- Advertisement -

Ms Word क्या है? What is Ms Word in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में Ms Word के बारे में जाननेवाले है. Ms Word का पूरा नाम Microsoft Word है.

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को हम नॉर्मल्ली word, Ms Word और Winword भी कहते है. Ms Word एक माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एप्लीकेशन प्रोग्राम है. Ms word को 1983 में Microsoft Office में रिलीज किया गया था. १९८३ में Ms Word को Richard Brodie और Charles Simonyi ने UNIX operating system के लिए डेवेलोप किया था. Ms Word in Hindi

what is ms word in hindi

Ms Word अभी Microsoft Windows, Apple macOS, Android और Apple iOS इन ऑपरेटिंग सिस्टम(operating system) में उपलब्ध है. वर्ड को हम WINE के की मदद से Linux ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) में भी यूज कर सकते है.

Microsoft Word का यूज क्या है? Use Of Microsoft Word in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की सहायता लेकर हम प्रोफेशनल डाक्यूमेंट्स, रिपोर्ट्स, लेटर्स और resume बना सकते है. साथ ही साथ वर्ड में हमें कई सारे एडिशनल फीचर्स मिलते है. जिसमे हम हमारे डाक्यूमेंट्स में कुछ स्पेलिंग या ग्रामर की गलतिया को ढूंढ़कर उसे सुधर सकते है.

हमारे document में मौजूद text पर हम formatting कर सकते है. जिसमे हम text का font, color, font size, text case चेंज कर सकते है. वर्ड डॉक्यूमेंट इमेजेस और HTML Programming languages को भी सपोर्ट करता है. Ms Word में हमें Advance Page Layout, Mailing जैसे और भी कई सारे ऑप्शन्स मिलते है जिससे हम हमारे डाक्यूमेंट्स को और भी प्रोफेशनल बना सकते है.

Ms Word को कैसे स्टार्ट करे | How to Start Ms Word (Know in Hindi)

अगर आपने आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में Microsoft Office के पॅकेज को इनस्टॉल किया हो तो आप Ms word को Start Menu से एक्सेस कर सकते है. आप Microsoft Word को बिना माउस का यूज किये भी ओपन कर सकते है. उसके लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे.

#Steps :

  • कीबोर्ड के ऊपर मौजूद Windows + R किज को प्रेस कीजिये।
  • उसके बाद स्क्रीनपर Run Cmd का डायलॉग बॉक्स ओपन होगा।
  • उस डायलॉग बॉक्स मे सर्च बॉक्स में winword टाइप करके कीबोर्ड के ऊपर की Enter किज को प्रेस कीजिये।
  • आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में Ms Word ओपन हो जायेगा।

Ms Word एडिटर कैसा दिखता है? | What does the Ms Word editor look like.

Ms Word की एडिटर की विंडोज कुछ इस तरह दिखती है.

Microsoft Word किस प्रकार की फ़ाइलें बना और उपयोग कर सकता है? What type of files can Microsoft Word create and use

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के पुराने वर्जन में वर्ड की डॉक्यूमेंट फ़ाइल .doc एक्सटेंशन में सेव होती थी. पर अब कई नए वर्जन में डॉक्यूमेंट फ़ाइल का एक्सटेंशन .docx से सेव होती है.

इससे अलावा हम वर्ड की डॉक्यूमेंट फ़ाइल को निचे दिए हुए एक्सटेंशन्स के साथ भी सेव्ह कर सकते है –

  • .doc, .docm, .docx
  • .dot, .dotm, .dotx
  • .htm, .html
  • .mht, .mhtml
  • .odt
  • .pdf
  • .rtf
  • .txt
  • .wps
  • .xps
  • .xml

Microsoft Word के कौन कौनसे वर्जन्स उपलब्ध है? What are the different versions of Microsoft Word.

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड लॉन्च होने के बाद उसमे लगातार कई सारे अपडेट्स आये. उन सारे अपडेट्स को निचे mention किया है.

  • Word 1.0, released in 1983
  • Word 1.1, released in 1990
  • Word 2.0, released in 1991
  • Word 6.0, released in 1993
  • Word 95, released in 1995
  • Word 97, released in 1997
  • Word 98, released in 1998
  • word 2000, released in 1999
  • Word 2002, released in 2001
  • word 2003, released in 2003
  • Word 2007, released in 2006
  • Word 2010, released in 2010
  • Word 2013, released in 2013
  • Word 2016 and Office 365, released in 2016
  • Word 2019, released in 2018

Que. What is Operating system in Hindi? ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

Operating System याने OS यूजर और कंप्यूटर के बिच में यूजरफ्रेंडली इंटरफ़ेस बनाकर देता है. ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बिच कनेक्शन रखता है.

Que. What is WINE in Hindi? (Wine क्या है ?)

WINE एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है, जिसकी मदद से Microsoft Windows के सभी प्रोग्राम्स को हम Linux ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज कर सकते है. Wine को 1993 में डेवेलोप किया गया था.

Complete Ms Word Tutorial For Beginners in Hindi by Learn More

Join Ms Word Certification Course at cheapest price – Join Now

आशा है की, आपको Ms Word की यह पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आप ऐसेही Ms Office की और पोस्ट पढ़ना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे.

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -