- Advertisement -

Two Step Authentication क्या है? | What is Two Step Verification in Hindi

जैसे जैसे Technology में नए नए अच्छे बदलाव हो रहे है. वैसेही उसका बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है. लोग अपना पूरा डाटा ऑनलाइन रखने लगे है. जिसको वो कहा से भी Access कर सके. पर दूसरी और इसी डाटा को चुराने के लिए हैकर्स अलग अलग तरीको का इस्तेमाल कर रहे है. इस पोस्ट में हम हैकर्स से बचने के लिए या अपने Login को Secure करने के लिए यूज किये जानेवाले Two Step Authentication के बारे में जाननेवाले है.

Two Step Authentication क्या है? [What is Two Step Authentication in Hindi?]

Two Step Authentication एक Security System है. जिसे Two Step Verification कहा जाता है. Two Step Verification एक ऐसा Method है जिसमे हम अपने सभी Login को सुरक्षित (Safe) कर सकते है. इसमें हर Login में Successfully Login होने से पहले दो Method से verify किया जाता है. उन दोनों method से ही वो Login Successfully पूरा सकता है.

Two Step Authentication काम कैसे करता है ? [How does Two Step Authentication work ?]

आपको अपना Login Secure करना हो तो Two Step Verification को On करके रखना पड़ेगा. अपने एक बार इसे Enable रखा तो आपको आपके उस Account में Login करने के लिए निचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा :

  • सबसे पहले अकाउंट लॉगिन पेजपर अपना Login Id और Password को सही से Type करना है.
  • उसके बाद Captcha Code हो तो उसे सही से भरना है. और लॉगिन पे क्लिक करना है.
  • उसके बाद Two Step Authentication का पेज ओपन हो जायेगा.
  • वहा आपको लॉगिन के लिए दो Methods दिए जायेंगे. एक Text Message और Voice Call. इनमे से एक method को आपको Select करना है. और बाद Send OTP (One Time Password) के ऊपर क्लिक कीजिये।
  • अगर आपने Text Message को select किया तो आपको एक message आएगा. उसमे आपको एक OTP दिया जायेगा. उसे आपको सही से fill करना है. और Verify के ऊपर क्लिक करना है. यदि आपने Voice Call Method को select किया तो आपको OTP के लिए एक कॉल आएगी. उसमे आपको OTP बताया जायेगा.
  • आपने Type किया हुआ OTP Verify होने के बाद ही आपका Account Successfully लॉगिन हो जायेगा.

Two Step Authentication का फायदा और नुकसान [ Advatages and Disadvatages of Two Step Authentication ]

Advatages :

  • आपके Account की Security Double हो जाती है.
  • Unauthorised Login को Block किया जाता है.
  • Payment Gateway में हम Securely Online Transaction कर सकते है.

Disadvatage :

  • यदि आपका Sim card खो जाता है, या चोरी हो जाता है. तो उस समय आपको आपके उस account में लॉगिन करने के लिए दिक्कत आ सकती है.

⇓ Remember These :

  • आपका पासवर्ड हमेशा Strong रखे.
  • पासवर्ड में आपका नाम, मोबाईल नंबर, या जन्म तारीख (date of birth) जैसी आपकी Personal Detail का यूज न करे.
  • एक से ज्यादा अकाउंट का पासवर्ड एक जैसा न रखे.
  • पासवर्ड को कुछ दिनों के बाद बदलते रहे.
  • Complex Password का यूज करे. (जैसे की, आपके पासवर्ड में Upper Case letter, Lower Case Letter, Numbers और Symbols का यूज करे.)
  • आपका पासवर्ड किसी और के साथ शेअर न करे.

जरूर पढ़े –

Join Us On Telegram

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -