- Advertisement -

स्मार्टफोन की बैटरी का बैकअप बढ़ाने के लिये टिप्स…

इस डिजिटल दुनिया के युग में हर इन्सान के पास मोबाईल फोन है. छोटा हो या बढा स्मार्टफोन (Smartphone) का युज कर रहा है. मोबाईल (स्मार्टफोन) हर आदमी कि जरुरत बन चुका है. लोग इस स्मार्टफोन कि मदत से अलग अलग काम या अपने मनोरंजन के लिये भी करते है. इन सभी के लिये मोबाईल कि बॅटरी (Mobile Battery) अच्छी होनी चाहिये. इसीलिये हर किसी को लगता है कि अपने मोबाईल का बॅटरी बॅकअप (Battery Backup) अच्छा होना चाहिये. पर क्या आपको पता है ? कि हम हमारा स्मार्टफोन को चार्जिंग करते समय कुछ छोटी छोटी गलतीया [Mistakes Done By Every Smartphone User While Mobile Charging] कर देते है. जिससे हमारे स्मार्टफोन की बॅटरी का बॅकअप कम हो जाता है.

स्मार्टफोन का युज अच्छे तरह से किया गया तो उसकी बॅटरी बॅकअप (Battery Backup) को भी बढाया जा सकता है. इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि, हम हमारे स्मार्टफोन कि बॅटरी का बॅकअप कैसे बढा सकते है.

- Advertisement -

स्मार्टफोन के बैटरी का बैकअप बढ़ाने के टिप्स [ Tips to increase battery backup of Smartphone ]

1 . स्मार्टफोन को चार्ज करते समय उसका यूज न करे.

जब आप आपके स्मार्टफोन को चार्जिंग करते समय स्मार्टफोन के उपर कुछ भी काम करते हो. तब आपके मोबाईल में बैकग्राउंड में बहुत सारे ऑपरेशन्स (Ongoing Operations) होते है. जिसकी वजह से आपके स्मार्टफोन की बॅटरी की पॉवर बढ़ती है और साथ ही साथ बैकग्राउंड में होनेवाले ऑपरेशन्स की वजह से थोड़ी पॉवर कम हो जाती है. इसकी वजह से भी स्मार्टफोन की बॅटरी की Life कम हो जाती है.

2 . स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्ज होने के लिए किसी भी तरह के Fast Charging ऍप्लिकेशन का यूज न करे.

जब आप आपके स्मार्टफोन की बॅटरी बचाने लिए हो या स्मार्टफोन की चार्जिंग फ़ास्ट होने के लिए कोई भी थर्ड पार्टी (Third-Parties) Fast Charging App या Battery Saver का यूज करते हो तो ये ऍप्लिकेशन स्मार्टफोन चार्ज करते समय भी बैकग्राउंड में चालू रहते है. भले ही आप मोबाईल को स्लीप मोड़ पर रख कर चार्ज कर रहे हो, ये ऍप्लिकेशन अपने ऑपरेशन्स को शुरू ही रखते है.

3 . स्मार्टफोन की बैटरी 20% (२० प्रतिशत) से कम होने के बाद ही चार्ज करे.

हम जब किसी भी टाइप के बैटरी को जितनी ज्यादा बार चार्ज करेंगे वैसेही उस बैटरी की Life या बैकअप कम होते चलेगा. स्मार्टफोन की बैटरी का भी इसी तरह होता है. आप आपके मोबाईल की बैटरी थोड़ी सी कम होने के बाद तुरंत ही मोबाईल को चार्जिंग करते हो तो इसका असर आपके मोबाईल की बैटरी के उपर पडता है.

4 . स्मार्टफोन को चार्ज करते समय उसका Safety Cover निकालके रखे.

आप अपने स्मार्टफोन को Cover के साथ ही चार्जिंग के लिए लगाते हो तो कभी कभी चार्जर मोबाईल को सही से कनेक्ट नहीं होता, इससे मोबाईल की बैटरी डैमेज (Battery Damage) होने की भी संभाव्यता (Chances) होती है. कभी कभी तो मोबाईल का तापमान भी बढ़ जाता है.

5 . स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए ओरिजिनल Charger Adapter और केबल का यूज करे.

स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए Original चार्जर Adapter और cable का यूज कीजिये. इससे मोबाईल को जीतनी जरुरत है उतना ही पॉवर सप्लाय (Power Supply) मिलता है. और बैटरी सही से चार्जिंग होती है.

अगर आप उपर दिये हुए टिप्स को फॉलो करोगे तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी की स्थिति जरूर अच्छी रहेगी. आप ऐसेही फैक्ट्स को पढ़ना पसंद करते हो तो हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन करके रखे. ये बिलकुल ही फ्री है. अभी जॉइन करे.

इस पोस्ट में हमें क्या क्या सीखने मिला :

  • Tips to increase battery backup of Smartphone
  • Mobile Battery Life Tips in Hindi
  • Mobile Battery Safety Tips in Hindi
  • How to maintain Battery Backup of mobile in Hindi

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -