- Advertisement -

How to change computer password | कम्प्यूटर का पासवर्ड कैसे बदले

कम्प्यूटर का पासवर्ड कैसे बदले (Computer ka password kaise badale)

पासवर्ड हमारे कंप्यूटर में हमें सिक्युरिटी प्रदान करने का काम करता है. पासवर्ड हमारे कम्प्यूटर को सिक्योर करने का सही तरीका है. बिना पासवर्ड के हमारे कम्प्यूटर को कोई भी चला नहीं सकता. पर कई बार हमारा पासवर्ड दोस्तों, परिवारवाले या अनजान लोगो को पता चलता है. तभी हमें पासवर्ड चेंज करने की जरूरत पड़ती है.(Computer ka password kaise badale)

इस पोस्ट में हमारे कम्प्यूटर का पासवर्ड बदलने के process को step by step जान लेते है.

अगर आपको आपके कंप्यूटर का पासवर्ड चेंज करना हो या कंप्यूटर को पहले पासवर्ड नहीं हो तो नया पासवर्ड बनाना है, तो निचे दिए हुए स्टेप्स को जरूर फॉलो करे (Follow the steps given below to change the password of the computer)

1. सबसे पहले आपके कंप्यूटर में कंट्रोल पैनल (Control Panel) को ओपन करे.

- Advertisement -

2. कंट्रोल पैनल में आपको ” User Accounts ” का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे.

3. उसके बाद  Manage Accounts पर क्लिक कीजिए.

4. आपको स्क्रीन के ऊपर Change पासवर्ड (Change Password) का Option मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे.

5. पासवर्ड चेंज करते समय पहले आपको पुराना पासवर्ड टाइप करना पड़ता है, और उसके बाद नए पासवर्ड को टाइप करके उसको Confirm करना होता है.

6. आप आपके पासवर्ड की hint भी यहाँ पे टाइप कर सकते है, जो हमें गलत पासवर्ड को डालने के बाद Hint देगा.

7. नया पासवर्ड को टाइप करने के बाद Change Password के ऊपर क्लिक करे आपके कम्प्यूटर का पासवर्ड बदल जायेगा.

इसे भी पढ़े :

Watch Now : Best Platform to Learn Online Computer courses with certificate

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -