- Advertisement -

Google Account में 2 Step Authentication को कैसे Enable करें.

आपने देखा ही होगा आजकल बड़े बड़े लोगो के google account को हैक करके उनके सोशल मिडिया अकाउंट्स, Pesonal Details, Gmail अकाउंट्स से कनेक्टेड सभी डाटा को चोरी किया जा है. आज हम इसी Google Account को सुरक्षित करने के लिए Two Step Authentication कैसे Enable करे ये जानेंगे.

पूरी दुनिया में G-mail के 1.5 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है. Google का G-Mail सबसे ज्यादा पसंदीदा Mailing प्लैटफॉर्म है. हमारा Google का password कितना भी Strong हो, उसे security की जरुरत होती है. Two Step Authentication आपके गूगल अकाउंट के Security को और बढ़ाता है. एक Additional Layer बनाता है. चलिए गूगल अकाउंट में Two Step Verifiaction की सेटिंग कैसे करते है, ये कुछ Steps के माध्यम से जान लेते है.

- Advertisement -

How to Enable Two Step Factor Authentication for Google Account.

  • सबसे पहले आपके मोबाईल में या कंप्यूटर में आपके गूगल अकॉउंट को लॉग इन करे. Google Account लॉग इन करने के लिए लिंक – https://myaccount.google.com
  • आपके स्क्रीन के बाए साइड पे आपको Security Tab नाम से एक बटन मिलेगा उसके उपर कीजिये.
  • स्क्रीन को थोडासा निचे स्क्रोल के बाद आपको 2 Step Verification का option मिलेगा. Two step Verification के ऊपर क्लिक करे.
  • उसके बाद Get Started बटन के उपर क्लिक करे. और two step authentication को ऑन करने के लिए स्क्रीन के उपर दिये हुए Instructions को फॉलो करे.
  • आपको आपकी Identity (पहचान) Confirm करने के लिए आपका password को टाइप करना है.
  • स्क्रीन पे आये हुए Try it Now ऑप्शन पे क्लिक करे.
  • आपको वेरिफिकेशन कोड के लिए आपका मोबाईल नंबर गूगल अकॉउंट से कनेक्ट करना है. जिससे कही भी आप आपके गूगल अकाउंट को लॉग इन करने जाओ तो पहले एक verification code आपके उस मोबाईल नंबर के ऊपर आएगा. इसीलिए आपका मोबाईल नंबर सही से टाइप करे.
  • और Send बटन के ऊपर क्लिक करे.
  • आपको आपके उस मोबाईल नंबर पे एक गूगल के द्वारा छह अंक का verification code भेजा जायेगा. उसे आपको सही से टाइप करके Next के उपर क्लिक करना है.
  • अंतिम में आपको Turn on to Enable Two Factor Authentication के उपर क्लिक करना है. आपके गूगल अकाउंट में Two Step Authentication enable हो जायेगा.

उपर दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आपके Google Account को सुरक्षित कर सकते है. आप गुगल अकाउंट्स के और भी टिप्स एण्ड ट्रिक्स जानना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताईये.

जरूर पढ़े –

Join Us On Telegram

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -