- Advertisement -

Windows 10 का नया वर्जन Windows 11 आ गया…

दोस्तों, २४ जून को हुए माइक्रोसॉफ्ट के एक फक्शन में विंडोज ११ की घोषणा की गई. अब विंडोज १० के बाद विंडोज ११ विंडोज का नया वर्जन होने वाला है. पिछले कई दिनों से विंडोज इसी विंडोज ११ की ही Leak देखने को मिल रही है.

Windows 11

विंडोज एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक मंच है जहा लोग जुड़ने, सीखने और कुछ न कुछ हासिल करने के लिए जाते है. इस मंच पर आज करोडो लोग भरोसा करते है. 2015 में Microsoft ने Officially Announce किया था की Windows 10 विंडोज का आखरी Version रहेगा इसके बाद सिर्फ Windows 10 में यूजर्स को नए नए अपडेट्स मिलेंगे. इसके बावजूद Windows का Windows 11 ये नया Version लाकर सभी विंडोज यूजर्स को Surprise दिया है.

विंडोज ११ में कौन कौनसे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. [windows 11 features in Hindi]

नया यूज़र इंटरफ़ेस (New User Interface)

- Advertisement -
User Interface of Windows 11
User Interface of Windows 11

विंडोज ११ में आपको नए यूजर इंटरफ़ेस का अनुभव मिलेगा, जो की काफी Attractive है. विंडोज ११ में सभी Layouts के कॉर्नर्स rounded shape है. साथ ही साथ आपको इसमें Start Menu का एक नया रूप आपको देखने को मिलेगा. इसके साथ ही कई सारी Microsoft के Apps, Softwares की themes को Redesign किया गया है.

नयी सेटिंग ऍप (Settings App)

विंडोज ११ में आपको नयी सेटिंग App देखने को मिलेगी जो विंडोज १० के सेटिंग app से काफी अलग होगी.

Snap Layout

Snap Layout का यूज करके हम Multitasking work एक ही स्क्रीन के ऊपर कर सकते है. ये ऑप्शन Developers के लिए बहुत helpful रहेगा.

Android App Support

विंडोज ११ को यूज करनेवाले युजर अब Android एप्लीकेशन को अपने कम्प्यूटर में या लैपटॉप पे Directly इनस्टॉल कर सकते है. जैसे इंस्टाग्राम, Snapchat आदि., सभी Apps आप Microsoft Store से इनस्टॉल कर सकते है. यह Feature विंडोज ११ में सबसे पावरफुल Feature है.

नया App Store

विंडोज ११ में आपको अलगही App Store देखने को मिलेगा. इसमें आप Apps के साथ साथ ही बड़े बड़े सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते है. जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, अडोब फोटोशॉप, Web Apps आदि.

माइक्रोसॉफ्ट टीम (Microsoft Team)

विंडोज ११ में माइक्रोसॉफ्ट टीम सॉफ्टवेयर भी मिलेगा. यह लगभग Zoom मीटिंग तरह ही सॉफ्टवेयर है. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट टीम का यूज आप विंडोज १० में भी कर सकते है.

साथ ही साथ विंडोज ११ में आपको ये भी बदलाव नजर आयेंगे.

  • विंडोज ११ में विंडोज १० के सभी Power और Security के ऑप्शन्स आपको देखने को मिलेंगे. सिर्फ उसके लुक और डिजाइन में आपको बदलाव देखने को मिलेगा.
  • विंडोज ११ में आपको Icons में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इन Icons में आपको अलग अलग Animations भी देखने को मिलेंगे.

Windows 11 को इनस्टॉल करने के लिए System की Requirement क्या होनी चाहिए.

Minimun Requirements

Processor 1 gigahertz (GHz) or faster with 2 or more cores on a compatible 64-bit processor or System on a Chip (SoC)
Memory 4 GB RAM
Storage 64 GB or larger storage device
System firmware UEFI, Secure Boot capable
TPM Trusted Platform Module (TPM) version 2.0
Graphics card DirectX 12 compatible graphics / WDDM 2.x
Display Greater than 9” with HD Resolution (720p)
Internet connection Microsoft account and internet connectivity required for setup for Windows 11 Home

जरूर पढ़े –

Watch Now : Install Windows 11 Without Removing Windows 10 in Hindi

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -