इस पोस्ट में हम इंडिया के top 10 indian bloggers के बारे में जानकारी देनेवाले है. साथ ही साथ उनकी ब्लॉगिंग से और अन्य माध्यमों से होनेवाली कमाई को बतानेवाले है. ऐसे कई सारे इंडियन ब्लॉगर्स है, जो blogging से पैसे कमा कर अपना जीवन बिता रहे है.
मै 100% sure हु की, आपने कभी न कभी इन टॉप ब्लॉगर्स की साइट्स(top bloggers sites) को विजिट किया होगा। इनकी वेबसाइट पर लाखो लोग विजिट करते है. यह सभी top 10 indian bloggers अब नए ब्लॉगर्स लिए inspiration बन चुके है.
यह पोस्ट लिखने का मकसद यही है की, यह top bloggers सभी के लिए inspiration बने.
ब्लॉगिंग करने लिए कोई बंधन नहीं है, आप कौनसा भी टॉपिक को सिलेक्ट करके ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हो. टेक्नोलॉजी से लेकर टिप्स & ट्रिक्स, हेल्थ, शिक्षा, ट्रैवेलिंग और ब्लॉगिंग टिप्स पर भी ब्लॉगिंग कर सकते हो. अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे कुछ भी आयडिया नहीं है तो पहले यह पोस्ट जरूर पढ़े.
[ ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए |Earn Money from Blogging in 2021 ]
Top 10 Indian Bloggers and Their Earn from Blogging | इंडिया के टॉप 10 ब्लॉगर और ब्लॉगिंग से उनकी कमाई
यह जानकारी रिसर्चपर आधारित है, इसमें बदलाव हो सकते है. मैंने अपनी तरफ से आपके लिए बेस्ट information कलेक्ट करने की कोशिश की है. (निचे दी हुए सभी ब्लॉगर्स की कमाई का प्राथमिक सोर्स affilate marketing है.) top 10 indian bloggers information in hindi
ब्लॉगर | ब्लॉग वेबसाइट | कमाई/महीना |
---|---|---|
अमित अग्रवाल | labnol.org | $60,000 |
हर्ष अग्रवाल | shoutmeloud.com | $52,434 |
फैसल फारूकी | mouthshut.com | $50,000 |
श्रद्धा शर्मा | yourstory.com | $30,000 |
वरुण कृष्णन | fonearena.com | $22,000 |
श्रीनिवास तामड़ा | 9lessons.info | $20,000 |
आशीष सिन्हा | nextbigwhat.com | $18,000 |
अरुण प्रभुदेसाई | trak.in | $15,000 |
जसपाल सिंग | savedelete.com | $8,000 |
अमित भवानी | amitbhawani.com | $14,115 |
तो चलिए इन सभी ब्लॉगर्स के बारे में जान लेते है.
Amit Agrawal (अमित अग्रवाल)
अमित अग्रवाल इंडिया के नंबर 1 ब्लॉगर बन चुके है. वो 60 हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे उनके ब्लॉग साईट से कमाते है.
अमित अग्रवाल इंडिया के पहले ऐसे ब्लॉगर है जिन्होंने Professional Blogger बनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. उन्होंने Computer Science में डिग्री complete की है. और वो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग लिखते है.
ब्लॉग वेबसाइट : labnol.org
Earning Sources : Adsense, Affilate Income, Paid Adevertisement
[Affilate Income कैसे होती है ? – कम्पनियो प्रोडक्ट को प्रोमोट करके उनसे हर एक सेल पर कुछ कमीशन मिलता है ]
Harsh Agrawal (हर्ष अग्रवाल)
हर्ष अग्रवाल का नाम भी इंडिया के टॉप ब्लॉगर्स में से सबसे ऊपर लिया जाता है. इनके ब्लॉग का नाम Shoutmeloud.com है जिससे वो हरमहीने 52 हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे कमाते है.
हर्ष अग्रवाल सर ने शारदा यूनिवर्सिटी से information technology में B.Tech की डिग्री ली है. इन्होने भी अपने रेग्युलर जॉब और ब्लॉगिंग में से Blogging को चुना है. वो Shout Me Loud पर दिसंबर 2008 से काम कर रहे है.
ब्लॉग वेबसाइट : shoutmeloud.com
Earning Sources : Adsense, Affilate Income, Paid Adevertisement
[ Adsense क्या है ? – Google Adsense Google द्वारा चलाया जाने वाला एक प्रोग्राम है जो आपको अपने ब्लॉग, YouTube चैनल और वेबसाइट को monetise करता है. जिससे आप अपने वेबसाइट, ब्लॉग और Youtube चैनल से पैसे कमा सकते है। ]
Faisal Farooqui (फैसल फारूकी)
फैसल फारूकी इन्डिया के साधारण फैमिली से आते है। उन्होंने Binghamton University से BSc. की डिग्री complete की है.
सन 2000 में वो इण्डिया में वापस आये और Mouthshut को लांच किया। Mouthshut.com यह एक रिसर्च और सर्विस पोर्टल है.
