- Advertisement -

Learn text formatting in WhatsApp and Telegram | व्हाट्सएप और टेलीग्राम में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग करना सीखो

नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम WhatsApp और Telegram के कुछ ऐसे Feature के बारे में जानकारी देनेवाले है. इस Feature के बारे में कई लोगो को पता नहीं है.

WhatsApp और Telegram दोनों ऍप्लिकेशन इंस्टेंट मेसेजिंग प्लॅटफॉर्म है. इन दोनों प्लॅटफॉर्म पे हर दिन करोड़ो लोग active रहते है. अपने रिश्तेदारों से, दोस्तों से मेसेजिंग के सहारे chatting करते है. दोस्तों, चैटिंग के समय जो भी हम Text को टाइप करते है. अगर उस Text को Bold, Italic जैसे कुछ Formatting करे तो वह मेसेज Attractive दिखता है. या हम उस मेसेज में जो important words है उन्हें Highlight भी कर सकते है.

तो चलिए हम व्हाट्सएप और टेलीग्राम में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग करना सिखते है. पहले हम WhatsApp में text Formatting कैसे होती है, ये जानेंगे।

व्हाट्सएप में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग | Text formatting in WhatsApp

Bold : WhatsApp में Word को या Sentence को Bold करना हो तो, उस Word या Sentence के आगे और पीछे दोनों जगह * (Star) Symbol को टाइप करे.

- Advertisement -

उदा., *Text*

Italic : WhatsApp में Word को या Sentence को Italic करना हो तो, उस Word या Sentence के आगे और पीछे दोनों जगह _ (Underscore) Symbol को टाइप करे.

उदा., _Text_

Monospace : WhatsApp में Word को या Sentence को Monospace करना हो तो, उस Word या Sentence के आगे और पीछे दोनों जगह ”’ (Three backticks) Symbol को टाइप करे.

उदा., ”’Text”’

Strikethrough : WhatsApp में Word को या Sentence को Monospace करना हो तो, उस Word या Sentence के आगे और पीछे दोनों जगह ~ (tilde) Symbol को टाइप करे.

उदा., ~Text~

Note :

Android : एंड्राइड फोन में WhatsApp में Texting करते समय टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के बाद इस ऑप्शन पे क्लिक करने पे हमें मेन्यू बार में Bold, Italic, Monospace और Strikethrough का यूज करके आप टेक्स्ट पे directly यूज कर सकते हो.

टेलीग्राम में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग | Text formatting in Telegram

Bold : Telegram में Word को या Sentence को Bold करना हो तो, उस Word या Sentence के आगे और पीछे दोनों जगह ** Symbol (Double Star) को टाइप करे.

उदा., **Text**

Italic : Telegram में Word को या Sentence को Bold करना हो तो, उस Word या Sentence के आगे और पीछे दोनों जगह __ Symbol ( Double Underscore) को टाइप करे.

उदा., __Text__

Monospace : Telegram में Word को या Sentence को Monospace करना हो तो, उस Word या Sentence के आगे और पीछे दोनों जगह “` Symbol (Triple backquote) को टाइप करे.

उदा., “`Text“`

Strikethrough : WhatsApp में Word को या Sentence को Monospace करना हो तो, उस Word या Sentence के आगे और पीछे दोनों जगह ~~ (Double tilde) Symbol को टाइप करे.

उदा., ~~Text~~

Note :

Android : एंड्राइड फोन में Telegram में Texting करते समय टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के बाद इस ऑप्शन पे क्लिक करने पे हमें मेन्यू बार में Bold, Italic, Monospace और Strikethrough का यूज करके आप टेक्स्ट पे directly यूज कर सकते हो.

आशा है, आपने इस पोस्ट को पढ़कर WhatsApp और Telegram की Text Style करना सीखा होगा। हम हमारे Trends Hindi वेबसाइट इसी तरह Mobile Tips in Hindi, Computer Tips in Hindi, Internet Tips and Tricks साथ ही साथ कुछ Interesting Facts, technology के बारे में जानकारी देते है.

आप आपके पसंदीदा टॉपिक के Select करके उस टॉपिक के बारे में और भी जानकारी ले सकते है.

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -