- Advertisement -

Why do we sweat | हमें पसीना क्यों आता है?

why do we sweat.

दोस्तों, क्या आपको पता है की हमें पसीना(Sweat) क्यों आता है. आप आपके दोस्तों से सवाल पूछोगे तो आपका यही सवाल रहेगा की हमें गर्मी होती है इसीलिए हमें पसीना आता है. क्या आपको पसीना आने के पीछे क्या लॉजिक (विज्ञान) है ये पता है. तो ये पोस्ट आपके लिए बिलकुल सही है. तो चले बिना वक्त (समय) को गवाए हम हमारे टॉपिक के ऊपर आते है. सबसे पहले हम ये जानते है की हमें पसीना क्यों आता है?

हमें पसीना क्यों आता है?

१. जब हमें डर जाते है, तब हमें पसीना आता है.

२. जब हमें कोई स्टेज परफॉर्मन्स पहेली बार देना होता है तभी हमें पसीना आता है.

- Advertisement -

लेकिन इन सबसे ज्यादा पसीना हमें तब आता है जब हम Exercise कर रह होते है. तो क्यों होता है? इसीलिए हम आपके लिए पसीने से Releated ऐसे 8 Facts आपको बताते है. इनमे हम आपको हमें पसीना क्यों आता है? पसीना कब आता है? और पसीना आने के बाद क्या होता है? और हमें पसिनाही नहीं तो क्या होगा?

FACT NO 1 :

क्या आपको पता है हमारे शरीर का तापमान कितना होता है? हमारे शरीर का साधारण तापमान 37o सेल्सियस होता है. आप आपके शरीर का तापमान नजदीकी डॉक्टर के पास जाकर चेक कर सकते है. और यह तापमान हमारे शरीर का रहना जरुरी है.

FACT NO 2 :

हमारे शरीर का तापमान 37o सेल्सियस ही क्यों है? वैज्ञानिको (Scientist) के Reserch हिसाब से Fungal Infection की वाढ(Growth) 30o सेल्सियस के निचे है. अगर आपके शरीर का तापमान 30o सेल्सियस के निचे चला गया तो आपके शरीर को Fungal Infection हो जायेगा. Fungal Infection से हमें त्वचारोग (Skin Diesease) जैसी बीमारी होने के Chances बहुत ज्यादा होते है. इन्ही बीमारिसे बचने के लिए हमारे शरीर का तापमान 37o सेल्सियस होता है. सच में हमारे शरीर की रचना के पीछे कोई न कोई कारण होता है.

FACT NO 3 :

हमें पसीना आखिर क्यों आता है? यही तो हमें इस पोस्ट में जानना है.

जैसी की हमें पता है, हमारे शरीर का साधारण तापमान 37o सेल्सियस है. जब हम Exercise करते है, तब हमारे शरीर के अंदर उष्णता(Heat) निर्माण होती है और हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है, तो उसे के लिए हमारा दिमाग(Brain) हमारे शरीर के पसीने की ग्रंथी को सूचित करता है. उस ग्रंथी को हम Sweat Glands कहते है. ये पसीने की ग्रंथी हमारे त्वचा के अंदर मौजूद रहती है और पसीना त्वचा पर मौजूद छोटे छोटे छिद्र (Pores) में से बाहर आता है. और हमारे शरीर को नियंत्रित करता है.

Fact No 4 :

जैसी की हमारा दिमाग पसीने के ग्रंथी सूचना देता है, शरीर का तापमान काम करो. पर आपको पता है की, हमारी शरीर में पसीने की ग्रंथी कितनी होती है. ये जानकर आप चौक जाओगे. हमारे पुरे शरीर के अंदर 30 लाख के आसपास पसीने की ग्रंथी (Sweat Glands) रहती है. और ये सारी ग्रंथिया तब काम करती है, जब हमारे शरीर का तापमान बढ़ता है. और हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रित करते है.

Fact No 5 :

ये पसीने की ग्रंथी कितना पसीना बनाती है?

एक घंटे के अंदर साधारण मानव का देहोंगे तो ये पसीने ग्रंथी 2 से 4 लीटर पसीना बनाती है. बच्चो में वैसे ये प्रमाण कम मात्रा में होता है. पर बड़े इंसान के अंदर ये 2 से 4 लीटर एक घंटे में पसीना बहाती है.

Fact No 6 :

दुनिया में सबसे ज्यादा पसीना बनानेवाला प्राणी मानव है.

Fact No 7 :

क्या आपको पता है… मानव के अलावा बाकि के अलग अलग प्राणी कैसे अपने शरीर का तापमान नियंत्रित करते है.

A. कुत्ता : मै आपको अब कुत्ते के बारे में बताऊंगा क्या आपको पता है, की कुत्ते अपने शरीर का तापमान कैसे नियंत्रित करते है. आपने किसी भी कुत्ते को पसीना आते हुए कभी देखा नहीं होगा. फिर आप सोच रहे होंगे की ये कुत्ते अपने शरीर का तापमान कैसे नियंत्रित करते है?

दोस्तों, कुत्तो को भी पसीना आता है, पर वह उनके शरीर पर नहीं बल्कि उनके पंजो के उपर आता है. लेकिन वह बहुत ही काम मात्रा में होता है. कुत्ते के शरीर का तापमान हाफने की वजह से कम होता है. वह हाँफते समय गरम हवा बाहर छोड़कर ठंडी हवा अपने शरीर में लेके अपने शरीर का तापमान कम करता है.

B. हाथी : अब हम आपको हाथी अपने शरीर का तापमान को कैसे कम करता है, ये बतायेंगे. दोस्तों, हाथी को पसीना नहीं आता. हाथी अपने शरीर का तापमान कम करने के लिए अलग अलग चीजे करता है. सबसे पहले तो हाथी अपने शरीर का तापमान कम करने के लिए अपने कान को हिलता रहता है. हाथी के कान के अंदर जो खून की नसे होती है. वह गरम खून को शरीर के बाहर याने कान की नसों में लाती है और ठन्डे खून को फिरसे पुरे शरीर में पहुँचती है. उसके अलावा कभी कभी पानी में जाकर हाथी अपनी सूंड से पानी लेकर अपने शरीर पर उसका फव्वारा मारता है.

C. खरगोश : अब हम जान लेते है की, खरगोश अपने शरीर का तापमान को कैसे नियंत्रित करते है? जैसे की आपने खरगोश को देखा होगा तो खरगोश के कान हमेशा ही ऊपर रहते है. दोस्तों इसका भी एक वैज्ञानिक कारन है. खरगोश की कान की रचना भी हाथी जैसी रहती है और हमने आपको हाथी के कान के बारे में ऊपर बता दिया तो अब हम बिना समय गवाए हमारे अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है.

Fact No : 8

अगर इंसान को पसीना ही नहीं आता तो?

आपके शरीर से पसीना नहीं आएगा तो आपको “Anhidrosis” नामक बीमारी हो सकती है. इस बीमारी होने के बाद हमारे शरीर पर क्या परिणाम होता है, इसके बारे में अब मै बताता हु. ये बीमारी होने के बाद, आपके शरीर से पसीना बाहर आना बंद होता है. और अपने शरीर का तापमान ज्यादा रहता है. इससे आपको “Heat Stroke” आने के भी Chances भी रहते है. और इतना ही नहीं तो कभी कभी हमारी जान भी जा सकती है.

मैं उम्मीद करता हु की, आपको ये जानकरी समज में आयी होंगी. दोस्तों आपके दोस्तों में जिन जिन लोगो को पसीना आता है उन लोगो को ये पोस्ट जरूर शेअर करे. और जिनको पसीना नहीं आता उनको भी ये पोस्ट जरूर शेअर करो इससे उनको भी पसीना आना हमारे शरीर के लिए कितना आवश्यक है इसकी जानकारी मिलेगी. आपको ये पोस्ट कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताये.

दोस्तों, आप पसीने की जानकारी वीडियो के रूप में जानना चाहते हो तो ये वीडियो जरूर देखे.

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -