- Advertisement -

8 Best Blogging Tools for WordPress Website and Blogs (हिंदी में)

दोस्तों, जैसे हम अब आपके लिए ब्लॉगिंग के विषय पर अलग अलग पोस्ट लिख रहे है. उसमें से ही यह 8 Best Blogging Tools for Blogs टॉपिक पर यह पोस्ट Trends Hindi पर लेकर आये है.

अगर आप इन Blogging Tools का यूज आपके WordPress Blog में करते हो तो, आपकी ब्लॉग पोस्ट का SEO Score बढ़ेगा, कुछ Tools का यूज करके आप आपका टाइम को भी बचा सकते हो.

तो चलिए , उन 8 Blogging Tools पोस्ट के बारे में जान लेते है. [in Hindi]

8 Best Blogging Tools

8 Best Blogging Tools for WordPress Website and Blogs |

Canva

Canva ब्लॉग्गिंग करनेवालों के लिए एक बेस्ट टूल(वेबसाइट) है, जिसकी मदद से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कस्टम इमेजेस बना सकते हैं. इस Tools से ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए Attractive Thumbnails को डिज़ाइन कर सकते है.

Canva पर हमें काफी सारी फ्री टेम्पेलेट्स भी मिलती है, जिनका यूज करके हम अपना समय भी बचा सकते है. साथ ही साथ ब्लॉग्गिंग के साथ आप अपना कोई फिजिकल या डिजिटल प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कर रहे हो तो Canva पर आपको फ्री में ऑफर्स टेम्पलेट भी मिलती है.

Grammarly

Grammarly टूल ब्लॉग्गिंग करने वालो के लिए महत्वपूर्ण टूल है. इस टूल की सहायता से हमारी ब्लॉग पोस्ट की grammar को सुधार सकते है. यह टूल हमारे Article में spelling mistakes को identify करके उसे सुधारने में हमारी मदद करता है. | 8 Best Blogging Tools in Hindi |

Yoast SEO

हर ब्लॉगर ब्लॉग आर्टिकल लिखते वक्त उस आर्टिकल का SEO याने Search Engine Optimization कैसे बेस्ट हो सकता है. इसके ऊपर ध्यान देता है. इससे उसकी ब्लॉग पोस्ट किसी भी ब्राउज़र rank होने में काफी मदद मिलती है.

Yoast SEO टूल/प्लगइन हमें ब्लॉग लिखते समय हमारे आर्टिकल का Title कैसे होना चाहिए, आर्टिकल्स में सही से keywords का इस्तेमाल हुआ है या नहीं।। इसकी जानकारी देता है.

Yoast SEO यूज करने के लिए आसान टूल है. इस टूल्स द्वारा दिए हुए सभी टिप्स फॉलो करके आप आपकी ब्लॉग पोस्ट, पेज और वेबसाइट का SEO स्कोर बड़ा सकते हो. Yoast SEO के खरीदकर हम उसके pro फीचर्स का लाभ सकते है.

Rank Math

Rankmath यह टूल(Plugin) का यूज भी वेबसाइट, ब्लॉग पोस्ट, और ब्लॉग पेज का SEO improve करने के लिए किया जाता है. यह टूल लगभग Yoast SEO की तरह काम करता है.

Rankmath हमें SEO से रिलेटेड काफी टिप्स प्रदान करता है. WordPress वेबसाइट पर हम इसके फ्री वर्जन यूज कर सकते हो. इसका paid वर्जन भी है. उस pro वर्जन को यूज करने के लिए हमें उसे खरीदना पड़ता है.

Ahrefs

आपको आपकी ब्लॉग पोस्ट का SEO अच्छा करना हो तो आपको ब्लॉग आर्टिकल्स में सही Keywords को ऐड करना पड़ता है. Ahrefs यह वेबसाइट है. Ahrefs टूल्स का यूज करके आप इन्ही keywords को find कर सकते है. Ahrefs टूल्स हमें ज्यादा ट्रैफिकवाले और रैंकिंग के लिए कम difficulty वाले keywords को सर्च करके देता है.

यह टूल का यूज करने के लिए हमें उसका सब्सक्रिप्शन लेना होता है. पर स्टार्टिंग में हमें इस टूल की फ्री ट्रायल भी मिलती है.

My Stock Photos

My Stock Photos यह एक वेबसाइट है. जिसपर कई सारे इमेजेस को अपलोड किया गया है. अगर आप अपनी पोस्ट में कॉपीराइट फ्री इमेजेस को ऐड करना चाहते हो तो आप इस वेबसाइट से इमेजेस को फ्री डाउनलोड कर सकते हो और अपनी ब्लॉग पोस्ट में ऐड कर सकते हो. | 8 Best Blogging Tools in Hindi |

Design Hill

Design Hill यह भी एक वेबसाइट पर हमें काफी सारी इमेजेस फ्री मिलती है. इस टूल का और एक फायदा ये है की, इस वेबसाइट पर हमारे हिसाब से इमेजेस डिजाइन भी कर सकते है. जैसे thumbnails, Logo, etc.,

यह टूल यूज कर ने के लिए इतना आसान है की इसके लिए आपको कोई टेक्निकल नॉलेज जरुरत भी नहीं।

Live Chat

इस टूल का यूज ज्यादातर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लाइव टेक्निकल सपोर्ट के लिए किया जाता है. Live Chat टूल को आप आपकी वेबसाइट पर विजिट करनेवाले विज़िटर्स साथ live chat कर सकते है.

Live Chat एक wordpress plugin है.

5 Best Free Blogging Platforms in India | फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म्स की जानकारी [हिंदी में]

उम्मीद करता हु की आपको यह 8 Best Blogging Tools in Hindi ब्लॉग्गिंग टूल्स आपके ब्लॉग्गिंग करिअर में फायदेमंद होंगे। अगर आप ब्लॉग्गिंग के रिलेटेड कुछ भी नयी जानकारी जानना चाहते हो तो हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये। हम जल्द से जल्द उसके ऊपर ब्लॉग पोस्ट trends hindi वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।

Web Hosting Kya Hai? | What Is Web Hosting & Why It Is Important | Blog Guide 2022

Best Platform to Learn Online Computer courses with certificate

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -