- Advertisement -

All information about Keyboard in hindi | कीबोर्ड के बारे में सभी जानकारी हिंदी में

दोस्तों, आज के ज़माने में कीबोर्ड(Keyboard) को सभी ने देखा होगा। आजकल सभी स्मार्टफोन, लैपटॉप या कम्प्यूटर का यूज करते है. इन सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चलाने के लिए, इन्हे कुछ ना कुछ Instructions के लिए हमें कीबोर्ड की जरुरत होती है. और इस कीबोर्ड पे कई सारे Keys याने बटन रहते है. इन सभी Keys को कुछ ना कुछ अपना स्पेशल काम (Fuction) रहता है.

तो इस पोस्ट में हम लैपटॉप या कम्प्यूटर में यूज किये जानेवाले Standard Keyboard के सभी Keys की जानकारी देनेवाले है.Keyboard Ki Jankari in Hindi

KEYBOARD KI JANKARI HINDI
KEYBOARD KI JANKARI IN HINDI

कीबोर्ड को टेक्स्ट या कैरेक्टर को इनपुट करने के लिए किया जाता है. कीबोर्ड के ऊपर बहुत सारे बटन होते है – जिसमे अक्षर (Alphabets),  नंबर (Numbers),  चिन्ह (Symbols), फंक्शन की (Function Keys),  एरो की (Arrow Keys) और कुछ विशेष प्रकार की keys भी होती है.

Keyboard Keys :

हम इसी Keyboard कीस के बारे में जानकारी लेते है Keyboard के ऊपर के सभी Keys की अपनी अपनी खासियत है और वह अलग अलग टास्क परफॉर्म करते है.

- Advertisement -
कीबोर्ड के बारे में सभी जानकारी हिंदी में.

Keyboard के ऊपर की Keys (बटन) :

Escape Key : किसी भी कमांड को Cancel करने के लिए Escape Key का इस्तेमाल किया जाता है.

Function Keys (F1 – F12) : Functions Keys का इस्तेमाल कुछ खास टास्क परफॉर्म करने के लिए किया जाता है.

  • ज्यादातर Functions Keys का इस्तेमाल Accounting Software’s को यूज करते समय होता है.
  • Microsoft Office में F1 बटन का यूज “Help” के लिए किया जाता है.
  • Function Keys को कई सारे शॉर्टकट Keys भी Assign किये गए है.

Backspace Key :

इस बटन का यूज सबसे ज्यादा टायपिंग के समय किया जाता है. किसी भी Word या Sentence को Erase करने के लिए Backspace Key का इस्तेमाल किया जाता है.

Navigation And Editing Keys :

  • Home – किसी भी पेज से उस पेज के पहले पेज पे जाने के लिए Home Key का यूज किया जाता है.
  • End – किसी भी पेज से उस पेज के लास्ट पेज पे जाने के लिए End Key का यूज किया जाता है.
  • Page Up – एक पेज से Previous जाने के लिए या स्क्रीन को ऊपर स्क्रोल करने के लिए Page Up Key का यूज किया जाता है.
  • Page Down – एक पेज से Next जाने के लिए या स्क्रीन को नीचे स्क्रोल करने के लिए Page Down Key का यूज किया जाता है.
  • Delete – किसी भी फ़ाइल या फोल्डर को हटाने के लिए Delete बटन का यूज किया जाता है.

Numeric Keypad :

  • Num Lock – Numeric Keypad को Disable/Enable करने के लिए Num Lock बटन का यूज किया जाता है.
  • Numbers – कम्प्यूटर को नंबर इनपुट देने के लिए यूज किया जाता है.

Directional Keys  :

 इस keys का यूज Up, Down, Left, Right Direction में Move या Scroll करने के लिए किया जाता है.

CTRL Key  : Control Key बहुत सारे Actions को Control करता है. और हमें बहुत सारे Shortcuts प्रदान करता है. जैसे की –

  • Ctrl + A >> Select All
  • Ctrl + S >> Save
  • Ctrl + C >> Copy
  • Ctrl + V >> Paste
  • Ctrl + X >> Cut

Windows Key : Windows Key का यूज Start प्रोग्राम को Start करने के लिए किया जाता है.

Alt Key : इसका इस्तेमाल भी Shortcuts के लिए किया जाता है.

Right Click : अगर आपके पास Mouse नहीं है या Mouse का Right Click बटन काम नहीं कर रहा है और आपको Right Click करना हो तो आप इस Key का इस्तेमाल कर सकते है.

Shift Key :

  • Shortcuts का यूज करने के लिए.
  • स्पेशल  Symbols को यूज करने के लिए.
  • Typing के समय Word को Capital या Small करने के लिए किया जाता है.

Caps Lock :

  • Caps Lock को On किया तो Typing के समय सभी शब्द Capital Letter में टाइप होते है.
  • Caps Lock को Off किया तो Typing के समय सभी शब्द Small Letter में टाइप होते है.

Tab : Tab keys का यूज आगे jump करने के लिए किया जाता है.

ये कुछ ऐसी Keyboard Keys है जिन्हे Specific नाम नहीं दिया है-

  • Prt.Scr Sys Rq (Print Screen) : इस बटन का यूज Screenshot लेने के लिए किया जाता है.
  • Scroll Lock : Scrolling को Lock या Unlock करने के लिए किया जाता है.

अब कंप्यूटर सीखे सतीश सर के साथ.. वो भी घरबैठे,अपने टाइम के हिसाब से… और कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा।। अभी कोर्स को अभी जॉइन करने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करे. >> All Course Link <<

जरूर पढ़े :

उम्मीद करता हु की आपको कीबोर्ड की जानकारी पसंद आयी होगी।

ये भी देखे :

Watch Now : INTERNET की 8 गजब WEBSITES जो हर COMPUTER USER को इम्प्रेस करेगी

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -