- Advertisement -

You will be shocked to know ‘these’ 7 things of the earth | पृथ्वी के ‘ये’ 7 बाते जानकर आप चौक जाओगे…

You will be shocked to know ‘these’ 7 things of the earth…

दोस्तों, क्या आपको पता है की, दिन और रात क्यों होती है? आपका यही जवाब रहेगा सूरज निकालता इसीलिए दिन होता है और सूरज डूबता है इसीलिए रात होती है. लेकिन क्या आपको इसके पीछे का वैज्ञानिक कारन पता है? नहीं तो आपके लिए ये पोस्ट एकदम सही है.

हम इस पोस्ट में आपको हमारे पृथ्वी के बारे में याने हमारे धरती के बारे में जानकारी देंगे. धरती हमारे सौरमंडल में ऐसा एकमेव ग्रह है जिसमे जिव रहते है. लेकिन आपको हमारे धरती के बारे में सबकुछ नहीं पता. तो चलिए अब हम हमारे धरती के बारे में 7 मजेदार (Interesting) फैक्ट्स जान लेते है.

Fact No 1 :

पृथ्वी याने हमारी धरती सौरमंडल में सूरज से तीसरा ग्रह है. ये एकमेव ऐसा ग्रह है, जिसमे वातावरण, ऑक्सीजन, पानी, जमीन, और जीवन पाया जाता है. जीवन के लिए आवश्यक सभी चीजे सही मात्रा में धरती पे उपलब्ध है. पर आपको पता है की हमारी धरती सूरज से कितनी दूर है? ये जानकर आप जरूर चौक जाओगे, हमारी धरती सूरज से 147 मिलियन किलोमीटर है.

- Advertisement -

Fact No 2 :

अगर पृथ्वी के आकार(Size) की बात करे तो हमारी धरती हमारे सौरमंडल में पाचवे नंबर पे आती है. हमारे सौरमंडल में सबसे पहले बढ़ा ग्रह है गुरु, शनि, युरेनस, नेप्च्यून और उसके बाद पाचवे नंबर पर हमारी धरती आती है. धरती याने पृथ्वी का व्यास (Diameter) तकरीबन 13 हजार किलोमीटर इतना है. आपने किसी को भी पूछा की धरती कैसी है? तो उसका यही जवाब रहेगा, धरती गोल है. धरती सच में गोल है क्या दोस्तों? नहीं, धरती गोल नहीं अंडे के आकार जैसी है. याने Elliptical Shape जैसी होती है.

Fact No 3 :

दिन और रात क्यों होती है?

आपको ये तो पता होगा की हमारी धरती घूमती है. धरती जब गोल घूमती है, तब वह घूमते घूमते सूरज को एक परिक्रमा भी पूरी करती है. परिक्रमा का स्पष्टीकरण देना हो तो सूरज को एक पूरी चक्कर लगाती है. जब पृथ्वी अपने खुद के अक्ष (Axis) में घूमती है, तब पृथ्वी का आधा हिस्सा सूरज के तरफ रहता है और आधा हिस्सा अँधेरे के तरफ रहता है.

जो हिस्सा सूरज के तरफ रहता है, उस हिस्से में सूरज की रोशनी पड़ती है और वहा उजाला रहता है, जिसे हम दिन कहते है. और दूसरा भाग जो अँधेरे में रहता है, उसे हम रात कहते है. इसी तरह धरती घूमती रहती है और दिन और रात होती है.

पृथ्वी को अपने खुद के Axis में एक पूरी परिक्रमा करने के लिए लगभग 24 घंटे लगते है. और Exactly वक्त देखे तो 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकण्ड लगते है.

Fact No 4 :

वैसे आपको तो अब पता चल गया है की पृथ्वी गोल घूमती है, पर हमें वह महसूस क्यों नहीं होता है? तो चलिए इसका भी हम वैज्ञानिक कारन जान लेते है.

नासा के एक रिपोर्ट के अनुसार से हमारी धरती 1670 Km/Hr (किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ़्तार से घूमती है. तो इसे हम एक उदहारण देके समजाये तो, हमारे धरती पे जो सबसे फ़ास्ट ट्रेन है, वह लगभग 400Km/Hr की रफ़्तार से दौड़ती है और उसकी स्पीड के 4 गुना ज्यादा हमारी धरती का स्पीड है. पृथ्वी के घूमने का इतना ज्यादा स्पीड है, तो हमें क्यों न महसूस होता है. उसका वैज्ञानिक कारन ये है की हम धरती के साथ Attach है. सिर्फ हम ही नहीं धरती के साथ Attach है. ये सारी चीजे धरती के साथ Move हो रही है.

अब हम इसका उदाहरण देखेंगे. समजो की आप एक बस में बैठे हो. और बस स्पीड से जा रही है. अगर आप बस बाहर देखोगे तो आपको ये महसूस होगा की बस स्पीड से चल रही है. और बस के अंदर देखोगे तो जो बाकीके प्रवासी है या सीटे देखोगे तो वह आपको स्थिर लगेंगे. क्योकि वह सभी बस के साथ move हो रहे है. इसीलिए आपको ये महसूस नहीं होगा की आप स्पीड में जा रहे हो.

Fact No 5 :

पृथ्वी पर कोई ऐसी भी जगह है, जहा 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है?

जी है दोस्तों, ऐसी भी जगह धरती पर मौजूद है. जहा पर 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है. पृथ्वी जब धरती को प्रदक्षिणा लगाती है, तब वह थोड़ी सी ऊपर के तरफ से एक और झुकी रहती है. जब धरती झुककर घूमती है, तब धरती का उसके उत्तर ध्रुव का भाग 6 महीने के लिए सूरज रोशनी में रहता है. और दक्षिण ध्रुव के भाग में 6 महीने के लिए अँधेरे में रहता है.

Fact No 6 :

हमारे पृथ्वी पे 7 खंड है, जिसके बारे में आपको पता ही होगा. उसमे आशिया, आफ्रिका, उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अंटार्टिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप ये 7 खंड है. जो अपनी जगह धीरे धीरे बदल रहे है.

नासा के रिपोर्ट अनुसार कुछ मिलियन्स सालो में ये सातों खंड एक दूजे से जुड़ जायेंगे.

Fact No 7 :

हमारे धरती का वायुमंडल बाकि ग्रहो से एकदम अलग है. ये वायुमंडल हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है. तो चलिए जानते है की इस वायुमंडल में क्या क्या होता है?

हमारे वायुमंडल में 78 प्रतिशत नाइट्रोजन वायु रहता है. 21 प्रतिशत ऑक्सीज़न है और 1 टक्का बाकि के गैसेस है.

नासा के हिसाब से हमारे धरती surface का तापमान 14o सेल्सियस है.

हमारे वायुमंडल में ओझोन का एक थर भी रहता है. जो हमारी धरती को सूरज से निकलने वाले अतिनिल किरणों (Ultravoilet Rays) को शोषित करता है. और हमारे पृथ्वी पर पहुंचने नहीं देता. ये हमारे लिए हानिकारक है.

दोस्तों, हम उम्मीद करते है की आपको धरती के बारे मे ये जानकारी जानकर अच्छा लगा होगा. आप हमें आपको हमारी पोस्ट कैसी लगे ये कमेंट करके बता सकते है.

आपको धरती के बारे में ये Amazing Facts को Visual रूप में भी देख सकते है. निचे की वीडियो जरूर देखे…

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -