- Advertisement -

Signal App : जानिए ये नए मेसेजिंग ऍप के बारे में

WhatsApp पूरी दुनिया मे सबसे पसंदीदा(famous) मेसेजिंग(Messaging) ऍप्लिकेशन (application) है. पर कुछ दिनों पहले आयी WhatsApp की नई Privacy Policy के कारण बहुत लोग इस ऍप का यूज करना छोड़कर दूसरे ऍप्लिकेशन की ओर चले जा रहे है. और ये Policy युजर के डाटा के उपर ज्यादा फोकस कर रही है. युजर ने इस Policy को स्वीकार नहीं किया तो उस युजर का WhatsApp Account भी डिलीट हो सकता है.

इसीलिए दुनियाभर के WhatsApp युजर Signal और Telegram जैसे Privacy focused ऍप्लिकेशन के ओर चल पड़े है.

Signal App :

- Advertisement -

Signal App एक ऐसा ऍप्लिकेशन है, जो युजर से सिर्फ उनका मोबाइल नंबर (Contact No.) ही लेता है. इस App को दुनियाभर से Journalist, Activist, राजकीय नेताओं(Politicians), वकील(lawyers) और security experts ने भी इस App को स्वीकारा है.

इस App के ऊपर किसी भी बड़ी कंपनी या कार्पोरेशन (Corporation) का अधिकार नहीं है. सिग्नल (Signal) मेसेजिंग ऍप्लिकेशन Mozilla जैसे नॉन-प्रॉफिट(Non-Profit) Organization सिग्नल फाउंडेशन के अंतर्गत चलाया जाता है. इस ऍप्लिकेशन की किसी भी टेक(Tech) कंपनी से पार्टनरशीप नही है. इस ऍप्लिकेशन का डेव्हलपमेंट सिग्नल यूजर्स Donation सपोर्ट से किया गया है.

क्या Signal App मेसेजिंग के लिए Secure है?

Signal Messaging App एक ओपन सोर्स ऍप्लिकेशन है. याने की कोई भी Developer इस ऍप्लिकेशन का यूज करके उसमें मिले हुए Errors, Bugs को ढूंढकर उसको Fix कर सकता है. इसीलिए इस ऍप्लिकेशन में मिले Errors को तेज गती से Fix किया जाता है.

Signal App हर चीज़ को Encrypt कर देता है, जिसमे आपका प्रोफाइल फ़ोटो(Profile Photo), व्हाइस – व्हिडिओ कॉल्स, अटॅचमेंट्स, स्टिकर्स और लोकेशन पिन्सचा का भी समावेश है.

Signal App आपके चैट्स का भी सुरक्षित बॅकअप रखता है.

ये आपके Unsecured मेसेज का बॅकअप(Backup) को क्लाउड्स(Clouds) को नही भेजता. जिसे Google, WhatsApp जैसा कोई भी App नही पढ़ सकता. इस बॅकअप को आपके ही डिवाइस में Encrypted Database में सेव किया जाता है.

Signal मेसेजिंग ऍप्लिकेशन को लोगो से ज्यादा प्यार को मिल रहा है ?

इस ऍप्लिकेशन का Privacy Friendly Features को देखकर ही Signal को पूरी दुनिया से भारी मात्रा से पसंद किया जा रहा है. Signal App का पुराना Usefull फीचर्स है Disappearing Message है. ये फीचर अभी कुछ दिनों पहलेवाले WhatsApp में अपडेट्स आया है.

यूजर्स Disappearing Message को 10 सेकंड से 7 दिन तक आप Time सेट कर सकते है. इसमे पुराने पढ़े हुए मेसेज को डिलीट करने का भी ऑप्शन मिल जाता है. इसमे One time Viewable media और Messaging Request जैसे फीचर्स भी मिलते है.

उम्मीद करता हु की, ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी !!

हमारे टेलीग्राम चैंनल को जॉइन करे :

https://t.me/Trendshindi

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -