आजकल हर कोई नयी नयी सोशल मिडिया वेबसाइट्स या ऍप्लिकेशन्स का यूज कर रहा है. हर सोशल एप्लीकेशन की अपनी कुछ खासियत है. Instagram का यूज ज्यादातर Image Sharing करने लिए किया जाता है. लाखो लोग इन सभी Activity को हर दिन कर रहे है. इंस्टाग्राम में सबसे पहले हर यूजर को अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. इस पोस्ट में हम इंस्टाग्राम की Login को Two Step Authentication की मदद से कैसे सुरक्षित करेंगे, इसके बारे में जानेंगे.
How to Enable Two Step Factor Authentication for Instagram Account.
- Advertisement -
स्टेप्स :
- सबसे पहले आप आपके मोबाईल में इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करे.
- Profile जाकर right side में जो Three Lines है, उसके ऊपर क्लिक करे.
- मोबाइल स्क्रीन को थोडासा नीचे स्क्रोल करने के बाद आपको Setting का Option मिलेंगे.
- Setting के अंदर आपको Security Option मिलेगा उसके उपर क्लिक करे.
- उसके बाद आपको Two Step Factor Authentication का मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे.
- आपको Two Step Factor Authentication को Enable करने के लिए दो पर्याय मिलेंगे. एक Text Message Via Mobile और दूसरा Third Party Authentication App के द्वारा. इन दोनों में से आपको एक पर्याय को Choose करना है.
अब आप जब भी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करने जाओगे तो सबसे पहले आपकी indentity (पहचान) Verify की जाएगी. और आपका अकाउंट सुरक्षित हो जायेगा.
जरूर पढ़े –