- Advertisement -

Amazing Facts About India Part 2 | भारत के बारे में रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य भाग २

amazing facts about an india
Interesting And Amazing Facts About an India | भारत के बारे में रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य

सभी देशों की अपनी अपनी कोई न कोई खासियत होती है, इतिहास होता है, विक्रम होते है. और इन सब में हमारा भारत देश भी कही कम नहीं है.

भारत का इतिहास, संस्कृति भारत को एक अलग पहचान देती है. एक भारतीय होने के नाते हम सभी को भारत के बारे में ये सारी बाते जानना जरूरी है. तो चलिए आज हम भारत के बारे में Interesting Facts को जान लेते है.

इस पोस्ट में हम हमारे भारत देश के बारे में कुछ फैक्ट्स के बारे में जानेंगे कि हमारा भारत देश बाकी देशों से कैसे अलग है और हमारे भारत देश में कौन कौन सी खास बाते छुपी हुई है.

Interesting And Amazing Facts About an India | भारत के बारे में रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य

भारत देश का निर्माण

ऐसा कहा जाता है कि, करीब 10 करोड़ साल पहले भारत एक द्वीप था. तब धरती पर बहुत डायनासोर घुमा करते है. भारत देश का निर्माण करोडो साल पहले गोंडवाना नामक विशाल और प्रचंड महाद्वीप से अलग होकर हुआ.

भारत का नाम इन्डिया कैसे पड़ा ?

सिंधु घाटी की सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता मानी जाती है. इसलिए भारत देश को दुनिया की सबसे पुरानी और उन्नतशील सभ्यता कहा जाता है. इंडिया का नाम Indus River (सिंधु नदी) के नाम से लिया गया था.

भारत में कुंभमेला कब और कैसे मनाया जाता है ?

हर 12 साल में इंडिया में कुंभ मेला का आयोजन किया जाता है. इसमें इतने सारे लोग आते हैं कि, इस भीड़ को स्पेस से भी देखा जाता जा सकता है. इस समारोह में एक ही जगह दुनिया के अलग-अलग देशों से लोग इकट्ठा होते है.

मुस्लिम आबादी में भारत देश का स्थान

इंडोनेशिया पाकिस्तान के बाद सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी भारत देश में है. पूरी दुनिया में जितने भी मुस्लिम देश हैं, उनके सबके मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा मस्जिदे पाई जाती है. भारत में 300000 से भी ज्यादा मस्जिदों की संख्या है.

दुनिया का सबसे पहला विश्वविद्यालय

अब विद्यार्थी हायर एजुकेशन (Higher Education) के लिए बाहर जाते हैं, यानी दूसरे देशों में जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है? कि दुनिया का सबसे पहला विश्वविद्यालय भारत में स्थित था. जिसे नालंदा विश्वविद्यालय भी कहा जाता है. यह विश्वविद्यालय तक्षशिला में बनाया गया था. उस वक्त बच्चे देश-विदेश से पढ़ने के लिए इस विश्वविद्यालय आते थे.

दुनिया का छात्रों की संख्या में सबसे बढ़ा स्कुल

लखनऊ का सिटी मॉन्टेसरी स्कूल छात्रों के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है. यहां हर साल 55,000 से भी ज्यादा छात्र पढ़ाई करते है. 1959 में सिर्फ 300 रुपये से इस स्कुल शुरुवात उत्तरप्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ में हुई थी. शुरुवात में इस स्कुल में सिर्फ 5 छात्र थे. और आज के समय छात्रों की संख्या इतनी बढ़ गयी है की दुनिया के सभी स्कूल्स को इसने पीछे छोड़ा है. सिटी मोन्टेंसरी स्कुल गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज है.

भारतीय रेल में इतने कर्मचारी काम करते है

भारतीय रेल में 13 लाख से भी ज्यादा Employee काम करते हैं. और यह संख्या 100 भी ज्यादा देशों की लोकसंख्या से भी ज्यादा है. जैसे भूतान, भूतान की 2021 की लोकसंख्या एक रिपोर्ट के अनुसार 7,71,608 इतनी है. क्या आपको पता है, एक ऐसा देश है जिसकी लोकसंख्या हजार से भी कम है. इस देश का नाम है Holy See. इस देश की लोकसंख्या मात्र 801 है.

अंग्रेजी भाषा बोलने में भारत इस स्थान पर है

अंग्रेजी भाषा बोलने वालों में से पूरी दुनिया में भारत का दूसरा नंबर आता है. भारत देश में कई राज्यों ने अंग्रेजी भाषा को अपनी राज्यभाषा माना है. भारत में सिक्किम, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में official language माना है.

भारत का पहला रॉकेट और सॅटॅलाइट

भारत की पहली रॉकेट के पार्ट्स को लॉन्च पैड तक साइकिल से लाया गया था. 21 नवम्बर 1963 में भारत के पहले Sounding रॉकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी. हमारे देश की पहली सॅटॅलाइट को लांच करने के लिए बैलगाड़ी का उपयोग किया गया था. आज के समय में भारत की स्पेस एजेंसी दुनिया के Top Five Agency में माना जाता है.

लोणार झील का निर्माण

महाराष्ट्र जिले में मौजूद लोणार झील के निर्माण के बारे में ऐसा कहा जाता है कि, सौर मंडल में से एक उल्का पृथ्वी से टकराई थी. और इसी की वजह से लोनार झील का निर्माण हुआ था. टकराने वाले उल्का का पत्थर 10 लाख टन से भी ज्यादा था. इस उल्का से 1300 मीटर व्यास का और 180 मीटर गहराई का गड्ढ़ा बना था. इस गड्ढ़े में अब पानी भरा है. लोणार झील में खारे पानी का बहुत बढ़ा स्त्रोत है.

ये है हमारे भारत देश के बारे में रोचक और दिलचस्प फैक्ट्स. उम्मीद करता हु की आपको यह Information About an India पसंद आयी होगी.

भारत देश के बारे में और भी जानकारी लेने के लिए इसे भी जरूर पढ़े- Information About an India

१. Interesting Facts About India | भारत के बारे में दिलचस्प तथ्य

२. Indian Premier League ( कहाणी विश्व के प्रसिद्ध T-20 संघ की…)

Watch Now : Best Platform to Learn Online Computer courses with certificate

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -