मोबाईल फ़ोन (Mobile Phone) आज के युग में हर इंसान की जरुरत बन गया है. बच्चों से लेकर बुढ़ो तक सभी को मोबाइल की आदत लग गयी है. जिसके बिना इंसान को अपना जीवन अधूरा लगता है. यही मोबाईल फोन का इतिहास हम आज इसी पोस्ट में जाननेवाले है.
पहले Cellphone जिसे हम इस युग में Mobile कहते है. Cellphone को इसीलिए बनाया गया था की जिसे आसानी से कही भी सकते है. जैसी की कार में भी कही भी ले जा सके. असल में Cellphone की खोज के पीछे का कारन भी यही है. इसीलिए इसे Car Phones भी कहा जाता है. अगर हम पहले सेलफोन के बारे में देखेंगे तो, वो Cellphone आज के Mobile Phone से काफी बड़े, वज़नदार और महंगे भी थे.
इस 21 वी सदीं में लोग स्मार्टफोन(Smartphone) का यूज कर रहे है. याने की मोबाईल का एडवांस वर्जन स्मार्टफोन का यूज कर रहे है. मोबाईल को Communication Hub को ध्यान में रखकर बनाया गया है. पुरे विश्व का पहला मोबाइल फोन 1973 में मोटोरोला कंपनीद्वारा बनाया गया था. जिसे मार्टिन कूपर इन्होने Develope किया था. जिसका नाम Motorola DyanaTAC 8000X था. जिससे हम सिर्फ 30 मिनट की बात कर सकते है. और उस मोबाइल साइज को देखे तो तक़रीबन 1 फ़ीट था. उसकी कीमत 4000 डॉलर थी.
इस मोबाईल को साइज बढ़ी होने के बावजूद भी इस मोबाईल फ़ोन को टाइम का सबसे पोर्टेबल Telephone इसको माना जाता था. उसके बाद १९८९ में मोटोरोला डायनाटॅक के बाद मोबाईल फोन के और भी मॉडल्स develop किये गए. उनमे Motorola 9800 और Motorola MicroTAC भी है. जिसमे Fold-Down keyboard का यूज किया गया था. इन सभी फ़ोन का यूज सिर्फ कॉल के लिए ही होता था.
Orbitel TPU 900 इस GSM मोबाईल को सबसे प्रथम यूरोप में 1991 में लॉन्च किया गया. पर इस Mobile Phone को 1992 तक सिर्फ Businessman और बढे लोग ही इसे करते थे. उसके बाद मोबाईल फोन का बढ़ी संख्या होनेवाले Production वजह से Mobile Phone की क़ीमत भी घटने लगे. और लोगो को Cost Effective Consumer Handset मिलने लगे.
इस बदलाव सबसे बढ़ा फायदा Nokia कंपनी ने उठाया. उस टाइम ही नोकियाने Nokia 1011 लॉन्च किया. इस मोबाईल फ़ोन में हमें कॉल के साथ SMS और गेम का भी Features मिले.
इसके बाद मोबाईल में बहुत सारे बदलाव होते गए. और आज हम Smartphone का यूज कर है. और आज के युग में हररोज मोबाईल की कम्पनिया नए नए Feature को ढूंढकर स्मार्टफोन लांच कर रहे है.