- Advertisement -

ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए |Earn Money from Blogging in 2021

बहुत से लोग नहीं जानते कि ब्लॉगिंग(Blogging) क्या है, ब्लॉग कैसे बनाया जाता है?, इसकी तो बात ही छोड़िए. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि, इस ब्लॉग बनाना कितना आसान होता है. ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आप कुछ ही मिनटों में एक ब्लॉग बना सकते हैं और उसे Affiliate Marketing से Monetize कर सकते हैं. साथ ही साथ AdSense का या अन्य Ads Network की Ads लगाकर उससे भी अच्छा पैसा कमा सकते है.

तो चलिए Blog kya hota hai जान लेते है.

Earn Money from Blogging in 2021

ब्लॉग क्या है ? What is Blog in Hindi

Blog एक Website ही होती है. जिसपर Bloggers लोगों के लिए Knowledge, Information शेअर करते है. अपने विचार और ideas को लोगों के साथ शेयर करने के लिए ब्लॉग सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्मों में से एक है। ब्लॉग का उपयोग समाचार, व्यक्तिगत अनुभव, घटनाओं और बहुत कुछ प्रकाशित करने के लिए किया जाता है. ब्लॉग में हम वीडियो, फोटो को भी लोगो के साथ शेअर कर सकते है.

- Advertisement -

सेल्फ-होस्टेड प्लेटफॉर्म या अन्य प्लेटफार्म के साथ किसी भी विषय या कीवर्ड पर एक ब्लॉग बनाया जा सकता है. जिसके माध्यम से आप अपने विचार दुनिया के साथ शेअर कर सकते हैं. कुछ सबसे लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं WordPress, Blogger.com, Tumblr.com, LiveJournal.com और Wix.com.

अब तक आप को असल में ये ब्लॉग क्या होता है यह समज आया होगा। अब हम ब्लॉग्गिंग के प्रकार के बारे में भी जान लेते है.

ब्लॉगिंग के प्रकार

ब्लॉगिंग के दो मुख्य प्रकार है. जिसमे एक होती है Personal Blogging और दूसरी Professional Blogging.

Personal Blogging

Personal Blogging को हिंदी में व्यक्तिगत ब्लॉगिंग कहते है. कई ऐसे ब्लॉगर्स है की वो ब्लॉग के ऊपर अपने अनुभव को शेअर करते है. ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना उनका मकसद नहीं होता। वो सिर्फ अपने Hobby के लिए ब्लॉग्गिंग करते है. इस प्रकार के ब्लॉग्गिंग को हम Personal Blogging कहते है.

Professional Blogging

प्रोफेशनल ब्लॉगिंग वह ब्लॉगर्स करते जो अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है. यह ब्लॉगर्स ब्लॉगिंग को अपना करिअर बनाना चाहते है. यह ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग को एक Business के नजरिये से देखते है. और उससे पैसे कमा सकते है. अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की Blogging se paise kaise kamaye तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है.

Blogging से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग को सही ढंग से किया जाए तो ब्लॉग्गिंग भी आपके लिए करिअर बन सकती है. तो चलिए ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमा सकते है, ये जान लेते है. अपने ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक यानि की आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा लोग visits देंगे उतनी ज्यादा अपनी earning रहेंगी।

ब्लॉग्गिंग से हम कई तरह से पैसे कमा सकते है. उनमे से हम ज्यादातर ब्लॉगर्स ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए जिन तरीको का यूज करते है. उसके बारे में जानकारी लेंगे.

AdSense की Ads को ब्लॉग में लगाकर

इस तरीके को 95% से भी ज्यादा ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग को Monetise करने के लिए यूज करते है.

AdSense एक गूगल का Advertisement Platform है. अगर आप आपका खुद का ब्लॉग बनाते हो. और अपने ब्लॉगपर रेग्युलर पोस्ट अपलोड करते हो. और साथ ही साथ आपने लिखे हुए पोस्ट का content unique है, तो आप आपके ब्लॉग को AdSense से approval लेकर अच्छी Earning कर सकते हो.

अगर आपको Adsense का Approval नहीं मिलता है, तो आप Adsense जैसे अन्य Ads platform को यूज करके earning कर सकते हो. जैंसे Media.net, PropellerAds, etc.

Affiliate Marketing करके

आजकल सभी ब्लॉगर्स, Youtubers के साथ साथ कई लोग Affiliate Marketing को अपना करिअर बनाके हर महीने लाखो रुपये कमा रहे है. Affiliate Marketing में आपको ज्यादा काम करने की जरुरत नहीं होती। सिर्फ कुछ Product की links को अपने ब्लॉग में add करना होता है.

आपके ब्लॉग्स पर आनेवाले readers से अगर कोई भी reader उस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको कुछ कमीशन मिलता है. Affiliate Marketing के भी अलग अलग platforms है. जिसमे

  • आप Amazon Affiliate Program को जॉइन करके।
  • Hosting/Domain Service Provider का Affiliate प्रोग्राम जॉइन करके।
  • Clickbank, Digistore24 जैसे international affiliate program को जॉइन करके।
  • Blogging Tools, Plugins, Themes के Affiliate Program को जॉइन करके।

Affiliate Marketing के ऊपर पोस्ट जल्द ही आएगी। उस पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को जॉइन करे – Trends Hindi, Learn More

अपने खुद के प्रोडक्ट(Product) को promote करके

अपने ब्लॉग पर अपने खुद के Product को बेचकर आप earning कर सकते हो. आपका Physical Product हो या Digital Product आप इन दोनों को अपने ब्लॉग्स पर आनेवाले Readers को बेच सकते हो.

आप अपना खुद का Course बनाकर उसको Launch कर सकते हो. और उसको अपने ब्लॉग पर प्रोमोट कर सकते हो. वैसेही अपना खुद का यूट्यूब चॅनेल बनाकर उसपर विडिओ अपलोड करके उन्हें अपने ब्लॉगपर प्रोमोट कर सकते हो.

अगर आप YouTube चैनल को कैसे बनाते है? और उसे अपना सक्सेसफुल करिअर बनाना चाहते हो तो आपको सतीश सर का Complete YouTube Guide यह कोर्स बहुत मदद करेगा। कोर्स को अभी जॉइन करने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करे. >> Complete YouTube Guide Course Link <<

हमने ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीको भी जान लिया है. पर Earning बढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर लोग visit करना चाहिये और यह ट्रैफिक हम अपने ब्लॉग पर कैसे लाये? इसके बारे में हम अगले टॉपिक में जान लेते है.

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये

ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाना है, तो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती है- आपने आपके ब्लॉग पोस्ट का SEO किस तरह से किया है. SEO याने Search Engine Optimization. अगर आपके पोस्ट का SEO बेहतरीन है तो गूगल सर्च में आपकी पोस्ट रैंक करेगी। और वहांसे आपके ब्लॉग में अच्छा सा Organic ट्रैफिक आ जायेगा।

इसे भी पढ़े – SEO क्या होता है?

आप अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर अपने ब्लॉग पोस्ट की लिंक शेअर करके वहां से भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हो.

इस पोस्ट में हमने ब्लॉग की बेसिक जानकारी बारे में जान लिया है. हम हमारी वेबसाइट पर ऐसेही नए नए टॉपिक्स पर information लेकर आते है. अगर आप Computer, Technology, Stock Market से सम्भदित किसी भी टॉपिक पर जानकारी चाहिए। उसको कमेंट करके बता सकते हो. हम उस टॉपिक पर जल्द से जल्द पोस्ट अपलोड करेंगे। ब्लॉग्गिंग से related यह पोस्ट जरूर पढ़िए –

Top 5 Best Blogging Platforms In Hindi | Blogging Ke Liye 5 Best Blogging Platform

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -