २००६ में ख़रीदा. (Google bought YouTube on 13 November 2006.)

यूट्यूब कितनी भाषाओं में उपलब्ध है? In how many languages is YouTube available?

दुनिया में यूट्यूब ८० से भी ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है. (YouTube is available in more than 80 languages in the world.)

कितने देशों में यूट्यूब उपलब्ध है? In how many countries is YouTube available?

१०० से भी ज्यादा देशों में यूट्यूब की सर्विस उपलब्ध है. (YouTube service is available in more than 100 countries.)

यूट्यूब पे कितने घंटे की वीडियो अपलोड हो सकती है? How many hours of video can be uploaded on youtube?

यूट्यूब पे normally १५ मिनट की वीडियो को अपलोड किया जा सकता है. पर verified यूट्यूब चैनल पर १२ घंटे तक वीडियो अपलोड हो सकती है. (A normally 15 minute video can be uploaded to YouTube. But up to 12 hours of video can be uploaded to the verified YouTube channel.)

यूट्यूब पे अपलोड किये जाने वाले वीडियो की साईज़ कितनी होनी चाहिए? What should be the size of the video to be uploaded on YouTube?

यूट्यूब पे २५६ गीगाबाइट(256 GB) तक वीडियो को अपलोड कर सकते है. (You can upload videos up to 256 gigabytes (256 GB) on YouTube.)

आपको यूट्यूब की ये जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताये.

इसे भी पढ़े :

Watch Now : Best Platform to Learn Online Computer courses with certificate

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -