- Advertisement -

Facebook Account में 2 Step Authentication को कैसे Enable करे.

Facebook एक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग प्लॅटफॉर्म है. जिसके ऊपर हर दिन करोडो लोग अपनी हर दिन की अपडेट्स, फोटोज़, अन्य डाटा को अपलोड कर रहे है. इनमें से कई लोग अपनी Private डाटा इसी साइट पे अपलोड कर रहे है. पर इसी प्लॅटफॉर्म के उपर कुछ लोग दूसरे लोगो के डाटा का गैरफायदा उठा रहे है. लोगो Personal डाटा के छेड़छाड़ करके उन्हें ब्लैकमेल कर रहे है. इसीलिए फेसबुक ने अपने यूजर्स को अपना Facebook Account को सुरक्षित रखने के लिए Password (पासवर्ड) के साथ साथ Two Step Factor Authentication की भी सेटिंग (Setting) दी है. जिससे आपके फेसबुक अकाउंट के लॉगिन को आप सुरक्षित रख सकते हो.

इस पोस्ट में हम Two Step Factor Authentication के Setting को कैसे Enable करेंगे यही सिखानेवाले है.

- Advertisement -

How to Enable Two Step Factor Authentication for Google Account.

स्टेप्स (Steps) :

  • सबसे पहले आपको आपके फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करे. फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करने के लिए ये लिंक का इस्तेमाल करे. या आपके मोबाईल में ऍप्लिकेशन हो तो उसमे लॉगिन करे.
  • अकाउंट लॉगिन होने के बाद अगर आप मोबाईल में सेटिंग कर रहे हो तो मेनूबार [ तीन लाइन (Three Bar) ] के उपर क्लिक करे. डेस्कटॉप पे आपको मेनूबार [ Right Side पे एक Down Arrow ] के ऊपर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपको Setting And Privacy के Option के उपर क्लिक करना है. आपको मोबाईल में Setting And Privacy के Option के लिए थोडासा निचे स्क्रोल करे.
  • फिर Setting के ऊपर क्लिक करे.
  • Setting के उपर बाद आपको Security And Login के ऊपर क्लिक करना है.
  • स्क्रीन को थोडासा नीचे स्क्रोल करने के बाद आपको Two Step Factor Authentication का option मिलेगा, उसके ऊपर क्लिक करे.
  • आपको Two Step Factor Authentication को Enable करने के लिए दो पर्याय मिलेंगे. एक Text Message Via Mobile और दूसरा Third Party Authentication App के द्वारा. इन दोनों में से आपको एक पर्याय को Choose करना है.
  • इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके Facebook Account के उपर Two Step Factor Authentication Enable हो जायेगा.

[ Third Party Authentication App – फेसबुक के लिए आप Google Authenticator या Last Pass जैसे App को लॉगिन कोड्स को Generate करने के लिए इस्तेमाल सकते हो. ]

एक बार आपने आपके Facebook Account में ये सेटिंग कर दी. तो आपके Facebook Account की Security Double हो जाती है. जिससे आप आपकी Login Details को हैकर्स से सुरक्षित रख सकते हो.

जरूर पढ़े –

Join Us On Telegram

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -