- Advertisement -

Hacking : हॅकिंग क्या है ? और हॅकिंग से कैसे बचे…

आजकल लोग मोबाइल फ़ोन से Internet Suffering को ज़्यादा पसंदी दे रहे है. मोबाइल पे मिलनेवाले सस्ते Internet Plans की वज़ह से इंटरनेट यूज करने वाले लोगो की संख्या दिनबदिन बढ़ रही है. इसीलिये हैकर्स अब कंप्यूटर यूजर को छोड़कर मोबाइल यूजर को अपना निशाना बना रही है. मोबाइल पर होने वाले Cyber Attacks की संख्या भी बढ़ रही है. इसीलिये मोबाइल security भी important हो गयी है.

मोबाईल फ़ोन(Mobile) हैक कैसे होते है ?

GSM Technique का यूज करके बनाये गए Mobile फ़ोन को Hack करने के लिए लगनेवाले Hardware को बहुत आसानी से जोड़ा जा सकता है. इसीलिए ये फ़ोन Hackers के जाले में जल्दी से फंस जाते है.

Mobile Hack करने के लिए हैकर्स लोगो को Malware से बनी हुई लिंक को भेजते है. और उन लोगो को Call करके या Message करके उस लिंकपर क्लिक करने के लिए बोलते है. हमें कहा जाता है की, “हम सरकारी कार्यालयों/बैंक से बोल रहे है. और उसके बाद आपकी information को कलेक्ट कर लेते है.” और उस लिंकपर क्लिक करने के लिए दबाव डाला जाता है.

- Advertisement -

Hackers आपको सिर्फ एक लिंक भेजकर आपके मोबाईल से फोटोज (Photos), Information को चुरा सकते है.

Hackers हैकिंग करके क्या करते है ?

हैकिंग में हैकर्स आपके Device/Mobile के स्टोरेज(Storage) में स्टोर की हुई Information को भी Change कर देते है.

Mobile का Data हैक करके हैकर्स यूजर के Bank खाते से पैसो को उनके खातों में ट्रांसफर कर देते है.

Mail, Facebook, Twitter जैसे Social Accounts को भी हैक करके यूजर के Bank खाता, Credit/debit कार्ड की Details का इस्तेमाल करके लाखों रुपये हैकर्स अपने अकाउंट में ट्रांसफर करावा लेते है.

हैकिंग करते समय Hacker यूजर से OTP को कैसे लेते है ?

हैकर्स Hacking करके पैसो को कमाने के लिए ज्यादातर रात के Time को Choose करते है. वो पहले यूजर का मोबाईल को हैक करके रखते है. और उसके द्वारा किये गए सभी activity पर ध्यान देते है. और वो मोबाइल हैक होता है इसीलिए उनको OTP(One Time Password) आसानी से मिल जाता है.

डिवाइस हैक होने के बाद दिखाई देने वाले लक्षण

अचानक से Device का Restart होना, या Shutdown होना.

मोबाईल से Automatic SMS का सेंड होना.

Apps को यूज करते समय उनके ऊपर आपका कंट्रोल नहीं रहना.

आर्थिक लेन-देन करते समय सावधानी रखे.

पैसो को Online ट्रांसफर करते समय सभी Instructions और Details को जाँच ले.

Email में या SMS में आये Unknown Message/Mail को Open मत करना. और उनमे आये लिंकपर क्लिक न करे.

Unknown Person आपको बार-बार मैसेज या मेल कर रहा है तो उसको ब्लॉक करना सही है.

ब्लूटूथ(Bluetooth) को काम होने के बाद हमेशा बंद रखे या Invisible Mode पे रखे.

मोबाईल फ़ोन का अपडेट(Update) आते ही मोबाईल को अपडेट करे.

फ़ोन का Password को Strong रखिये जिसमे Characters, Number, और Symbols का यूज जरूर करे. ये पासवर्ड किसी के भी साथ शेअर न करे.

Mobile का IMEI Number को भी प्राइवेट रखे.

आप और भी ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में पोस्ट पढ़ना पसंद करोगे क्या ? ये हमें कमेंट करके जरूर बताइये.

Join Us On Telegram

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -