दोस्तों, आजकल हर किसी ने कम्प्यूटर देखा है या operate किया है. पर ज्यादातर लोगो को कम्प्यूटर के डिवाइसेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। कम्प्यूटर के डिवाइसेस को भी चार भागो में विभाजित किया गया है. जिनमे इनपुट डिवाइसेस, आउटपुट डिवाइसेस, प्रोसेसिंग यूनिट और स्टोरेज डिवाइसेस.
इस पोस्ट में हम कम्प्यूटर के इनपुट डिवाइसेस के बारे में जानकारी देनेवाले है.
अनुक्रम
What do you mean by input devices of computer?
इनपुट डिवाइस वे डिवाइस होते है जो हमारे निर्देशों को प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचाने का काम करते है.
जिसमे कंप्यूटर का माउस (Mouse), कीबोर्ड (Keyboard), जॉयस्टिक (Joystick), लाइट पेन (Light Pen), टच स्क्रीन (Touch Screen), माइक्रो फोन (Microphone), ट्रैक बॉल (Track Ball), स्कैनर (Scanner), वेब कैमेरा (Web Camera), आदि. डिवाइसेस का समावेश होता है.
तो इन सभी इनपुट डिवाइसेस के बारे में एक एक करके हम जानकारी लेने वाले है.
Some Input Devices And their Fuctions :
माउस (Mouse) –
माउस सर्वाधिक प्रचलित पॉइंटर डिवाइस है. माउस का उपयोग करके हम कंप्यूटर को बिना कीबोर्ड का उपयोग करके भी नियंत्रित कर सकते है.
कीबोर्ड (Keyboard) –
कीबोर्ड एक टाइपराइटर की तरह ही होता है. कीबोर्ड को टेक्स्ट या कैरेक्टर को इनपुट करने के लिए किया जाता है. कीबोर्ड के ऊपर बहुत सारे बटन होते है – जिसमे अक्षर (Alphabets), नंबर (Numbers), चिन्ह (Symbols), फंक्शन की (Function Keys), एरो की (Arrow Keys) और कुछ विशेष प्रकार की keys भी होती है.
जॉयस्टिक (Joystick) –
जॉयस्टिक एक कंप्यूटर के ऊपर वीडियो गेम्स खेलने ने के लिए यूज किये जानेवाला “इनपुट डिवाइस” है.
लाइट पेन (Light Pen) –
लाइट पेन का उपयोग कंप्यूटर के स्क्रीन के ऊपर चित्र या ग्राफ़िक्स बनाने के लिए किया जाता है.
टचपैड (Touchpad) –
आपने लैपटॉप के ऊपर टचपैड को देखा ही होगा, अगर आप आपके लैपटॉप को माऊस नहीं भी लगाओगे तो भी चलेगा. यह टचपैड माउस की तरह ही पॉइंटर डिवाइस का काम करता है.
माइक्रो फोन (Microphone) –
आप अपने कम्प्यूटर में वौइस् कमांड (Voice Command) दे सकते है या साउंड रिकॉर्ड कर सकते है माइक्रोफोन की ही वजह से, तो माइक्रोफोन भी इनपुट डिवाइस ही है.
ट्रैक बॉल (Track Ball) –
ट्रैक बॉल एक पॉइंटर डिवाइस है. पहले ट्रैक बॉल का इस्तेमाल माऊस की जगह पर किया जाता था. पर अभी ट्रैक बॉल का यूज ज्यादातर नहीं किया जाता था.
स्कैनर (Scanner) –
स्कैनर एक महत्वपूर्ण डिवाइस है. आजकल इसका यूज सभी जगह पर किया जाता है. अगर आपको किसीको कुछ डाक्यूमेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक वे से किसीको भेजना है तो उस डॉक्युमेंट को स्कैनर में रखा तो स्कैनर हमें उस डॉक्यूमेंट को इमेज के फॉर्म में आउटपुट देता है. यही डिवाइस को कम्प्यूटर को जोड़ा जाये तो कम्प्यूटर को डाक्यूमेंट्स, कोड इनपुट के फॉर्म में मिलते है, तो स्कैनर एक इनपुट डिवाइस है .
वेब कैमेरा (Web Camera) –
वेब कैमरा भी एक इनपुट डिवाइस है. जो कम्प्यूटर को फोटो या वीडियो के फॉर्म में इनपुट देता है.
ये सभी कम्प्यूटर के इनपुट डिवाइसेस है. उम्मीद करता हु की आपको कम्प्यूटर के इनपुट डिवाइसेस की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
इसे भी पढ़े :
- Software Installation process in Computer or Laptop
- Windows 10 का नया वर्जन Windows 11 आ गया…
- Li-Fi क्या है ? What is Li-Fi in hindi, और Li-Fi कैसे काम करता है
- All information about Keyboard in hindi | कीबोर्ड के बारे में सभी जानकारी हिंदी में
- Google Account में 2 Step Authentication को कैसे Enable करें.
- अपने सोशल मिडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ‘६’ टिप्स