- Advertisement -

Indian Premier League ( कहाणी विश्व के प्रसिद्ध T-20 संघ की…)

Indian Premier League ( कहाणी विश्व के प्रसिद्ध T-20 संघ की…)

इंडिया याने भारत एक भी इंसान नही होगा कि जिसने आय.पी.एल के बारे में कभी भी नही सुना होगा या पढ़ा होगा. भारत देश मे लोग क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद करते है. और जब आय.पी.एल ( IPL ) की शुरुआत होती है तब तो लोग अपना काम छोड़कर IPL को देखते है. तो इस पोस्ट में हम IPL की शुरुवात कबसे और कैसे हुई. साथ ही साथ IPL में जो टीमों को कैसे बनाया जाता था. इसके बारे में जानने वाले है.

आय.पी.एल (I.P.L) ये एक इंडिया की क्रिकेट की सबसे बड़ी टूर्नामेंट है.इस टूर्नामेंट की शुरुवात 2008 में भारतीय क्रिकेट नियामक मंडल (BCCI – Board of control for Cricket in India) द्वारा की गई थी. अब ये टूर्नामेंट सिर्फ इंडिया में ही नहीं तो पूरी दुनिया में महत्वपूर्ण बन गयी है. दुनिया के बड़े बड़े खिलाडी इस टूर्नामेंट खेलते है.

आय.पी.एल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट की टूर्नामेंट नाम से पहचानी जाती है, इसकी वजह भी इसमें खेले जाने वाले बड़े बड़े खिलाडी के खेल की वजह से है. आय.पी.एल. शुरू होने पूरा श्रेय 2008 में भारतीय क्रिकेट नियामक मंडल (BCCI) के अध्यक्ष ललित मोदी इनको जाता है. ललित मोदी 2008-10 में IPL बोर्ड और चैम्पियन ट्रॉफी (Champion Trophy) बोर्ड में अध्यक्ष रहे. अभी BCCI का मुख्य कार्यालय मुंबई मे स्थित है. और आजके दिन मे BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला है और यही IPL के चेयरमैन पद का काम भी संभाल रहे है.

2008 में IPL का पहला सामना खेला गया. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकत्ता नाईट राइडर्स के बीच मे हुआ था. इसी सामने ने पूरी दुनिया को दिखा दिया की IPL का लेवल कितनी बड़ी है. इस पहले ही सामने में न्यूजीलैंड के ब्रँडन मकलम ने 158 रन बनाये. IPL में मुख्यतः 8 टीमों के बीच मे खेल खेला जाता है. इसमे से सिर्फ 4 टीम सेमी फायनल में जाती है. और इसमें से सिर्फ एकही टीम Winner होती है.

- Advertisement -

IPL में टीम बनाते समय खिलाड़ी को अपने टीम में लेने के लिये बोली लगाई जाती है. IPL में उस वक्त राहुल द्रविड, सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली, युवराज सिंग और वीरेंद्र सेहवाग को आइकॉन खिलाड़ी माना जाता था. और इन आइकॉन खिलाड़ी को अपनी टीम में लेना हो तो सबसी महंगी बोली उन टीमों द्वारा लगाई जाती थी. इस टूर्नामेंट में टीम बनाने के लिए भी कुछ नियमों को बनाया गया था. इसकी वजह से टीमों को बनाने में ज्यादा दिक्कतें नही आती थी. टीम बनाने के नियम नीचे दिए है.

IPL में टीम बनाने के कुछ नियम :

  • हर टीम में कम से कम 16 खिलाड़ी होने चाहिये और एक संघ फिजियो और एक संघ प्रशिक्षक होना चाहिए.
  • हर टीम में कम से कम इंडिया के 8 खिलाड़ी होना जरूरी है.
  • टीम में 8 से ज्यादा दूसरे देश के खिलाडी नही होने चाहिए. और क्रिकेट मैच के वक्त 4 से ज्यादा खिलाड़ी मैदान पर नही होने चाहिये.
  • पर 2009 से दूसरे देश की खिलाड़ियों के संख्या को 8 से बढकर 10 कर दिया गया.

आपको IPL की ये information महत्वपूर्ण लगी हो तो हमे जरूर कमेंट करके बताइयेगा…

हम ऐसे ही नई नई information आपके सामने Trends Hindi ( ट्रेंड्स हिंदी ) के ऊपर ले आएँगे.

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -