ऐसा एक भी स्मार्टफोन यूजर नहीं होगा की जिसने Wi-Fi का नाम नहीं सुना होगा. पर इनमें से 50% यूजर्स को Wi-Fi का फुलफॉर्म क्या है? ये सवाल पूछा तो उनके पास इस सवाल का जवाब नहीं होता. इसीलिए आज हम Wi-Fi के बारे में जाननेवाले है. इसमें…
- Wi-Fi क्या है ? [ What is WiFi in Hindi ]
- Wifi का फुलफॉर्म क्या है ? [ Fullform of WiFi ]
- WiFi कैसे काम करता है ? [ Working of WiFi]
पहले किसी Digital Information या Data को कही भी भेजना हो तो केबल का यूज किया जाता था. कही भी इंटरनेट का कनेक्शन लेना हो तो वहां पे केबल्स (वायर) की मदद से ही इंटरनेट का यूज किया जाता था.
अनुक्रम
WiFi क्या है.. [What is WiFi in Hindi]
Wi-Fi एक वायरलेस नेटवर्किंग प्रोटोकॉल (Wireless Networking Protocol) है, जिसे पूरी दुनिया में यूज किया जाता है. जिसकी मदद से हम इंटरनेट (internet) को कंप्यूटर, लॅपटॉप, स्मार्टफोन या ऐसा कोई भी डिवाइस जहां पे इंटरनेट का यूज किया जाता है, वहाँ पे वायर के बिना कनेक्ट हो सकते है.
WiFi का यूज लोकल एरिया नेटवर्किंग के लिए किया जाता है. WiFi को निश्चित किये हुए दुरी से ज्यादा अन्तर से access नहीं कर सकते इसीलिए WiFi को लोकल नेटवर्क के नाम जाना जाता है.
Wifi का फुलफॉर्म क्या है ? [ Fullform of WiFi ]
WiFi का फुलफॉर्म वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity) है.
WiFi कैसे काम करता है ? [ Working of WiFi]
दो डिवाइस बीच में वाय-फ़ाय (WiFi) किसी भी प्रकार के वायर के बिना कनेक्शन बना देता है. ये नेटवर्क बनाने के लिये WiFi डिवाइस रेडिओ फ्रीक्वेंसी (Radio Frequency) का इस्तेमाल करता है. इस वायरलेस नेटवर्क के साथ जुड़ने के लिए Access Point (AP) होना जरुरी होता है. और जिस एरिया में WiFi होता है उस एरिया को हॉटस्पॉट (Hotspot) कहा जाता है.
WiFi का नेटवर्क बनाने के लिए दो डिवाइस की जरुरत होती है. एक है- राउटर (Router), जिसके द्वारा रेडिओ तरंगो (Radio Waves) को राउटर की चारों और फैलाया जाता है. और दूसरा डिवाइस होता है, जिसके साथ हम वायरलेस नेटवर्क बनाना चाहते है.
राउटर द्वारा ट्रांसमिट किये गए सिग्नल को receive करने के लिए हर डिवाइस के अंदर एक module दिया जाता है. जिसके द्वारा हम उन दो डिवाइस के बीच में वायरलेस कनेक्शन किया जाता है.
जरूर पढ़े –