- Advertisement -

Telegram Messaging Tips : जानिए, टेलीग्राम के ऊपर मेसेज को Schedule कैसे करे…

कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने अपनी प्रायवेसी पॉलिसी को बदला तब बहुत सारे व्हाट्सएप्प यूजर्स ने दूसरा मेसेजिंग ऍप्लिकेशन ढूढ़ना शुरू किया था. इसमें कई लोग ने Telegram, Signal जैसे मेसेजिंग ऍप्लिकेशन को यूज करने लगे है. पर कई लोगो को इन ऍप्लिकेशन की कई टिप्स और ट्रिक्स (Telegram Tips And Tricks in Hindi) पता नहीं होती.

Telegram एक Cloud Based Messeging एप्लीकेशन है. जिसमे हमें कई सारे मेसेजिंग के Feature मिलते है.

- Advertisement -

किसी का बर्थडे हो और आपको उसे ठीक रात को १२ बजे मेसेज करके wish करना हो या कुछ महत्वपूर्ण मेसेज को आपको किसी को एक तय समय पे भेजना हो तो आपके मन में तो ख्याल आता ही होगा, ” काश! ऐसा कुछ feature होता जिससे वह मेंसेज तय समय पे Automatically सेंड हो जाता.” हा !! हमें Telegram के ऊपर Message Schedule का ऑप्शन मिलता है. [ इसे भी पढ़े – Signal App : जानिए ये नए मेसेजिंग ऍप के बारे में… ]

इस पोस्ट में हम Telegram मेसेजिंग ऍप्लिकेशन में मेसेज के Schedule कैसे करेंगे ये जाननेवाले है. (how to schedule a message on telegram in Hindi).

Steps to Schedule message in Telegram : निचे दिए हुए स्टेप्स को फोलो करके आप टेलीग्राम में मेसेज को शेड्यूल कर सकते हो.

1 . सबसे पहले आपके मोबाईल में Telegram Application को ओपन कीजिये. (अगर आपके मोबाईल में Telegram Application नहीं है तो आप Playstore से एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है. )

2 . इसके बाद आपको जिसे मेसेज को शेड्यूल करना चाहते हो उस चैट को ओपन करे.

3 . आप जो मेसेज शेड्यूल करना चाहते हो, वह मेसेज चैट बॉक्स में टाइप करे.

4 . उसके बाद सेंड मेसेज बटन (Icon) के ऊपर २-३ सेकंड तक प्रेस करे.

telegram-schedule-message
how to shedule message in telegram

5 . उसके बाद आपके Telegram App में एक Pop-up आएगा, उसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. उसमे एक मेसेज शेड्यूल (Message Schedule) और दूसरा सेंड विदआउट साउंड (Send Without Sound) के ऑप्शन मिलेंगे.

6 . उसमे से मेसेज शेड्यूल (Message Schedule) ऑप्शन के ऊपर क्लिक कीजिये.

7 . उसके बाद आपको समय और तारीख चुनने का ऑप्शन मिलेगा. समय और तारीख सिलेक्ट करने के बाद मेसेज को शेड्यूल करे.

8 . मेसेज शेड्यूल समय पर automatically सेंड हो जायेगा.

Watch Now : Photoshop For Beginners to Advance | Photoshop Tutorial in Hindi - 2021

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -