कंप्यूटर में या लैपटॉप में डेस्कटॉप स्क्रीनपर कई सारे Icons और Options दिखाई देते है. पर हर किसी को उन सभी Icons और options का यूज मालूम नहीं रहता. इस पोस्ट में हम कम्प्यूटर के डेस्कटॉप स्क्रीनपर मौजूद सभी Icons और Options के बारे में जानकारी लेनेवाले हैं.
डेस्कटॉप के ऊपर के Icons – फाइल्स, प्रोग्राम फाइल्स, फ़ोल्डर्स, स्टार्ट मेनू, बैकग्राउंड (वॉलपेपर), टास्कबार होता है.
Information about computer desktop icons in Hindi
स्टार्ट मेनू (Start Menu)
स्टार्ट मेनू कम्प्यूटर में सभी फाइल्स, कम्प्यूटर प्रोग्राम्स और सेटिंग को Access करने का Main Gateway है स्टार्ट मेनू की मदत से हम…
💁♀️ प्रोग्राम फाइल्स को ओपन कर सकते है.
💁♀️ फाइल्स, फ़ोल्डर्स और प्रोग्राम्स को सर्च कर सकते है.
💁♀️ कम्प्यूटर की सेटिंग को adjust कर सकते है.
💁♀️ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की मदत ले सकते है.
💁♀️ कम्प्यूटर को Turn Off कर सकते है.
💁♀️ एक यूजर अकाउंट से दूसरे यूजर अकाउंट में स्विच कर सकते है.
फ़ोल्डर्स (Folders)
फोल्डर का यूज डाक्यूमेंट्स, फाइल्स, लायब्ररीज को स्टोअर करते है.
प्रोग्राम फाइल्स (Program Files)
प्रोग्राम फाइल एक डायरेक्टरी या फोल्डर होता है. जहा पे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इनस्टॉल होते है.
यह icons सॉफ्टवेयर का शॉर्टकट दर्शाते है. इन पर डबल क्लिक करने पे वह shortcut जिस सॉफ्टवेयर का होता है. वह सॉफ्टवेयर लॉन्च होता है.
फाइल्स (Files)
फाइल्स किसी भी प्रकार की इनफार्मेशन को संचित करके रखती है.
टास्कबार (Taskbar)
टास्कबार स्टार्ट मेनू के बाजु में होता है. जहा पे हमारे कम्प्यूटर में जितने भी प्रोग्राम्स ओपन है वह दिखते है.
बैकग्राउंड (वॉलपेपर)
वॉलपेपर (wallpaper) ये एक डिजिटल इमेज है. जिसके द्वारा यूजर के कम्प्यूटर के स्क्रीन को डेकोरेटिव बैकग्राउंड प्रदान किया जाता है.
Watch Now : Best Platform to Learn Online Computer courses with certificate
जरूर पढ़े
आप आपके पसंदीदा टॉपिक के Select करके उस टॉपिक के बारे में और भी जानकारी ले सकते है.
- MS-CIT Theory MCQ in Hindi – Objective Questions And Answer
- 6 Best Microsoft Excel Courses in Hindi | बेस्ट माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कोर्सेस हिंदी में [2022]
- Best Computer Course in Hindi in 2022 | बेस्ट कंप्यूटर कोर्स हिंदी में [2022]
- Free Indic Typing Tool For Bloggers or Computer User in 2022
- Software क्या है | What is Software in Hindi