Computer Cables : ऐसा एक भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं होगा जिसमे केबल्स (Cable) का यूज नहीं किया होगा. Cable का यूज कनेक्टिविटी के लिए किया जाता है. जिसमे से हम डाटा की लेन-देन या डिवाइस को चलने के लिए जो इलेक्ट्रिसिटी (power) चाहिए हो उसको इन्ही केबल्स द्वारा पहुंचाया जाता है.
कंप्यूटर में भी कई सारे Components या डिवाइस कनेक्शन के लिए अलग अलग प्रकार के केबल्स का यूज किया जाता है. कंप्यूटर में मदरबोर्ड, SMPS, मॉनिटर, माउस, स्पीकर आदि डिवाइसेस को पूरा कम्प्यूटर assemble करने के लिए केबल्स का यूज किया जाता है. (Computer Cables and Its Types know in hindi)
इस पोस्ट में हम कम्प्यूटर में यूज किये जानेवाले सभी केबल्स के बारे में जानकारी देनेवाले है.
अनुक्रम
Types of Computer Cables :
HDMI Cable :
HDMI का फुलफॉर्म High Defination Media Interface होता है. इस केबल्स की मदद से Video और Audio Signals को ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है. HDMI केबल्स में से भेजी हुई Video या Image के quality में कोई भी बदलाव नहीं होता. HDMI केबल्स से High Resolution सिग्नल्स ट्रांसमिट होते है. CPU याने सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को LCD स्क्रीन से या अन्य कोई स्क्रीन से कनेक्ट करने के लिए HDMI cable का यूज किया जाता है.
VGA Cable :
VGA (Video Graphics Ray) Cable का भी यूज Video signals को transmission के लिए किया जाता है. ज्यादातर कम्यूटर में मॉनिटर में सभी information को display करने के लिए VGA Cable का यूज किया जाता है. VGA केबल्स में 15 pins रहती है. इन सभी pins में से हर एक pin की अपनी खासियत होती है. VGA केबल मदरबोर्ड और मॉनिटर के बीच में कनेक्ट किया जाता है.
DVI Cable :
DVI (Digital Visual Interface) Cable का यूज LCD मॉनिटर को video card से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है. DVI Cable का सबसे ज्यादा यूज CRT monitors में याने Cathode Ray Tube monitor में किया जाता है. इस केबल में से analog और digital दोनों signals का transmission किया जाता है. DVI cable में से Analog pins और Digital pins अलग अलग रहते है.
Ethernet Cable :
Ethernet cable नेटवर्क केबल का ही एक प्रकार है. Ethernet Cable का यूज कंप्यूटर को LAN (Local Area Network) से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है. मदरबोर्ड में मौजूद Ethernet Port में ethernet cable को यूज किया जाता है. Ethernet Cable में 8 pins होती है. इन सभी pins का Color अलग अलग रहता है.
PS/2 Cable :
PS/2 Cable का यूज Keyboard और Mouse को Motherboard से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है. PS/2 Cable में 6 pins रहती है. PS/2 Cable का कनेक्टर का Round shape रहता है. अभी इस केबल की जगह USB Cables का यूज किया जाता है.
3.5mm Audio Cable :
3.5mm Audio Cable का यूज कम्प्यूटर में अलग अलग audio applications को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है. जैसे Earphones, Headphones और Speakers को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है. इस केबल को Sound Card से कनेक्ट किया जाता है. sound card मदरबोर्ड से कनेक्ट रहता है.
Sound Card पर 3 Port रहते है. जिसमे से एक Green Port का यूज Audio Out के लिए किया जाता है. जहा हेडफोन, एअरफोन या स्पीकर को कनेक्ट किया जाता है. और दूसरा Blue port का यूज Audio in के लिए किया जाता है. जहा हम DVD player, MP3 player को कनेक्ट किया जाता है. तीसरा Port का यूज माइक्रोफोन को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है. यह Port Pink कलर का रहता है.
USB Cable :
USB का फुलफॉर्म Universal Serial Bus है. USB Cable एक universal cable है, जिसको कम्प्यूटर्स में अलग अलग Connections को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है. यह केबल Short-Distance में digital data को transfer करने के लिए किया जाता है. कई डिवाइसों में USB cables को उस डिवाइस को चार्ज करने के लिए किया जाता है.
SATA Cable :
SATA का फुलफॉर्म Serial Advance Technology Attachment है. SATA Cable की मदद से Harddisk को Motherboard से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है. इस केबल को सबसे पहले 2001 में introduce किया गया था.
मुझे उम्मीद है आपको मेरी Computer Cables ki jankari पसंद आयी होगी। अगर आपके मन में Computer Cables ke bare me अभी भी कोई Doubts है तो आप हमें कमेंट करके उस Doubt को Clear कर सकते हो.
इसे भी पढ़े :
- Software Installation process in Computer or Laptop
- Windows 10 का नया वर्जन Windows 11 आ गया…
- Li-Fi क्या है ? What is Li-Fi in hindi, और Li-Fi कैसे काम करता है
- All information about Keyboard in hindi | कीबोर्ड के बारे में सभी जानकारी हिंदी में
- Google Account में 2 Step Authentication को कैसे Enable करें.
- अपने सोशल मिडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ‘६’ टिप्स