- Advertisement -

हार्डडिस्क क्या है ? What is Harddisk in Hindi 2022

दोस्तों, पिछले पोस्ट में हमने मेमोरी क्या होती है.? और मेमोरी के प्रकारों के बारे में जानकारी ली है. उसमे हमने Secondary Memory में harddisk के बारे में शॉर्ट में जानकारी ली थी. इस पोस्ट में हम Harddisk Ki Full Information hindi में जाननेवाले है.

हार्डडिस्क क्या है? | What is Harddisk in Hindi

ज्यादातर हम हार्डडिस्क को शॉर्ट HDD भी कहते है. Harddisk को Harddrive भी कहा जाता है. Harddisk यह एक सेकेंडरी मेमोरी है. जिसका यूज हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मिडिया, फाइल्स, फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स, सॉफ्टवेयर्स को स्टोर करने के लिए करते है. कंप्यूटर में जो ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) होती है वो भी हार्डडिस्क में ही सेव्ह होती है.

Harddisk एक नॉन वोलेटाइल(Non Volatile) मेमोरी है. मतलब कंप्यूटर बंद होने के बाद हार्डडिस्क में जो डाटा सेव्ह होता है. वह सुरक्षित रहता है. हार्डडिस्क एक Magnetic Storage डिवाइस है. जिसमे Electromagnetic रूप से डाटा को स्टोअर किया जाता है. हार्डडिस्क में Rotating Platter होता है जिसमे यह डाटा सेव्ह रहता है. इस डाटा को हम Read और Write भी कर सकते है.

- Advertisement -

हार्डडिस्क के भाग | Parts of Harddisk in Hindi

दोस्तों, जैसे हमारे शरीर के अलग अलग भाग होते है, और हर भाग का कार्य भी अलग अलग रहता है. वैसेही हार्डडिस्क के अंदर भी कई सारे पार्ट्स होते है. और उनमे से हर एक का कार्य अलग अलग होता है. तो चलिए हम हर एक पार्ट की जानकारी लेते है.

  1. Magnetic Platters : मैग्नेटिक प्लॉटर्स हार्डडिस्क का सबसे महत्वपूर्ण भाग है, जिसमे डाटा स्टोअर रहता है. यह डाटा magnetic रूप से सेव्ह किया जाता है. मैग्नेटिक प्लॉटर्स में डाटा को binary form सेव्ह किया जाता है. बाइनरी फॉर्म याने 0 और 1 के रूप डाटा को रूपांतरित करके सेव्ह किया जाता है.
  2. Read/Write Arm : यह रीड/write head पिछला हिस्सा होता है. Read/Write हेड और रीड/write arm आपस में जुड़े रहते है.
  3. Actuator : Read/Write आर्म प्लैटर के ऊपर घुमाने काम Actuator करता है.
  4. Read/Write Head : यह मैग्नेटिक मटेरियल बना होता है. Read/Write हेड आर्म के आगे लगा होता है. जो प्लैटर के ऊपर डाटा को सेव्ह करता है. साथ ही साथ डाटा को पढ़ने का काम भी यही हेड द्वारा किया जाता है.
  5. Spindle : स्पिंडल एक प्रकार मोटर है, जो प्लैटर को घुमाने का काम करती है.
  6. Circuit Board : प्लैटर से डाटा के प्रभाव नियंत्रित करने का काम यह circuit board करता है.
  7. Connector : सर्किट बोर्ड से Read/Write Head और Platter तक डाटा को पहुंचाने का काम Connector करते है.
  8. Logic Board : यह एक प्रकार की chip होती है, जो HDD से input या output की सभी जानकारी को नियंत्रित करती है।

हार्डडिस्क के प्रकार | Types of Harddisk in Hindi

दोस्तों, हार्डडिस्क में PATA, SATA इन प्रकारों का समावेश होता है. तो चलिए इन सभी प्रकारों को हम विस्तारित रूप से जान लेते है.

PATA (Parallel Advanced Technology Attachment) :

PATA ड्राइव को सबसे पहले 1986 में Western Digital ने बनाया था. Western Digital एक कंपनी है जो अलग अलग टाइप की हार्डडिस्क बनती है। PATA का फुलफॉर्म है – Parallel Advanced Technology Attachment. इसे IDE (Integrated Drive Electronics) भी कहा जाता है.

इस ड्राइव में Magnetism की मदद से डाटा को स्टोर किया जाता है. इस ड्राइव में 40 pins होती है. और यह 8 bit याने की 1 Byte डाटा को एक साथ सेंड कर सकती है. इस हार्डडिस्क का स्पीड लगभग 133 Mb/s इतना है.

SATA (Serial Advanced Technology Attachment) :

आजकल के ज्यादातर कंप्यूटर्स में इस प्रकार के हार्डडिस्क यूज किया जाता है. इसकी खास बात यह है की, SATA हार्डडिस्क की क़ीमत भी कम है और कार्यक्षमता भी अच्छी है. SATA का फुलफॉर्म है – Serial Advanced Technology Attachment. स्पीड की बात करे तो PATA Harddisk के मुकाबले SATA harddisk का स्पीड ज्यादा है. यह हार्डडिस्क 150 Mb/s से 600 Mb/s तक डाटा को सेंड कर सकती है.

हार्डडिस्क का उपयोग | Uses of Harddisk in Hindi

हार्डडिस्क का महत्वपूर्ण उपयोग डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है. Harddisk में हम कई सारे प्रकार के डेटा को store कर सकते है. जिसमे डाक्यूमेंट्स, फोटोज, टेक्स्ट फाइल्स, गाने, वीडियोज, ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर्स आदि,.

हार्डडिस्क की डेटा स्टोर करने की कैपेसिटी ज्यादा रहती है. हम अपनी आवश्यकता के अनुसार मार्केट से गीगाबाइट से टेराबाइट तक हार्डडिस्क खरीद सकते है.

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने हार्डडिस्क क्या होती है? हार्डडिस्क के प्रकार और उपयोग के बारे में जान लिया है. अगली पोस्ट में SSD क्या है ये जानेंगे। अगर आपको यह information हेल्पफुल लगी हो तो इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरूर शेअर करे. Harddisk kya hai in hindi

Best Course for You : Computer Hardware Course in Hindi – Learn computer repairing at home

कम्प्यूटर सीखना है, तो चलिए सतीश सर के साथ कम्प्यूटर सिखते है. यहाँ क्लिक करके अभी सतीश सर के कोर्स को जॉइन करे.

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -