- Advertisement -

Everyone should know these things related to Aadhar | आधार के संबधित ये बातें हर किसी को पता होनी चाहिए

Everyone should know these things related to Aadhar | आधार के संबधित ये बातें हर किसी को पता होनी चाहिए.

आधार(Aadhar) कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के सभी नागरिकों के लीये निश्चित पहचान पत्र है. आधार कार्ड बच्चों से लेकर बूढ़ो तक सभी के लिए अनिवार्य पहचान पत्र है. आधार कार्ड पे १२ नबरों का एक Unique आयडी(Id) होता है. इस आयडी से हर नागरिक की इनफार्मेशन (information) कनेक्टेड होती है. इस आयडी से आदमी की भारत देश में किसी भी राज्य में पहचान होती है.

पर कई बार लोगों के आधार खो जाते है. या उनको पता नहीं होता की हमारा कौनसा मोबाईल नंबर या ईमेल आधार से लिंक है. Virtual ID को कैसे प्राप्त करे. इस पोस्ट में हम आधार से संबधित इन्ही सवालों के जवाब जाननेवाले है.

आधार के संबधित ये बातें हर किसी को पता होनी चाहिए

आधार(Aadhar) कैसे डाउनलोड करे.

अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-

- Advertisement -

◼ सबसे पहले आधार के ऑफिसियल(official) वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को विजिट करे.

◼ वेबसाइट को थोडासा निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको Get Aadhar में Download Aadhar का ऑप्शन मिलेगा. उसके ऊपर क्लिक करे.

आधार(e-Aadhar) कैसे डाउनलोड करे. How to download e-Aadhar.

◼ डाउनलोड आधार पे क्लिक करने के बाद एक स्क्रीन खुलेगी. वहा पे आपको आपका आधार नंबर सही से टाइप करना है.

◼ उसके निचे आपको I want a masked Aadhaar? इस सवाल पे टिक करने के लिए पूछा जायेगा. आपको इसे टिक नहीं करना. अगर आप इसे टिक करते हो तो जो आपका आधार डाउनलोड होनेवाला है. उसपे आपके आधार नंबर xxxx xxxx 1111 कुछ इस फॉर्मेट में दिखेगा. आपको सिर्फ आपके आधार के लास्ट के चार डिजिट दिखाई देंगे।

◼ कैप्चा वेरिफिकेशन कोड को कैप्चा बॉक्स में सही से टाइप करके सेंड OTP पे क्लिक करे.

◼ आधार कार्ड से आपका जो भी मोबाईल नंबर लिंक है, उसपर आपको otp आएगा. otp को टाइप करने के बाद निचे कुछ सर्वे के सवालो का आपको जवाब देना है.

◼ लास्ट में Validate and Download पे क्लिक करना है. आपका आधार डाउनलोड हो जायेगा.

आधार डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक- https://eaadhaar.uidai.gov.in/

आधार कार्ड से मोबाईल नंबर/ ईमेल कनेक्टेड है क्या ये कैसे पता करे.

आधार कार्ड में मोबाईल नंबर/ ईमेल कनेक्टेड है क्या ये पता करने के लिए निचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे –

◼ सबसे पहले आधार के ऑफिसियल(official) वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को विजिट करे.

◼ वेबसाइट को थोडासा निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको Aadhar Services में Verify Email/Mobile Number का ऑप्शन मिलेगा. उसके ऊपर क्लिक करे.

आधार से मोबाईल नंबर/ ईमेल कनेक्टेड है क्या ये कैसे पता करे. How to know mobile number and email is linked with Aadhar.

◼ Verify Email/Mobile Number क्लिक करते ही जो स्क्रीन खुलेगी. उसमे आपको आपका आधार नंबर और कॉन्टैक्ट डिटेल्स याने की मोबाईल नंबर और ईमेल को fill करना है.

◼ कैप्चा बॉक्स में कैप्चा को fill करके Send OTP पे क्लिक करे. अगर आपका मोबाईल या ईमेल आपके आधार से कनेक्टेड (Link) है तो आपको OTP आएगा.

मोबाईल और ईमेल आधार से कनेक्टेड है क्या? यह चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक- https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile

Note – मोबाईल नंबर और ईमेल आप आपके आधार से नजदीकी आधार सेंटर से लिंक कर सकते हो.

Virtual ID (VID) कैसे Generate करें.

Virtual ID (VID) कैसे Generate करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे-

◼ सबसे पहले आधार के ऑफिसियल(official) वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को विजिट करे.

◼ वेबसाइट को थोडासा निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको Aadhar Services में Virtual ID (VID) Generator का ऑप्शन मिलेगा. उसके ऊपर क्लिक करे.

How to Generate Virtual ID (VID). Virtual ID (VID) कैसे Generate करें.

◼ आपको आपका १२ डिजिट का आधार नंबर को fill करना है.

◼ कैप्चा बॉक्स में कैप्चा को fill करके Send OTP पे क्लिक करे. आपको आपके रजिस्टर मोबाईल पे आपको OTP आएगा.

◼ OTP को fill करने के बाद Generate VID पे क्लिक करे. आपको आपका Virtual ID आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पे SMS से भेजा जायेगा.

Virtual ID (VID) Generate करने के लिए डायरेक्ट लिंक- https://resident.uidai.gov.in/vid-generation

नजदीक के आधार सेंटर का Address कैसे पता करे.

आपके नजदीक के आधार सेंटर का Address पता करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे-

◼ सबसे पहले आधार के ऑफिसियल(official) वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को विजिट करे.

◼ वेबसाइट को थोडासा निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको Get Aadhar में Locate an Enrolment Center का ऑप्शन मिलेगा. उसके ऊपर क्लिक करे.

नजदीक के आधार सेंटर का Address कैसे पता करे. How to find the address of the nearest Aadhar center.

◼ स्क्रीन पे आपको State-wise और Postal Code से सेंटर खोजने का के ऑप्शन मिलेंगे।

◼ उसमे से आप Postal Code पे क्लिक करके आपका Pin Code (पोस्टल कोड) को Fill करके आपके नजदीक के आधार सेंटर के Address का पता कर सकते है.

आपके नजदीक के आधार सेंटर का Address पता करने के लिए डायरेक्ट लिंक- https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx

इसे भी पढ़े :

Watch Now : Best Platform to Learn Online Computer courses with certificate

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -