- Advertisement -

Software क्या है | What is Software in Hindi

हम जो कंप्यूटर और लैपटॉप यूज करते है वो हार्डवेयर(Hardware) और सॉफ्टवेयर (Software) से बने होते है. कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर का आउटपुट सॉफ्टवेयर की मदद से प्रोसेसिंग करके हमें प्रदान करता है. साथ ही साथ हार्डवेयर अच्छे से काम करने के लिए सॉफ्टवेयर(Software) की मदद से उस हार्डवेयर को कंट्रोल किया जाता है.

what is software in hindi

इसका अर्थ यही होता है की, कंप्यूटर का यूज करने की लिए सॉफ्टवेयर की आवश्यकता है. कंप्यूटर द्वारा हम कुछ भी काम करते होंगे तब हम कोई न कोई सॉफ्टवेयर की मदद से वह कार्य कर रहे होंगे। कंप्यूटर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एक दूसरे पे निर्भर(depend) रहते है.

सॉफ्टवेयर क्या है | What is Software in Hindi

कंप्यूटर कोई भी प्रकार का कार्य अपने आप नहीं करता है, उसके लिए सबसे हमने दिए हुए निर्देश को कम्प्यूटर प्रोसेस करता है. इसके लिए वह कंप्यूटर Language का इस्तेमाल करता है. सॉफ्टवेयर एक ऐसा प्रोग्राम है, जो कंप्यूटर किसी भी प्रकार का कार्य करते समय लगने वाले निर्देशों(instructions) को स्टोर करके रखता है. और उस निर्देशों को प्रोसेस करके उस कार्य को पूरा करता है. हम सॉफ्टवेयर की मदद से ही कम्प्यूटर पर सभी काम कर सकते है. सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर अधूरा है.

- Advertisement -

Software के प्रकार | Types of Software in Hindi

कम्प्यूटर के कार्य के अनुसार कम्प्यूटर में मौजूद सॉफ्टवेयर के मुख्य तीन प्रकार है. उसमे

  • सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
  • यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)

तो चलिए, इन सभी प्रकारो के बारे में जान लेते है.

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)

सिस्टम सॉफ्टवेयर एक और एक से अधिक प्रोग्राम से बना होता है. इस software द्वारा हम कम्प्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित कर सकते है.

सिस्टम सॉफ्टवेयर द्वारा निम्नलिखित कार्यो को पूरा किया जाता है.

  1. यह सॉफ्टवेयर यूजर और कंप्यूटर के हार्डवेयर के बिच का interface निर्माण करता है.
  2. कंप्यूटर को नियंत्रित करने का काम system software द्वारा किया जाता है.
  3. नए हार्डवेयर की कनेक्टिविटी के लिए सहयोग सिस्टम सॉफ्टवेयर करता है.
  4. Application Software को Execute करने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करके देता है.
  5. कंप्यूटर के मेंटेनेंस का कार्य भी System Software करता है.

ये कुछ System Software’s है.

  • Windows XP
  • Windows 7
  • Windows 8
  • Mac oS
  • Linux
  • Unix

ऊपर दिए हुए इन सभी सॉफ्टवेयर को Operating System भी कहा जाता है.

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

जो हम नोर्मल्ली यूज करते है वह सॉफ्टवेयर Application Software’s में आते है. Photoshop, CorelDraw, Tally, MsOffice, etc ये सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है.

ये वह सॉफ्टवेयर होते है, जिसका यूज हम हमारी आवश्यकता के नुसार और स्पेशल फ़क्शन्स के लिए करते है.

निम्नलिखित सभी Application Softwares है.

  • Microsoft Office
  • Adobe photoshop
  • Audacity
  • Visual studio
  • VLC media player
  • Jet audio
  • Picasa
  • Google chrome
  • Tally

[ Software Installation process in Computer or Laptop | सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना सीखे ]

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)

यह वह सॉफ्टवेयर होते है, जिसकी हमें बार बार आवश्यकता पड़ती है. यूटिलिटी प्रोग्राम, कई ऐसे कार्य करता है, जो कम्प्यूटर को उपयोग करते समय करने पड़ते है. इस प्रकार सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का सम्पर्क सीधा hardware होता है. Disk Defragmenter, Anti Virus आदि यूटिलिटी प्रोग्राम्स (Utility Programs) है.

Utility Software एक ऐसा कम्प्यूटर सिस्टम है जो कम्प्यूटर को Analyzation, Configuration, Optimization और Maintenance करने में मदद करता है.

निम्नलिखित सभी Utility Programs है.

  • Antivirus
  • Backup software
  • Clipboard
  • Compression utility
  • Cryptography software
  • Debuggers
  • Defrag
  • DirectX
  • Disk checkers (e.g., Defrag, Disk Cleanup, and ScanDisk).
  • Disk partition editors

दोस्तों, इस पोस्ट में Software kya hota hai ये जान लीया है. साथ ही साथ System Software, Application Software और Utility Software के बारे में भी लिया है.

कम्प्यूटर सीखना है, तो चलिए सतीश सर के साथ कम्प्यूटर सिखते है. यहाँ क्लिक करके अभी सतीश सर के कोर्स को जॉइन करे.

वीडियो जरूर देखे :

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -