- Advertisement -

Microsoft Office क्या है? What is Microsoft Office in Hindi?

दोस्तों, इस पोस्ट में Ms-Office याने Microsoft Office के बारे में जाननेवाले है. Ms-Office में क्या है? इसमें कौन-कौनसे ऍप्लिकेशन्स आते है.  माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के फायदे कौन-कौन से है?

कंप्यूटर से पहले ऑफिस के कई सारे कामों की टिपण्णी कागदो(पेपर्स) पर हुआ करती थी. कंप्यूटर डेवलप होने के बाद धीरे धीरे कई सारे काम आसान होने लगे. पर Microsoft Office लॉन्च होने के बाद ऑफिसेस के कामो में और भी ज्यादा बदलाव आये. Ms Office in Hindi

एम एस ऑफिस क्या है? – Trends Hindi

Microsoft Office क्या है? What is Microsoft Office in Hindi?

Ms-Office का पूरा नाम Microsoft Office है. Ms-Office ऑफिस में काम आनेवाले कई सारे ऍप्लिकेशन्स की सेटअप फ़ाइल है. एमएस ऑफिस को Microsoft Corporation द्वारा 1990 में लॉन्च किया गया था.

Ms Office एक ऐसा कम्प्लीट सॉफ्टवेयर पॅकेज है, जो हरएक कंप्यूटर यूजर की बेसिक जरूरतों से एडवांस जरूरतों को पूरा कर देता है. और उन्हें आसान बना देता है. Microsoft Office का यूज ऑफिसेस,  घर में, विद्यार्थियों कर सकते है.  जरुरत के अनुसार Ms Office के अलग अलग वर्जन्स भी आज के दिन में उपलब्ध है.

Ms Office कंप्यूटर यूजर्स में सबसे ज्यादा पसंद किये जानेवाला सॉफ्टवेयर है. नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेते वक्त ही अब उसमे एम एस ऑफिस को इनस्टॉल करके देते है.

Ms Office में हमें कौन कौनसे प्रोग्राम मिलते है ? Which Programs we get with Ms Office in Hindi

Ms Office के सॉफ्टवेयर पैकेज में हमें जो ऍप्लिकेशन्स मिलते है और जिनका हम ज्यादातर यूज करते है वो सॉफ्टवेयर्स है –

  • वर्ड (Microsoft Word)
  • एक्सेल (Microsoft Excel)
  • पॉवरपॉइंट (PowerPoint)
  • वननोट (OneNote)
  • आउटलुक (Outlook)
  • पब्लिशर (Publisher)
  • एक्सेस (Access)

तो चलिए, इन सभी ऍप्लिकेशन्स के बारे में अब हम शॉर्ट में जान लेते है.

Word :- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का यूज करके हम अलग अलग डॉक्युमेंट्स को बना सकते है, फ्लायर्स , Resumes, Certificates,  रिपोर्ट्स, ब्राउचर्स को भी बना सकते है.

Excel :- Ms Office में हम Excel को सबसे पावरफुल एप्लीकेशन भी कह सकते है.  Excel की मदद से हम statistical data को store करके उसे Organize और Manipulate भी कर सकते है. साथ ही साथ Excel Sheets में Daily Reports भी बना सकते हो.

PowerPoint :- पॉवरपॉइंट का यूज करके आप आपके स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या आपके किसी भी तरह के प्रोडक्ट के लिए अच्छा प्रेजेंटेशन(Presentation) बना सकते हो.  

OneNote :-  Pictures, स्क्रीनशॉट्स, ऑडियो क्लिप, नोट्स जैसे बहुत सारे डाटा का व्यवस्थापन हम वननोट की मदद से कर सकते है.

Outlook :-  Outlook की मदद से हम हमारे emails, calenders, To-do list और Contact list को मैनेज कर सकते है.

Publisher :- पब्लिशर का यूज करके हम Business card, Calendar, Book, Newsletters को  डिज़ाइन कर सकते है.

Access :-  एम एस एक्सेस एक डाटाबेस से संबधित ms office का ऍप्लिकेशन है. जिसमे हम Forms, Tables, Reports बनाने की सुविधाएं मिलती है.

अब तक हमने Microsoft Office क्या है? और उसमे कौन-कौनसे ऍप्लिकेशन्स होते है इसके बारे में जान लिया है. तो अब हम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के इतिहास के बारे में संक्षिप्त में जान लेते है.

Ms Office का इतिहास | History of Microsoft Office in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को सबसे पहले 1989 में Microsoft Corporation द्वारा लॉन्च किया गया. यह वर्ज़न MAC operating system के लिए था. उसके बाद 1990 में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows(विंडोज) के लिए नया वर्ज़न लाया. अभी Microsoft Office 2019 ये Ms Office का लेटेस्ट वर्जन है.

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को C और C++ Programming Language में डेवेलोप किया गया है. एम एस ऑफिस के सबसे पहले वर्जन में वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट इतने ही एप्पलीकेशन थे. अब Ms Office में कई सारे ऍप्लिकेशन्स ऐड हो चुके है. [history of ms office in hindi]

Microsoft Office के फायदे । Advantages of Microsoft Office in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सभी प्रोग्राम यूज करने के लिए आसान है. जिन्हें हम आसानी से सिख सकते है.

एम एस ऑफिस के हर प्रोग्राम का यूजर इंटरफेस बहुत अच्छा है. और इसके सभी प्रोग्राम के कई ऑप्शन्स सभी प्रोग्राम में सिमिलर है.

Ms Office में एक ही पैकेज में ऑफिस के लिए जरूरी कई सारे प्रोग्राम्स मिलते है.

Read Now : 11 Powerful Microsoft Word Tips And Tricks In Hindi 2022 | MS Word Tips In Hindi

Ms Office के सभी वर्जन की लिस्ट । Microsoft Office Version List

Ms office 1.0 लॉंच होने के बाद उसमें काफी सारे लगातार अपडेट्स आये. हर नए वर्जन में नए नए प्रोग्राम्स ऐड हुए. उसमे काफी सारे नए नए ऑप्शन्स भी ऐड हुये. नीचे ms-office के version और उनके लॉन्चिंग का साल दिया है.

  • 1990 – MS Office 1.0
  • 1992 – MS Office 3.0
  • 1995 – MS Office 95
  • 1997 – MS Office 97
  • 2000 – MS Office 2000
  • 2002 – MS Office 2002
  • 2003 – MS Office 2003
  • 2007 – MS Office 2007
  • 2010 – MS Office 2010
  • 2013 – MS Office 2013
  • 2016 – MS Office 2016
  • 2019 – MS Office 2019

उम्मीद करता हु, आज की ms office की यह पोस्ट पसंद आयी होगी.

Read More About :

कम्प्यूटर सीखना है, तो चलिए सतीश सर के साथ कम्प्यूटर सिखते है. यहाँ क्लिक करके अभी सतीश सर के कोर्स को जॉइन करे.

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -