- Advertisement -

Li-Fi क्या है ? What is Li-Fi in hindi, और Li-Fi कैसे काम करता है

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में आपको Li-Fi के बारे में जानकारी मिलेगी. जिसमे हमने Li-Fi Technology क्या है, यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है ? Li-Fi में और Wifi में क्या अंतर है? Li-Fi टेक्नोलॉजी के फायदे क्या है? तो चलिए जान लेते है की ये Li-Fi Technology क्या है? What is Li-Fi in Hindi?

आजकल सभी इंटरनेट का यूज कर रहे है. हमें किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हम सबसे पहले इंटरनेट की मदद से किसी भी ब्राउज़र पे सर्च करते है. मनोरंजन, शिक्षा, सोशल कनेक्टिविटी के लिए भी हमें इंटरनेट की वजह से आसान है. हम अपनी जरुरत के हिसाब से इंटरनेट का यूज करते है.

What is Li-Fi Technology in Hindi
What is Li-Fi Technology in Hindi | और Li-Fi कैसे काम करता है.

दिनबदिन इंटरनेट का यूज ज्यादा मात्रा में होने लगा है. और इंटरनेट यूजर्स की संख्या में तो पिछले कुछ सालों में काफी सारा बदलाव देखने को मिल रहा है. पूरी दुनिया में इंटरनेट का फायबर ऑप्टिक्स केबल्स का जाल बिछा है. इन केबल्स की मदद से ही हम दुनिया में कहा से भी किसी information को access कर सकते है.

और इसी इंटरनेट का स्पीड बढ़ाने के लिए Li-Fi को डेवलप किया गया है. Li-Fi का स्पीड Wi-Fi के स्पीड के तुलना में काफी ज्यादा है.

- Advertisement -

Li-Fi क्या है ? What is Li-Fi in hindi

Li-Fi का फुलफॉर्म है Light Fidelity है. ये एक वायरलेस टेक्नोलॉजी है, जिसमे लाइट के माध्यम से डाटा को ट्रांसमिट किया जाता है. ये एक Two way कम्युनिकेशन सिस्टम है. Li-Fi टेक्नोलॉजी में डाटा का ट्रांसमिट और रिसीव भी किया जाता है.

2011 में TED Global Talks के एक इवेंट में हेराल्ड हास ने पूरी दुनिया को Li-Fi के concepts से introduce किया है.

Wi-Fi में डेटा की लेन-देन के लिए Radio Waves यानि रेडिओ तरंगो का यूज किया जाता है. और Li-Fi में डेटा की लेन-देन के लिए Light यानि प्रकाश का यूज किया जाता है. इस टेक्नोलॉजी में डेटा को प्रकाश द्वारा ट्रांसमिट किया जाता है. इस डेटा ट्रांसमिशन के लिए LED बल्ब का यूज किया जाता है.

Li-Fi कैसे काम करता है?

Li-Fi टेक्नोलॉजी में LED, LED ड्राइवर और फोटो डिटेक्टर का यूज किया जाता है.

इंटरनेट को LED ड्राइवर के मदद से LED लैंप से कनेक्ट किया जाता है. इंटरनेट से मिली हुई सभी जानकारी यह LED ड्राइवर LED लैंप को भेजता है.

LED लैंप से जो भी प्रकाश किरणे बाहर निकलती है. उसे फोटो डिटेक्टर द्वारा Detect किया जाता है. और Photo Detector लाइट सिग्नल्स को बायनरी डाटा (Binary Data) में convert कर देता है. Binary Data में डाटा 1 और 0 के रूप में रहता है. उदा. 10 नंबर का Binary फॉर्म 1010 होता है, 15 का 1111.

यह डाटा मोबाईल या कंप्यूटर प्रोसेसिंग के लिए भेजता है. और इस डाटा को हमारे मोबाईल में मौजूद ऍप्लिकेशन्स और सॉफ्टवेयर द्वारा images, files, Documents, audio और video के रूप में प्रदान करता है.

ये डाटा लाइट में से कैसे ट्रांसफर होता है ?

Light में data transmission के समय लाइट high speed से डाटा ट्रांसफर होता है. Data ट्रांसफर के समय LED हर वक्त Blinking होता है. ये LED में होनेवाले बदलाव को इंसान के आखे Detect नहीं कर सकते. इस blinking के बदलाव को Photodiode याने Photo डिटेक्टर आसानी से Detect करके उसके ऊपर प्रोसेस करता है.

Li-Fi Technology के फायदे :-

Li-Fi का यूज करके हम पानी के अंदर भी light यानि प्रकाश किरणों के माध्यम से डाटा को ट्रांसमिट और recieve कर सकते है.

अगर इस टेक्नोलॉजी को घर में इनस्टॉल किया गया तो लाइट ट्रांसमिशन को घर में मौजूद दीवारों द्वारा ब्लॉक किया जायेगा, इसके कारन डाटा चोरी (Leak) का रिस्क भी कम होगा.

Aeroplanes में भी Li-Fi टेक्नोलॉजी का यूज बड़े सुरक्षित रूप से किया जा सकता है. Li-Fi में डाटा ट्रांसमिट लाइट में होने के कारन इसमें से रेडिएशन्स का निर्माण नहीं होंगे.

Li-Fi के बारे में सक्षिप्त में

  • Li-Fi का फुलफॉर्म – Light Fidelity.
  • Li-Fi की खोज – हेराल्ड हास द्वारा 2011 में
  • सबसे पहले Li-Fi का यूज करनेवाला देश – इंडोनेशिया
  • इंडिया में सबसे पहले Li-Fi का यूज गुजरात के अरावली ज़िले में नवानगर और अक्रुंद गांव में किया गया.
  • अभी तक Li-Fi द्वारा डाटा को 10 मीटर तक ट्रांसमिट किया जा सकता है, आगे चलकर यह Range ओर बढ़ सकती है.
  • Li-Fi का स्पीड 100 GB/Sec. इतना है.
  • Li-Fi का स्पीड Wi-Fi के स्पीड से 100 गुना ज्यादा है.

Li-Fi Technology के बारे में कुछ सवाल

1. क्या Li-Fi सुरक्षित है? Is Li-Fi secure know in hindi

Ans. Li-Fi का यूज Wi-Fi यूज से बहुत ज्यादा secure (सुरक्षित) है. Li-Fi टेक्नोलॉजी में हम लिमिटेड जगह पर लाईट ट्रांसमिशन कर सकते है. पर Wi-Fi में रेडियो सिग्नल्स को हम ब्लॉक नहीं कर सकते.

2. क्या Li-Fi से बेहतर है Wi-Fi ? Is Li-Fi better than WiFi

Ans. LiFi का एक और बड़ा फायदा यह है कि लाइट के उपयोग से LiFi कनेक्शन लगभग तुरंत हो जाते हैं क्योंकि लाइट बेहद तेज गति से यात्रा करती है। इसके परिणामस्वरूप डेटा तेजी से ट्रांसफर होता है और इंटरनेट कनेक्शन तेज होता है – वाईफाई द्वारा प्राप्त गति की तुलना में लगभग 100 गुना तेज।

3. क्या Li-Fi हानिकारक है ? Is Li-Fi harmful?

Ans. जी नहीं, LiFi में प्रकाश तरंगों के माध्यम से डेटा प्रसारित करता है, इसलिए हानिकारक रेडियोफ्रीक्वेंसी विकिरण से पूरी तरह मुक्त है।

4. क्या Wi-Fi से सस्ता है Li-Fi ? Is Li-Fi cheaper than Wi-Fi?

Ans. यह वाई-फ़ाई से लगभग 10 गुना सस्ता है.

ये भी पढ़े :

उम्मीद है, आपको Li-Fi की जानकारी पसंद आयी होगी . इस Li-Fi के पोस्ट हमने Li-Fi क्या है? [what is Li-Fi in hindi ?] Li-Fi कैसे काम करता है? [Working of Li-Fi in Hindi ?] Li-Fi यूज करने के फायदे क्या है? [Advantages of Li-fi in hindi] इन सभी के बारे में जानकारी ली है.

कंप्यूटर सीखे सतीश सर के साथ.. वो भी घरबैठे,अपने टाइम के हिसाब से… और कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा।। अभी कोर्स को अभी जॉइन करने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करे. >> All Course Link <<

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -