- Advertisement -

हवाई जहाज के बारे में कुछ सोचने वाले Facts | Some thought-provoking facts about airplanes

Some thought-provoking facts about airplanes

इस पोस्ट में हम हवाई जहाज के बारे कुछ ऐसे facts बारे में बताएँगे. जो आपने आजसे पहले कभी पढ़े नहीं होंगे.

1 . हवाई जहाज का ईंधन कहा पे स्टोर किया जाता है?

हवाई जहाज का ईंधन उसके पंखो में स्टोर किया जाता है. हवाई जहाज का ईंधन उसके पंखो में होने का फायदा ये है की, हवा में हवाई जहाज बैलेंस रहने के लिए उसकी बहुत ही मदद होती है.

2 . कुछ हवाई जहाजों के पायलट हवाई जहाज का ईंधन बाहर छोड़ देते है, पर क्यों? क्या आपको पता है? ईंधन बहार छोड़ने के इस प्रक्रिया को Fuel Dumping कहा जाता है. Fuel Dumping कुछ Cases में किया जाता है. चलो, अब हम Fuel Dumping के बारे में जानकारी लेते है.

- Advertisement -

हवाई जहाज के उड़ान के वक़्त एक अलगही वजन रहता है. ऐसा कहा जाता है की हवाई जहाज का taking off weight से landing weight कम होना चाहिए. हवाई जहाज में ईंधन भी उसके journey के हिसाब से भरा जाता है. हम उदाहरण ले तो बोईंग- 747 हवाई जहाज में 1 सेकंड में 4 लीटर ईंधन को जलाता है. अगर उसको 10 घंटे journey करनी हो तो हवाई जहाज में लगभग 150000 लीटर ईंधन को भरा जाता है. लेकिन मेडिकल इमरजेंसी के लिए या maintance emergency में हवाई जहाज को डेस्टिनेशन से पहले ही land करना हो तो हवाई जहाज का वजन ज्यादा रहता है. इस Case में Land करना Safe नही रहता. इसीलिए हवाई जहाज का वजन कम करने के लिये पायलट ईंधन को हवा में छोड़ देते है. और इसे Fuel Dumping कहा जाता है.

3 . हवाई जहाज में कौनसे ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है?

हमारे यहाँ हवाई जहाज में Aviation Fuel का इस्तेमाल किया जाता है. इस Aviation Fuel के भी अलग अलग प्रकार होते है. जिसमे एक है- Jet-A1.

जो एक pure kerosene होता है. जिसका flash point 38℃ सेल्सियस होता है. और Freezing point -47℃ सेल्सियस होता है. Flash point वो तापमान होता है कि, जिसमे fire catch करने की क्षमता होती है. और freezing point होता है कि जिसमे द्रव अवस्था के पदार्थ स्थायु अवस्था मे रूपांतरित होता है.

4 . हवाई जहाज के एक पंख पे हरी लाईट होती है. और दूसरे पंख पे लाल लाईट होती है. साथ ही उसके Back Site पे White कलर की लाईट लगती है. ये जरूरी Indication होते है, जिसे Navigation lights कहा जाता है.

5 . अब हम जानेंगे कि, कभी कभी हवाई जहाज आसमान से जा रहा हो तो उसके पिछे हमे white line दिखाई देती है. इसका असली कारण ये है कि, हवाई जहाज जब ऊंचाई से जा रहा हो तो हवा पतली और ठंडी होती है. लेकिन हवाई जहाज से निकलने वाला exhaust होता है. वह बहुत ही गरम होता है. और जो उसमे से exhaust बाहर निकलता है उसमें water vapour भी होता है. उसमे जो water vapour होता है, वह जब बाहर पड़ता है तब उसे बाहर की ठंडी हवा लगने की वजह से वह छोटे छोटे drops में रूपांतरित होता है. और उसी वजह से हमे white line दिखती है.

6 . उड़ते समय हवाई जहाज के इंजिन के अंदर बहुत सारे पंछी चले गए तो क्या होगा?

इसे Bird Strike के नाम से भी जाना जाता है. अगर ये Bird Strike हो गया तो हवाई जहाज का इंजिन बंद होने की भी chances रहते है. लेकिन डरने की नही होती. हवाई जहाज में 1 से ज्यादा 2,3, या 4 इंजिन भी हो सकते है. और इसकी मदद से हम land कर सकते है.

7 . क्या हवाई जहाज में travel करना सुरक्षित है?

संख्याशास्र के data ये कहता है कि कार से travel करने की जगह हवाई जहाज में travel करना हजार गुना सुरक्षित है. साल 2015 के इंटरनेशनल एयर असोसिएशन के रिपोर्ट के हिसाब से 45 लाख फ्लाइट्स में बस एक ही विमान दुर्घटना हुई.

आपको ये हवाई जहाज के Facts कैसे लगे ये हमें कमेंट करके जरूर बताये.

आप हवाई जहाज के ये Facts वीडियो के रूप में जरूर देखो.

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -