दोस्तो, आजकल हर कोई इंटरनेट का युज करता है. जिसमे इंटरनेट से Browsing, Emailing, Chatting, इंटरनेट से Movies देखना, अलग अलग वेबसाइट्स के उपर Sign in करते है. जिसने हम हमारी Private Information को शेअर करते है. किसी वेबसाइट के उपर हमारी Private Details को शेअर करना थोडा Risky रहता है. क्योकीं इस इंटरनेट के युग मे कुछ लुटेरे लोग भी है. जो लोगो कि निजी जानकारी का गलत फ़ायदा उठा रहे है. जो आपको उस जानकारी कि मदद से Blackmail भी कर सकते है. उन्हे हम Hackers भी कहते है. इस युग में इन सबसे बचने के लिए एकही उपाय है VPN.
आज हम इस पोस्ट में इसी VPN के बारे में जानकारी देनेवाले है. जिसमे…
- VPN क्या है? What is VPN?
- VPN का फायदा क्या है? Benefits of VPN?
- VPN काम कैसे करता है? Working of VPN?
VPN क्या है? [What is VPN in Hindi…]
VPN का फुलफॉर्म है, Virtual Private Network. जिसे हिंदी में आभासी निजी जाल भी कहते है. ये एक पब्लिक नेटवर्क(Public Network) में इंटरनेट (Internet) और Private WiFi Network के बीच में सुरक्षित कनेक्शन बनाता है.
इंटरनेट से ब्राउज़िंग समय VPN हमारे डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है. VPN हमारी पहचान (Indentity) को सुरक्षित (Secure) और Private रखता है.
VPN का फायदा क्या है? [ Benefits of VPN in Hindi… ]
VPN सबसे बड़ा फायदा यही है की हम इंटरनेट (Internet) के उपर जो भी काम करते है वो VPN की मदद से सुरक्षित जाता है.
कुछ वेबसाइट्स को किसी देश में Block किया जाता है. याने की उस देश में वह Specific वेबसाइट को हम Access नहीं कर सकते. पर VPN की मदद से हम उस वेबसाइट को भी कही से भी Access सकते है.
VPN काम कैसे करता है? [ Working of VPN in Hindi… ]
जब हम हमारे मोबाईल या कम्प्यूटर के नेटवर्क को Virtual Private Network के साथ कनेक्ट करते है. तब हमारा नेटवर्क एक Local Network जैसे काम करता है. और आप जब आप इंटरनेट (Internet) के उपर कुछ भी Browse कर रहे होते है, तब वो request सबसे पहले हम जिस कंपनी की VPN Service यूज करते है. उनके दूसरे देश के Server पे जाती है, और वहासे हमारे Request को आगे पास करके हमें Searching Result दिखाया जाता है.
इससे आप जो भी इंटरनेट के उपर Browse करते हो वो सिर्फ आप जिस कंपनी का VPN यूज करते हो उन्हें ही पता होता है.
ध्यान दे :
- किसी भी कम्पनी की VPN Service को आपके डिवाइस में शुरू करने से पहले उस कंपनी के Reviews को देखे.
- Trusted VPN Service को चुने.
जरूर पढ़े –