- Advertisement -

WhatsApp का यह खास फीचर आपको एक साथ कई कॉन्टैक्ट्स से कनेक्ट करने में मदद करेगा..

व्हाट्सअँप दुनिया का सबसे बडा मेसेजिंग अँप बन चुका है. WhatsApp के सहारे हम दोस्तों से चैट करते है, वीडियो कॉल से कनेक्ट रहते है, अब कई देशों में WhatsApp Payment की भी सुविधा उपलब्ध है. पुरी दुनिया में व्हाट्सअँप के २ बिलियन से भी ज्यादा ऍक्टिव्ह (Active) युजर्स है, तो इंडिया में इ मार्केटर कि एक रिपोर्ट के अनुसार युजर्स कि संख्या लगभग ३९०.१ मिलियन इतनी है. व्हाट्सअँप अपने हर नये व्हर्जन में कुछ ना नया फिचर को Introduce करता है. तो इस पोस्ट में हम WhatsApp के एक मेसेजिंग फीचर के बारे में जाननेवाले है.

WhatsApp एक Instant मेसेजिंग ऍप है. दोस्तों, हम WhatsApp का यूज अपने दोस्तों से रिश्तेदारों से जुड़े रहने के लिए करते है. हम एक दूसरे से टेक्स्ट मेसेज से बाते करते है. पर ये वन टू वन conversation (बातचीत) होती है. आप कभी कभी सोचते होंगे की एक साथ कई कॉन्टेक्ट्स को मेसेज कैसे भेजे. पर आप WhatsApp Group का यूज नहीं करना चाहते. तो इसका Solution जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े.

एक साथ कई कॉन्टेक्ट्स को एक साथ मेसेज भेजना चाहते हो तो WhatsApp द्वारा हमें ब्रॉडकास्टिंग (Broadcasting) का फीचर दिया गया है. तो चलिए जान लेते है WhatsApp Broadcasting List के बारे में..

WhatsApp Broadcast List क्या है. [ What is WhatsApp Broadcast List in Hindi ]

Broadcast List एक ऐसी List होती है जिसमे युजरद्वारा जिन जिन लोगो को एक साथ मेसेज भेजना चाहते हो उनको उस लिस्ट में Add किया जाता है. और एक बार आप उस लिस्ट में मेसेज को फॉरवर्ड (Forward) करेंगे तो उस List में मौजूद सभी कॉन्टेक्ट्स को एक साथ अलग अलग मेसेज फॉरवर्ड हो जाता है.

WhatsApp Broadcast List को कैसे बनाये. [ How to create WhatsApp Broadcast List – Know in Hindi ]

आप आपके WhatsApp में Broadcast List बनाकर आपके कॉन्टेक्ट्स को एक साथ मेसेज भेजना चाहते हो तो निचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे.

Steps to Create WhatsApp Broadcast List :

  • सबसे पहले अपने मोबाईल में WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करे.
  • उसके बाद आपको CHATS Screen पे जाना है.
  • CHATS Screen जाने के बाद आपको मेनू बटन पे क्लिक करना है.
  • मेनू बटन पे क्लिक करते ही मोबाईल स्क्रीन पे एक Pop Up खुल जायेगा. उसमे New Broadcast का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपको कॉन्टेक्ट्स Select करना है, आप आपके कॉन्टेक्ट में से जिनको भी इस लिस्ट में Add करना चाहते हो उनको इस List में Add करे. (Note : एक Broadcast List में आप 256 contacts को add कर सकते है.)
  • कॉन्टेक्ट्स को Select करने के बाद आपको Done (Bottom में बराबर का Icon मिलेगा) बटन पे क्लिक करना है.
  • आपके WhatsApp ब्रॉडकास्ट लिस्ट बन जाएगी.

आप आपके WhatsApp में एक से ज्यादा भी Broadcast List बना सकते है.

WhatsApp Broadcast List में मेसेज कैसे भेजे. [ How to send message in WhatsApp Broadcast List – Know in Hindi ]

  • Broadcast List बनाने के बाद WhatsApp में CHATS स्क्रीन पे ग्रुप जैसी एक लिस्ट दिखेगी.
  • आपको उस लिस्ट को ओपन करना है.
  • और आप जैसे normally चैट करते समय मेसेज करते हो वैसेही यहाँ भी मेसेज को फॉरवर्ड करना है. उस लिस्ट में मौजूद सभी contacts को मेसेज सेंड हो जायेगा.

बनाये हुए WhatsApp Broadcast List में कॉन्टेक्ट्स को Add और Remove कैसे करे. [ How to add and remove contacts in the created WhatsApp Broadcast List – Know in Hindi ]

ब्रॉडकास्ट लिस्ट में नए कॉन्टेक्ट्स को add करना और remove करने की Steps व्हाट्सअँप ग्रुप की तरह ही है. जैसे आप WhatsApp ग्रुप में नए मेम्बर्स को Add करते है ठीक यहाँ भी वही स्टेप्स को फॉलो करना होता है.

Tip : जैसे आप WhatsApp ग्रुप का नाम बदल सकते है. वैसेही आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट का भी नाम बदल सकते हो.

WhatsApp Broadcast List को WhatsApp में से कैसे हटाए. [How to remove WhatsApp Broadcast List from WhatsApp – Know in Hindi ]

  • बनाये हुए ब्रॉडकास्ट लिस्ट के ऊपर 2-3 सेकण्ड टैप करके उस ब्रॉडकास्ट लिस्ट को select करो.
  • स्क्रीन पर आपको Delete का Icon दिखेगा उसके कर क्लिक करो.
  • ब्रॉडकास्ट लिस्ट Delete हो जाएगी.

ब्रॉडकास्ट बनाते समय इसके ऊपर ध्यान दे.

  • आप जिन कॉन्टेक्ट्स को ब्रॉडकास्ट लिस्ट में add करते हो उन यूजर्स के भी मोबाईल में आपका मोबाईल नंबर सेव्ह रहना जरुरी है. तभी उन्हें आपके सभी मेसेज मिलेंगे.

जरूर पढ़े –

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -