- Advertisement -

Use of Fuction Keys (F1 से F12 तक सभी Keys का काम)

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम हमारे Keyboard पे मौजूद Fuction Keys के बारे में जानकारी देनेवाले है. F1 से लेकर F12 तक सभी keys को Fuction key कहते है. हमारे Keyboard पे 12 Fuction Keys होती है. ( Do you know the use of fuction key on the keyboard? )

तो चलिए सभी Fuction Keys के बारे में Detail में जान लेते है.

fuction-keys-information-in-hindi

All about Fuction Keys in hindi

F1 >> Help

जब आप F1 को प्रेस करते हो तो आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर में Help window ओपन हो जाती है. आप Ms-Word, Ms-excel, Ms-Powerpoint, ब्राउज़र या अन्य सॉफ्टवेयर में भी F1 key से मदत ले सकते है.

- Advertisement -

F2 >> Rename

अगर आप किसी भी फाइल, फोल्डर, या Document का नाम बदलना चाहते हो तो, आप उस File, Folder या Document को Select करके F2 key को प्रेस करके उस फ़ाइल का नाम बदल (Rename) सकते हो.

F3 >> Searching

F3 का यूज Searching के लिए किया जाता है.

अगर आपको किसी भी browser के webpage पे कुछ भी शब्द (word) को सर्च करना हो तो आप F3 का यूज कर सकते हो.

F4 >>

ज्यादातर F4 Key का यूज हम Alt key के साथ करते है.

Alt और F4 key को एक साथ प्रेस करने से आप आपके कम्प्यूटर में ओपन Windows को बंद (Close) कर सकते है. साथ ही साथ कम्प्यूटर को शटडाउन (Shutdown) करने के लिए किया जाता है.

F5 >> Refresh, Reload, Slideshow

F5 Key का यूज हम Refresh, reload और Slideshow के लिए किया जाता है.

डेस्कटॉप स्क्रीन(Desktop Screen) को रिफ्रेश (refresh) करने के लिए F5 key का यूज किया जाता है.

ठीक उसी तरह ब्राउज़र के किसी भी Webpage (वेबपेज) को रीलोड (reload) करने के लिए F5 Key का यूज कर सकते हो. F5 प्रेस करके हम पहले से Loaded Webpage को फिरसे reload कर सकते है.

Powerpoint में F5 key को प्रेस करके Slideshow को स्टार्ट कर सकते है.

F6 >> Highlight Address Bar

किसी भी Browser में हमें कुछ भी सर्च करना हो तो आप F6 Key को प्रेस करके हम हमारे Browser के सर्च बॉक्स में jump कर सकते है.

F7 >> Check Spelling

F7 Key को यूज करके हम Ms-office के सभी सॉफ्टवेयर में बनाये हुए सभी डाक्यूमेंट्स फाइल्स के words और sentences की स्पेलिंग mistakes को Check करके उसमे बदलाव कर सकते है.

F8 >> Boot Menu

जब आप आपके कम्प्यूटर में नये windows को install कर रहे हो तो उस टाइम आपको Boot menu को ओपन करने के लिए F8 Key का यूज किया जाता है.

F9 >> Refreshes document in Microsoft word

F9 key का यूज ms-word में document को refresh करने के लिए किया जाता है.

F10 >> Open Menu Bar

F10 Key को यूज करके हम Ms-word में menu bar को Activate कर सकते है.

Shift और F10 key को एकसाथ press करने से ये दोनों Keys right click का काम भी करते है.

F11 >> Full Screen

इस Key का यूज किसी भी window को फुलस्क्रीन करने के लिए किया जाता है. अगर आप आपके डेस्कटॉप या लैपटॉप पे Youtube की कोई भी वीडियो देख रहे हो तो आपको उस वीडियो को fullscreen देखना हो तो आप F11 key को प्रेस करके स्क्रीन को फुलस्क्रीन कर सकते है.

F12 >> Save as

किसी भी फ़ाइल को आपको दूसरे Format में save करना हो तो, आप उस फाइल को F12 key को प्रेस करके आप आप जिस format में उस फ़ाइल को save कर सकते है.

उदा, ms-office में document file को pdf file में save करने के लिए आप F12 को प्रेस करके फाइल को सेव करने से पहले उस format को select करके save करे.

इसे भी पढ़े :

आशा है की, आपको सभी Fuction keys का यूज समज आया होगा।

Watch Now : Excel Mastery Course in Hindi by Learn More Pro

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -