लॉकडाउन की वजह से बहुत लोगो को सोशल मिडिया की आदत लग गयी है. इसकी वजह से हैकर्स सोशल मिडिया अकाउंट को अपना Target बना रहे है. इन दिनों साइबर सुरक्षा (cyber security) बहुत बढ़ी समस्या बन गयी है. हर दिन कई सोशल मिडिया अकाउंट्स हैक किये जा रहे है.
इस टेक्नोलॉजी से बढ़ते हुए युग में सोशल मिडिया अकाउंट्स और साइबर क्राइम की घटनाए भी तेजी से बढ़ रही है. कभी कभी किसी के प्राइवेट फोटो को उनके सोशल मिडिया अकाउंट्स चुराकर उसका गलत इस्तेमाल किया जाता है. या किसी बड़े सेलिब्रिटी, राजकीय नेताओ सोशल अकाउंट्स को हैक करके वहा पैसों की मांग की जाती है.
अगर आप अपने सोशल मिडिया अकाउंट्स को सुरक्षित नहीं करते तो आप इन सभी चीजों के शिकार बन सकते हो. इसीलिए हम आपके सोशल अकाउंट्स को सुरक्षित रखने लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले है.
अनुक्रम
मजबूत पासवर्ड का उपयोग करे (Use Strong Password) :
आपका सोशल अकॉउंट सुरक्षित करने के लिए पहला कदम एक मजबूत पासवर्ड बनाना होता है. अगर आपका पासवर्ड Weak हो तो हैकर्स आसानी से ढूंढ सकते है.
मजबूत पासवर्ड कैसे बनाये – अगर आप आपके पासवर्ड में Upper Case letters, Lower Case letters, Numbers और Symbols का यूज करके बनाएंगे आपका पासवर्ड Strong होगा.
आपके पासवर्ड इन चीजों का यूज ना करे – आपके पासवर्ड में आपकी जन्मतारीख, मोबाईल नम्बर, किसी भी डाक्यूमेंट्स का नंबर, या गाड़ी का नंबर, आदि.
पासवर्ड को बदलते रहै. (Change Password ) :
हमारे सोशल मिडिया अकॉउंट का पासवर्ड नियमित रूप से बदलते रहना बहुत जरुरी है. साधारण पासवर्ड को 60 से 90 दिनों में बदलते रहना चाहिए.
Two Step Factor Authentication का इस्तेमाल करे :
जिस भी सोशल मिडिया अकाउंट्स में Two step factor authentication का पर्याय उपलब्ध है. वहा उस सेटिंग को On करके के रखे. इसमें आपको पासवर्ड के अलावा अकॉउंट को ओपन करने के लिए दो और पर्याय (option) मिलते है. जिसमे Text Message या Phone Call माध्यम से आपके मोबाईल पे OTP प्राप्त होता है. इसका यूज करके आप आपके सोशल मिडिया अकॉउंट को सकते हो. आजकल Fingerprint Sensor और Voice Authentication का भी यूज कई Applications में किया जा रहा है.
Strong VPN (Virtual Private Network) का यूज करे :
हैकर्स के पास इंटरनेट के माध्यम से आपका डाटा चोरी करने के लिए सारे पर्याय उपलब्ध है. Virtual Private Network का यूज करके आप आपके IP Address को Mask करके Privacy रख सकते हो. ये आपके खाते को untresseble बना देगा जिसकी वजह से आप हैकिंग बच सकते हो. और आपके सोशल मिडिया अकॉउंट को सुरक्षित रख सकते हो.
सोशल मिडिया अकाउंट्स के लिए secondary E-mail का इस्तेमाल करे :
सबसे ज्यादा हैकर्स लोगो का डाटा को चोरी करने लिए email का यूज करते है. एक बार यूजर का Email हैक हुआ तो हैकर्स उस Email से जुड़े यूजर के सभी खाते को आसानी से हैक कर सकते है. इसिलए सोशल अकाउंट्स सुरक्षित रखने के लिए या अपनी personal डाटा को सुरक्षित रखने के लिए Secondary Email करे.
अज्ञात लिंक पर क्लिक न करे :
किसी भी अज्ञात या Shorten लिंकपर क्लिक न करे. हैकर्स साथ मालवेअर जैसे वायरस का करके डाटा चुरा सकते है. जिससे आपको बहुत बढ़ा नुकसान हो सकता है.
ध्यान रखे :
- सोशल मिडिया अकाउंट का उपयोग करने के बाद अकाउंट Sign Out करे.
- पासवर्ड की चोरी से बचने के लिए कभी भी पासवर्ड कॉपी न करे.
जरूर पढ़े –
- Hacking : हॅकिंग क्या है ? और हॅकिंग से कैसे बचे…
- 35 Microsoft Word Keyboard Shortcut
- Top 10 Keyboard Shortcut Keys everyone should know
- Youtube Keyboard Shortcut in Hindi