आप Best Free Blogging Platforms in India को सर्च करके इस पोस्ट पर आये है. तो मै समज़ सकता हु की आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ न कुछ तो जानकारी है. और आप नए है तो आपको कुछ डरने के जरुरत नहीं है, आप हमारी ब्लॉग्गिंग बेसिक जानकारी वाली पोस्ट पढ़कर फिर से इस पोस्ट को कंटिन्यू कर सकते हो.
ब्लॉग्गिंग की जानकारी आपको लेनी है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हो. इस साइटपर हम blogging से रिलेटेड नयी नयी पोस्ट लेकर आते है.
वैसे तो दुनिया में कई सारे free blogging platforms मौजूद है. और हम उनपर अपना अकाउंट बनाकर उसे किसी भी देश(Country) से एक्सेस कर सकते है. इसमें से हम आपको कुछ Top Free Blogging sites के बारे में बताएँगे।
इन साइट्स में से आप किसी भी एक प्लेटफार्म को चुनकर ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते हो. और सबसे अच्छी बात यह है की यह ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म्स का ऍप्लिकेशन भी है. जिसकी वजह से आप ब्लॉगिंग अपने मोबाईल (स्मार्टफोन) से भी कर सकते हो.
तो चलिए जान लेते है, उन free blogging platform in hindi के बारे में.
Best Free Blogging Platforms in India
अगर आपको पता नहीं है, की आप किस टॉपिक पर ब्लॉग लिखनेवाले है? या ट्रायल के लिए आपको ब्लॉग लिखने की प्रैक्टिस करनी है. इस वक्त आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने से पहले कुछ पैसे इन्वेस्ट नहीं करना चाहते, डोमेन के लिए या वेबहोस्टिंग लेने के लिए. उस वक्त आप इन ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म पर फ्री में ट्रायल ले सकते है.
इस पोस्ट में हम जिन Top 5 free Blogging sites in India के बारे में जाननेवाले है…
वह Free Blogging Platforms है –
1. Blogger.com
2. WordPress.com
3. Tumblr.com
4. Medium.com
5. Linkedin.com
तो चलिए इन सभी प्लेटफार्म की बेसिक जानकारी लेते है.
5 Best Blogging Sites in India [Free]
Blogger.com
सबसे पहले मैं आपको इन सभी Best Blogging Platforms in Hindi से आपको Blogger.com को ही Suggest करूँगा। इस free Blogging platform को गूगल ने लॉन्च किया है. इस प्लेटफार्म पर आप किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाकर उसपर पोस्ट लिख सकते हो.
Blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको सिर्फ इस साइट पर Sign up करना है. signup करने के बाद कुछ बेसिक स्टेप्स को पूरा करके उसी दिन से आप उस ब्लॉग पर पोस्ट को अपलोड कर सकते हो. और दोस्तों साथ शेअर भी कर सकते हो.
Blogger पर अपना ब्लॉग बनाने के बाद yourname.blogspot.com से आपकी ब्लॉगिंग वेबसाइट बन जाएगी। Blogger में हमे एक अच्छा फीचर मिलता है की हम अपने ब्लॉग साइट पर कस्टम डोमेननेम भी लगवा सकते है.
अगर आप ब्लॉगिंग के बारे मे अधिक जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें – ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए | Earn Money from Blogging in 2021
WordPress.com
यह प्लेटफॉर्म भी लगभग blogger.com जैसा है. इसमें भी आपको पहले Sign Up करना होता है. wordpress.com दूसरा ऐसा फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है. जिसे ज्यादातर लोग यूज करते है.
वर्डप्रेस को automatic company द्वारा लॉन्च किया गया है. WordPress का एक paid version भी है वो है wordpress.org. wordpress.org को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है. इसमें हमें कई सारे Customization भी मिलते है. आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर Free में ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते हो.
Tumblr.com
2007 में डेविड कार्प ने Tumblr.com को लांच किया। अभी यह प्लेटफार्म 18 भाषाओं में उपलब्ध है. Tumblr.com मायक्रोब्लॉग्गिंग के लिए परफेक्ट प्लेटफार्म है. आसान भाषा में कहा जाये तो, जो लोग Short Content को लिखना पसंद करते है.
इसपर हम फोटोज, शॉर्ट विडिओज, Poems, स्मॉल स्टोरीज जैसे short content को पब्लिश कर सकते हो. blogger.com जैसे Tumblr.com में भी हमें custom domain name की सेटिंग मिलती है.
Medium.com
Medium.com यह एक ब्लॉगर्स community है. पर कुछ ब्लॉगर्स इस प्लेटफार्म का यूज अपना secondary blog समझकर यूज करते है.
Medium प्लेटफार्म नए ब्लॉगर्स से के लिए बहुत ही यूजरफ्रेंडली है. इसमें आपको ज्यादा customization करने की जरुरत नहीं होती। इस प्लेटफार्म पर आप sign up करके blog post लिखना स्टार्ट कर सकते हो.
यह प्लेटफार्म सोशल मिडिया प्लेटफार्म की तरह काम करता है.
Linkedin.com
अगर आप जॉब सर्च कर रहे हो तो कई लोगों ने आपको Linkedin प्लेटफार्म के बारे में बताया होगा की Linkedin पर आपकी प्रोफ़ाइल बनाओ। आपको वहां से जॉब मिल जायेगा। पर मै यहाँ आपकी एक चीज Clear करना चाहूंगा, Linkedin जॉब पोर्टल नहीं है.
Linkedin एक ऐसा प्लेटफार्म है जो सभी व्यवसायों के लोगों को एक साथ रखता है. इसमें आप आपके व्यवसाय के संबधित लोगो से कनेक्ट हो सकते हो. तो चलिए हम हमारे विषय पर आते है.
Linkedin Blogging Platform के ऊपर आप fashion, cooking, lifestyle जैसे ब्लॉग नहीं लिख सकते क्योकि इस प्लेटफार्म पर सभी professional रहते है. इसीलिए अगर आप marketing, finance, business, investment पर ब्लॉग लिखना चाहते हो तो यह आपके लिए सही प्लेटफार्म है.
उम्मीद करता हु की, आपको हमारी 5 Best Free Blogging Platforms in India की पोस्ट पसंद आयी होगी। इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरूर शेअर करे. आप इस पोस्ट को भी जरूर पढ़े-
Read : Web Hosting Kya Hai? | What Is Web Hosting & Why It Is Important | Blog Guide 2021 आप ब्लॉग्गिंग के बारे में अधिक जानना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे – ब्लॉग्गिंग सीखनी है..
कम्प्यूटर सीखना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करें।