वेबसाइट : Mouthshut.com
[ 5 Best Free Blogging Platforms in India | फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म्स की जानकारी [हिंदी में] ]
Shradha Sharma (श्रद्धा शर्मा )
श्रद्धा शर्मा एक महिला ब्लॉगर है. जिन्होंने 2008 में Yourstory.com को लॉन्च किया था. और उससे वो हरमहीने ३० हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे कमाते है.
श्रद्धा शर्मा ने दिल्ली युनिवर्सिटी से अपनी डिग्री और मास्टर डिग्री पूरी की है. वो 2006-2007 में The Times of India में Brand Advisor की नौकरी की है.
YourStory पर सक्सेसफुल Entrepreneurs, Leaders and Founders की स्टोरीज उपलब्ध है.
ब्लॉग वेबसाइट : YourStory.com
Varun Krishnan (वरुण कृष्णन)
वरुण कृष्णन का जन्म चेन्नई, तमिळनाडु में हुआ था. वो प्रोफेशन से इंजीनियर है. उन्होंने FoneArena को 2005 में लांच किया। FoneArena ब्लॉग वेबसाइट पर वो मोबाईल फोन्स लिखते है.
FoneArena ब्लॉग से वरुण कृष्णन हर महीने २२ हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे कमाते है.
ब्लॉग वेबसाइट : FoneArena.com
Srinivas Tamada (श्रीनिवास तामड़ा)
श्रीनिवास तामड़ा का जन्म हैदराबाद, तेलंगना में हुआ था. वो famous education ब्लॉग 9Lessons को चलाते है. 9lessons ब्लॉग पर प्रोग्रामिंग और वेब डिज़ाइनिंग से संबधित पोस्ट है.
9lessons.info से श्रीनिवास तामड़ा हरमहीने २० हजार डॉलर्स से भी अधिक पैसा कमाते है.
ब्लॉग वेबसाइट : 9lessons.info
top 10 indian bloggers information in hindi
Ashish Sinha (आशीष सिन्हा)
आशीष सिन्हा ने फिजिक्स में अपना ग्रॅज्युएशन पूरा किया है. और Forest Management में पोस्ट ग्रॅज्युएशन की डिग्री ली है.
आशीष सिन्हा ने Yahoo और IBM जैसी कंपनियों में भी काम किया है. २००७ में उन्होंने Pluggd नाम से खुद का ब्लॉग स्टार्ट किया। और 2012 में NextBigWhat.com से अपने ब्लॉग को rebrand किया।
NextBigwhat ब्लॉग पर tech, startups और Entrepreneurship से रिलेटेड पोस्ट उपलब्ध है. NextBigWhat से आशीष सिन्हा हरमहीने 18 हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे कमाते है.
ब्लॉग वेबसाइट : NextBigWhat.com
Arun Prabhudesai (अरुण प्रभुदेसाई)
अरुण प्रभुदेसाई Trak.in ब्लॉग वेबसाइट के founder है. Trak.in ब्लॉग पर Technology, telecom, Internet और Mobile से संबधित पोस्ट अपलोड किये जाते है.
अरुण प्रभुदेसाई ने 2007 में Trak.in ब्लॉग वेबसाइट को लॉच किया था. उससे वो हरमहीने 15 हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे कमाते है.
ब्लॉग वेबसाइट : Trak.in top 10 indian bloggers information in hindi
Amit Bhawani (अमित भवानी)
अमित भवानी ने 2007 में ब्लॉग्गिंग को अपना करिअर चुना। और amitbhawani.com नाम से ब्लॉग वेबसाइट बनाई। और उसपर टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ब्लॉगिंग, SEO, इंडिया, etc टॉपिक्स पर ब्लॉग लिखने स्टार्ट किये।
amitbhawani.com से अमित भवानी हर महीने १५ हजार डॉलर्स से भी अधिक पैसा कमाते है.
ब्लॉग वेबसाइट : amitbhawani.com
[SEO का फुलफॉर्म – Search Engine Optimization ]
Jaspal Singh (जसपाल सिंग)
जसपाल सिंग प्रोफेशन से मैकेनिकल इंजीनियर है. वो savedelete.com ब्लॉग साईट के founder है. SaveDelete साइट पर वो internet tips, software, computer के संबधित पोस्ट उपलब्ध है.
SaveDelete.com से जसपाल सिंग हरमहीने ८ हजार डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे कमाते है.
ब्लॉग वेबसाइट : SaveDelete.com
ऐसेही ब्लॉगिंग के संबधित हम Trends Hindi पर नयी नयी पोस्ट लेकर आनेवाले है. इसिलए निचे दिए हुए नोटिफिकेशन आइकॉन पर क्लिक करके फ्री में हमारे हर नयी पोस्ट की नोटिफिकेशन सबस्क्राइब करके अपने मोबाईल, डेस्कटॉप पर सबसे पहले हमारी पोस्ट को पढ़े…
कम्प्यूटर सीखना है, तो चलिए सतीश सर के साथ कम्प्यूटर सिखते है. यहाँ क्लिक करके अभी सतीश सर के कोर्स को जॉइन करे.